www.death_cloth.org इस वेबसाइट का असली नाम देअथ क्लॉक (Death Clock) है जिसका अर्थ होता है ! मरने का समय बताने वाली साईट
यह साईट किसी तरह की भविष्यवाणी नही करती है यह बस आपके जीने के तरीके के हिसाब से बताती है की आप कब तक जिंदा रह सकते है और आपकी मौत कब होगी
यह एक अच्छी और सेवा में मौजूद साईट है ! इसपर बहुत से और विकल्प दिए हुए है जिसके सहायता से हम अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को जीने का तरीका सुधार सकते है और एक अच्छी और लंबी जिंदगी जी सकते है
यह साईट ऐसा दावा करती है कि यह आपके मरने के दिन की सही जानकारी प्रदान करेगी पर ऐसा कुछ नहीं है
यह WHO (World Health Organisation) द्वारा निर्धारित जीने के सही तरीकों की जानकारी इकट्ठा करके मरने का दिन निकालती है इसलिए इससे परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए है
यह साईट आपके डेट ऑफ बर्थ, आपका वेट, आपकी हाइट ,आपका विचार इस समय कैसा है, आप शराब (Alcohol) का इस्तेमाल करते हैं या नहीं करते हैं, सिगरेट पीते हैं या नहीं पीते हैं इन्हीं सब जानकारी को इकट्ठा करके अपनी कैलकुलेशन करके आपको आपके मरने का दिन बताती है
यह वेबसाइट 2006 को शुरू हुई थी ! पर यह उस समय इतनी मशहूर नही थी और वैसे भी कोरोना महामारी आने से पहले किसी को मौत का इतना डर नही था !
जैसे जैसे महामारी बढ़ी वैसे ही इस साईट की लोकप्रियता भी बढ़ी पिछले 3 साल में इस साईट पे लाखों की संख्या में उपभोक्ता आते है
www.death_cloth.org से जाने अपने मरने की तारीख
यह साईट एक सिंपल सॉफ्टवेयर है, इसके मरने की तारीख निकालने के पीछे कुछ ALGORITHM लगा हुआ है
इसी कारण इससे जुड़े रिजल्ट को लेकर किसी भी तरह की निराशा रखने की आवश्यकता नहीं है इसको इंटरटेनमेंट के उद्देश्य से बनाया गया है
देअल्थ क्लॉक (The Death Clock) की ऑफिसियल साईट पर विजिट करने से हमें एक फॉर्म दिखाई देता है जिसे भर कर Submit करके हम देख सकते है की हमारे मरने की तारिख क्या है,
यह वेबसाइट अभीतक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की मरने की डेट बता चुकी है जिसमे से कितना सच है कितना झूट है इस बात का अभीतक कोई प्रमाण नहीं है
Death Clock का फॉर्म कैसे भरे
जैसे ही आप इस साईट पर जाते है आपको थोडा सा नीचे जाने पर ही ये फॉर्म दिख जायेगा इसको भर के Submit करने से आपको इनके द्वारा निर्धारित आपके मरने की तारीख बता दी जायेगी
आइये देखते है इनमें दिए गए विकल्पों को एक एक करके कैसे भरे
1) Date of Birth* (m/d/y)
इस विकल्प में आपको अपना जन्मतिथि एंटर करना है
- आपको इस विकल्प में सबसे पहले Box में अपने जन्म का महीना डालना है
- दुसरे Box में आपको आपके जन्म की तारिख डालनी है
- तीसरे Box में अपने अपने जन्म का साल डालना है
2) S@X
इस विकल्प में आपको अपना लिंग चुनना है, इस विकल्प पर Click करने से आपको नीचे तीन विकल्प दिखेंगे
- Male – पुरुष
- Female – महिला
Choose विकल्प आपको आपका लिंग निर्धारित करने के लिए दिया हुआ है ! आपको अपने लिंग के हिसाब से महिला (Female) या पुरुष (Male) के विकल्प का चुनाव करना है
3) Do You Smoke?
- यह विकल्प उन लोगों के लिए है जो धूम्रपान करते है, यदि आप भी धूम्रपान करते है तो इस विकल्प के नीचे दिए गए Yes के विकल्प के आगे दिए गए Box पर Click करिए
- यदि आप धूम्रपान नही करते है तो इस विकल्प को छोड़ दीजिए, क्योंकि इसमें No (नहीं) का विकल्प नही है
4) BMI*
BMI = Body Mass Index = बॉडी मास इंडेक्स
इस साइट पर हमें एक शब्द देखने को मिलता है जिसे बी. एम. आई नंबर कहते हैं, यह नंबर बताता है की आपके हाइट के हिसाब से आपकी बॉडी का वजन सही है या नहीं है
इसी कारण इसको इस बी.एम.आई नंबर को प्राप्त करने के लिए हमें अपनी हाइट और अपने शरीर का भार पता होना चाहिए
और यह बहुत जरूरी है कि हमारी हाइट और वजन में एक बैलेंस बना रहे
क्योंकि यदि आपका वजन बहुत ज्यादा है और आपकी हाइट कम है तो यह भी समस्या की बात है और यदि आपकी हाइट ज्यादा है और वजन बहुत कम आती है तो यह भी समस्या की बात है
Death Clock साईट में BMI कैसे निकाले
इस साईट में थोडा नीचे जाने पे आपको BMI कैलकुलेट करने का बॉक्स दिखेगा !
जिसमे आप अपनी हाइट (उंचाई ) और अपना शरीर का भार (weight) डाल कर Calculate पर Click करके अपना बी .एम् .आई जान सकते है
STEP 1 : अपने भार (Weight) को किलो में या पाउंड्स में भरे
STEP 2 : अपनी उंचाई (Height) को सेंटीमीटर में या इंच में डाले
STEP 3 : Calculate के विकल्प पर Click करिये
आपका बी एम् आई आपको पता चल जायेगा इस बी एम् आई को ऊपर दिए फॉर्म की बी .एम् .आई में भर दे,
हाइट और वेट दोनों ही 5 के अंतर में दिया हुआ है यानी यदि आपका वजन 42 है तो यह विकल्प मौजूद नही है आपको 40 या 45 में से एक चुनना होगा
ऐसा ही हाइट के साथ भी है आपको अपने हाइट के सबसे पास वाली संख्या चुननी है
BMI पता करने के बहुत से ऑनलाइन कैलकुलेटर भी मौजूद है जिससे आप सीधे-सीधे आपका बीएमआई नंबर हाइट और वजन डाल कर पता कर सकते है
BMI का फार्मूला
BMI एक फोर्मुले से मिलके बना है जिसमे हाइट, वेट शामिल है
आपका बीएमआई नंबर 18 से कम है तो आप यह समझ सकते हैं कि आपका वजन आप की ऊंचाई के हिसाब से बहुत कम है
यदि आपका बीएमआई नंबर 18 से ज्यादा है और 24 तक है तो यह सामान्य और आदर्श नंबर है इसका मतलब होता है आपका हाइट और वजन दोनों ही संतुलन में है
पर यदि आपका बीएमआई नंबर 24 से ज्यादा है तो इसका अर्थ है कि आपका वजन ज्यादा है, आपको अपना वजन कम करने की आवश्यकता है
क्योंकि बुजुर्ग, गर्भवती महिला और बच्चों का सही बीएमआई नंबर बता पाना संभव नही है क्योंकि उनका हाइट और उनका वजन समय के साथ तेजी से बदलता है
5) Outlook
इस वेबसाइट का अगला विकल्प आउटलुक का है जिसका अर्थ होता है ! आपके इस समय के विचार कैसे है पॉजिटिव है या नेगेटिव है
Outlook = दृष्टिकोण
इस Outlook के विकल्प पर Click करते ही आपको 4 विकल्प दिखेंगे जिनके मतलब इस प्रकार है
Optimistic | आशावादी |
Neutral | सामान्य |
Pessimistic | निराशावादी |
Suicidal | आत्मघातक |
जिस समय आप यह परीक्षण कर रहे है उस समय आपके विचार धारा कैसी है इसके बारे में आपको इन विकल्पों में से एक विकल्प चुनके बताना है
यदि आपको लगता है की न आप ज्यादा खुश है और न ही ज्यादा दुखी है तो आप न्यूट्रल यानी सामान्य के विकल्प का चयन कर सकते है
6) Alcohol Consumption
Alcohol Consumption = शराब की खपत
शराब हमारी जीवन शैली को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करता है ! इसलिए यदि आप यह जानना चाहते है की आपकी उम्र कितनी लंबी है तो इसके लिए आपको आपके शराब की खपत की जानकारी देनी होगी
इसमें कुल 6 विकल्प दिए हुए है जिसकी सहायता से हम कितनी मात्रा में शराब का सेवन करते है उसके बारे में जानकारी दे सकते है
Never | कभी नही |
Once a Month | महीने में एक बार |
2-4 Times Per Month | 2-4 बार प्रति माह |
2 Times A Week | हफ्ते में दो बार |
Daily | रोजाना |
I’m Constantly Blotto | दिन में कई बार शराब के नशे में चूर |
यदि आप शराब का सेवन नही करते है तो Never के विकल्प को चुनिए, महीने में कभी कबार शराब पीते है तो Once a Month के विकल्प को चुनिए
महीने में 5 से ज्यादा बार शराब पीते है तो 2-4 Times Per Month पर Click करिये !
यदि आप रोजाना शराब पीते है तो आप Daily के विकल्प पर जा सकते है, यदि आपको शराब की लत है और बिना शराब के आप कुछ घंटे भी नही रह पाते तो आप आखरी विकल्प I’m Constantly Blotto पर जाइये
7) Country*
यह साईट बाहर के देश की है इसलिए इसमें बहुत से देश मौजूद है, आपको India का विकल्प चुनना है
सब भरने के बाद Submit पर Click कर दीजिए, जिसके बाद कुछ ही Second में आपके सामने इस साईट द्वारा निर्धारित आपके मरने की तारिख और दिन आपके सामने आ जाएगा
Death Clock का परिणाम
ऊपर हमने आपको बताया की The Death Clock की साईट पर जाके आप कैसे फॉर्म भर के अपने मरने की तरीख देख सकते है
यह आपके जीने के तरीके और आपका लिंग और जन्म तारिख का इस्तेमाल करके आपके मरने की तारिख निकालती है
सारा डाटा भर के Submit करने के बाद आपके सामने नीचे दिया पेज खुलेगा !
यहाँ पर हम ने अपना डाटा डाला है जिसके कारण नीचे मेरे मरने की डेट दिखा रही है, आपके डाटा के हिसाब से आपकी डेट होगी
- सबसे ऊपर यह टेस्ट देने वाले की असली उम्र बताई हुई है, यह Age Calculator के सॉफ्टवेर या साईट के द्वारा भी पता चल सकता है
Age Calculator : यह एक ऐसे ALOGOITHM पर बना होता है जिससे आप अपनी जन्म तिथि, जन्म का महीना और अपना साल डाल कर अपनी सटीक उम्र पता कर सकते है | आप जब चाहे तब इस Age Calculator की साईट पर जाके अपनी उम्र देख सकते है
- दुसरे नंबर पर आप इस साईट की कैलकुलेशन के हिसाब से कब मरेंगे इसकी तारिख दी हुई है
- उससे नीचे आप कुल कितनी उम्र तक जीयेंगे दिया हुआ है
आपको Buy Me a Coffee का आइकॉन दिख रहा होगा यह आइकॉन इस साईट को डोनेशन देने के लिए है
यदि आप इस विकल्प पर जाते है तो इस साईट को ऑनलाइन माध्यम से डोनेशन दे सकते है
Support Me का विकल्प भी डोनेशन के लिए ही होता है यह पेज आपको सीधा पेमेंट के पेज पर Redirect कर देगा
Death Clock के आख़री 5 विकल्प किस लिए है
चाहे आप फोन से इस साईट पर जाए या लैपटॉप से इस साईट पर जाए आपको यह 5 विकल्प दिखेंगे ही दिखेंगे, इन 5 विकल्पों का भी अपना अपना इस्तेमाल है, आइये जानते है हम इन विकल्पों को कैसे इस्तेमाल कर सकते है
Death Clock का विकल्प
इस विकल्प पर जाने से आप सीधा death_clock.org साईट पर पहुच जायेंगे और आपके सामने फिर से वही फॉर्म खुलेगा जिसको भरने का तरीका हमने ऊपर दिखाया है
यह विकल्प बस इसलिए दिया हुआ है ताकि यूजर आराम से इसी साईट पर Redirect हो जाए
और आपका पिछला डाला हुआ सारा डाटा हट जायेगा जिसके सहायता से आप एक ही बार में ज्यादा लोगों की जानकारी डाल कर उनके मरने की तारीख निकाल सकते है
यह एक बहुत अच्छा विकल्प है वापस से नया फॉर्म तक पहुचने का और एक ही बार में जितने चाहे उतने लोगों का डाटा निकालने का अच्छा तरीका है
Your Letters का विकल्प
यह एक Comment के जैसा है, इसपे जाके आप अपने विचार या आसान भाषा में कहे तो अपना लैटर इस साईट को लिख सकते है
और इस साईट के एडमिन आपके Comment को इस साईट पर Letters में पब्लिश कर देंगे जिससे आप आराम से अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकते है
यह साईट एंटरटेनमेंट के लिए है इसलिए इस्पे नेगेटिव या पॉजिटिव Comment डालने की कोई चिंता नही है आप अपने हिसाब से जैसा चाहे वैसा Comment लिख सकते है
आप इस साईट से जुड़े अपने नेगेटिव विचार भी डाल सकते है क्योंकि इस विकल्प में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है की यह लोग आपके नेगेटिव प्लस पॉजिटिव दोनों Comment डाल सकते है और उनका यह साईट को बनाने का उद्देश्य सिर्फ एंटरटेनमेंट है
आप नीचे देख पारहे होंगे की लोगों के लिखे Comment दिख रहे होंगे और लोगों ने इसको Like भी किया है यह अपने विचार डाल कर लोगों की उस विचार के ऊपर राय जानने का सबसे अच्छा तरीका होता है
इस विकल्प में कोई बंधिश नही हिया यही इसका सबसे अच्छा पॉइंट है
Stats का विकल्प
यह इस पूरी साईट का सबसे कमाल का विकल्प है, क्या आपने भी दिमाग में यह सवाल आता होगा की कितने लोगों ने यहाँ पर अपना डाटा भरा है और सबसे ज्यादा लड़कों ने फॉर्म भरा या लडकियों ने फॉर्म भरा आदि सवाल आते होंगे
इस साईट ने लोगों द्वारा डाला गया सारा डाटा स्टेटिस्टिक्स (Statistics) के रूप में डाला है
स्टेटिस्टिक्स (Statistics) क्या होता है
इसको हिंदी में सांख्यिकी कहा जाता है और आपको आसान शब्दों में बताये तो इसका अर्थ होता है जानकारी या डाटा को ग्राफ के रूप में प्रदर्शित करना
इसके बहुत से प्रकार है जिसे निचे दिए जानकारी के माध्यम से आप पढ़ सकते है
मृत्यु योग कैलकुलेटर की इस वेबसाइट में अपने यूजर द्वारा डाला गया डाटा सांख्यिकी के रूप में दिया है
जिसके कारण यूजर आराम से और लोगों की उम्र लिंग और भी जानकारियों का पता लगते है यह बहुत ही रोचक तथ्य है
इस विकल्प पर जाते ही एक पेज खुलेगा जिसके थोडा नीचे जाते ही यूजर द्वारा दिया हुआ डाटा है, अच्छी बात यह है की किसी भी यूजर का नाम नही दिया हुआ है जिसके कारण किसी भी यूजर के डाटा को किसी प्रकार का खतरा नही होता है
ऊपर दिए गए फोटो में जैसे डाटा दिया हुआ है वैसा ही ग्राफ में आपको सारे यूजर के डाटा का Stats मिल जायेगा
महिलाओं तथा पुरुषों के इस्तेमाल करने की संख्या
इस वेबसाइट को पुरुषों द्वारा इस्तेमाल करने की संख्या | 67.8 % |
इस वेबसाइट को महिलाओं द्वारा इस्तेमाल करने की संख्या | 32.2 % |
धूम्रपान और धूम्रपान न करने वाले लोगों की संख्या
वेबसाइट के हिसाब से धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या | 20.3 % |
वेबसाइट के हिसाब से धूम्रपान न करने वाले लोगों की संख्या | 79.7 % |
नीचे और भी तरह की जानकारियाँ दी हुई है जिन्हें आप ग्राफ के हिसाब से आराम से समझ सकते है
death_clock.org साईट को इस्तेमाल करने वाले देश
यह साईट सबसे ज्यादा नीचे दिए गए मुख्य देशों में इस्तेमाल होती है
USA (अमेरीका) | 39.50 % |
UK (यूके) | 8.10 % |
India (भारत) | 17.40 % |
Canada (कनाडा) | 2.27 % |
Thailand (थाईलैंड) | 0.28 % |
Brazil (ब्राज़िल) | 0.70 % |
Italy (इटली) | 1.57 % |
France (फ्रांस) | 0.43 % |
Iraq (इराक) | 0.42 % |
South Africa (दक्षिण अफ्रीका) | 0.45 % |
मृत्यु योग कैलकुलेटर वेबसाइट सच है या झूट
यह एक सच्ची वेबसाइट है इसपे रोजाना हज़ारों लाखों पर लोग विजिट करते है,
यह पिछले 3 साल में बहुत ही लोकप्रिय हुई है, यह वेबसाइट वैसे तो दावा करती है की यह मरने की सटीक तारीख बता सकती है पर ऐसा कुछ नही है इसे मनोरंजन के लिए बनाया गया है
इसपे मौजूद डाटा सच्चा है और यह अपने हिसाब से अच्छी जीवन शैली के बारे में बताती है, इससे घबराने वाली या इस बात को लेके चिंचित होने की आवशयकता नही है
और हमारे हिसाब से इस साईट के द्वारा निर्धारित डेट पर मरना लगभग नामुमकिन है,
मौत के बारे में जान पाना नामुमकिन और यह साईट बस एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से काम करती है, यह एक अच्छी वेबसाइट है और इसके द्वारा निर्धारित मरने की तारिख से आप ये भी जान पाएंगे की आप कब तक जी सकते है
और यदि इस साईट के हिसाब से आप ज्यादा दिन तक जीते है तो इसका अर्थ है आपकी जीवन शैली अच्छी है और आप कम बिमारियों से घ्रस्थ है
वही दूसरी तरह जिनकी उम्र इस साईट के हिसाब से ज्यादा अच्छी नही है उसका बस यही मतलब है की वह लोग एक अच्छी जीवन शैली नही जी रहे है
क्या www death_cloth org वेबसाइट असली है
हां यह एकदम असली वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर आप https://www.death-clock.org/ इस लिंक की सहायता से जा सकते है , यह वेबसाइट एक अच्छे जीवन जीने के लिए प्रेरणा देती है
यह वेबसाइट आपके जीवन शैली और विचार के हिसाब से आपकी उम्र बताती है, हम आपको साफ़ साफ़ बता देना चाहते है की इस वेबसाइट द्वारा सही मरने की तारिख देने की कोई गैरंटी नही है
यह मनोरंजन के लिए है, इसका वास्तविक मरने की तारिख से कोई लेना देना नही है, आप इससे प्रेरित होकर बस अपनी जीवन शैली में सुधार ला सकते है जिससे आपकी उम्र में वृद्धि होगी
FAQ :
सवाल : Death Date Calculator App कैसे डाउनलोड करे
यह एक साईट है इसका एप वर्शन मौजूद नही है इसलिए आप इसका उपयोग इंटरनेट के द्वारा गूगल या क्रोम पर जाके कर सकते है
यह वेबसाइट फोन में भी अच्छे से चलती है और इसका फोन में इस्तेमाल करने का वर्शन अच्छा है आपको किसी दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा
सवाल : डेथ _क्लॉक वेबसाइट का विवरण?
यह ऐसी वेबसाइट है जो दावा करती है की वह किसी के भी मरने की तारिख बता सकती है पर ऐसा कुछ नही है, यह बस आपकी जीवन शैली के हिसाब से बताती है की आप ज्यादा से ज्यादा लगभग कितने साल जी सकते है
और अपनी साईट को अच्छा बनाने के लिए इन्होने सटीक डेट बताने का अलोगोरिथ्म लगाया है जिसके कारण यूजर इससे बहुत प्रभावित होते है
पर हम सब जानते है की किसी के भी मौत की असली डेट जान पाना हमारे बस में नही है इसलिए इसको मनोरंजन ही समझे और किसी प्रकार का मानसिक तनाव न ले
सवाल : किसी की मौत की तारीख जांच कैसे करें?
पहली चीज़ तो यह है की आप मनोरंजन के नज़रिए से ही अगर इस सवाल को ले रहे है तो ठीक है क्योंकी इस सवाल को लेके चिंता करने की कोई ज़रुरत नही है यह हम सब इंसानों के बस में नही है
आप https://www.death-clock.org/ लिंक पर जाके अपनी जन्म तिथि, अपना लिंग, शराब और धूम्रपान करते है या नही डाल कर, अपन BMI नंबर और अपने विचार डाल कर आराम से अपने मरने की या किसी के भी मरने की सटीक तिथि जान सकते है
सवाल : डेथ _क्लॉक वेबसाइट की लिंक कौनसी है
https://www.death-clock.org/ यह इस वेबसाइट का ऑफिसियल लिंक है, आप इस लिंक पर Click करके भी सीधे इसकी असली वेबसाइट पर जा सकते है
Conclusion
आज के लेख में हम ने www.death_cloth.org वेबसाइट के बारे में जाना और समझा इंटरनेट पर www.death_clock.org नाम की ऐसी भी वेबसाइट है जो उपभोक्ता को उनके मरने का समय बताती है !
इस वेबसाइट को हिंदी में मृत्यु योग कैलकुलेटर भी कहते है ! जिसका इस्तिमाल मनोरंजन के लिए भी किया जाता है ” इस वेबसाइट पर प्राप्त होने वाली जानकारी को मात्र मनोरंजन तक सिमित रखे ! क्यों की यह दिखाई जानकारी सच होने का कोई प्रमाण नहीं है
हमे आशा है की आप को death clock से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त हूई होगी !
यदि अभी भी इस विषय संबंधित कोई समस्या आप के मन में है तब आप निचे कमेंट में पूछ सकते है जिसका जवाब देने का हम पूरी कोशिश करेंगे ! इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद