दुनिया में बहुत सारें रहस्य छुपे हुये है, उसी में से एक नौ अंको की संख्या 241543903 भी है
जिसे इंटरनेट पर सर्च करने पर बहुत सारें लोग फ्रिज (रेफ्रीजेरेटर) के अंदर अपना सिर को डालते फोटो लेते हुये नज़र आते है। अब इसके पीछे क्या-क्या तर्क दी जाती है वह भी काफी रोमांचक है।
ऐसा कहा जाता कि इस अंक की शुरुआत वर्ष 2009 में ही हो गई थी, लेकिन इतने साल हो जाने के बाद भी यह अंक आज भी लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है और बार-बार ट्रेंडिंग में आते रहता है। इस अंक को Head in Freezers के नाम से भी जाना जाता है।
अब आप इस इंटरनेट कीवर्ड जिसे आप HASH भी कह सकते है। जिसका इस्तेमाल लोग उस समय करते है जब वह खुद को इंटरनेट पर वायरल करवाना चाहते है।
जिसमें वह अपना सिर फ्रीज़ के अंदर ऊपरी सतह पर रखकर सेल्फी लेते है और उस फोटो को सोशल मीडिया साइट्स पर 241543903 लिखकर पोस्ट करते है।
आप भी अगर इस अनोखी संख्या के पीछे छुपे कहानी को जानना चाहते है, तब आपको या आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा, जिसमें आप Heads In Freezers के पीछे क्या तर्क है और 241543903 के पीछे की कहानी क्या है? के बारें में जान सकते है
241543903 के पीछे की कहानी क्या है
नंबर 241543903 को Head in Freezers में प्रमुख रूप में भी जाना जाता है। यह एक फोटो मीम से जुड़ा नंबर है जहां लोग फ्रीजर के अंदर सिर के साथ तस्वीरें लेते हैं और उन्हें ऑनलाइन साझा करते हैं।
संख्या भले ही बेतरतीब ढंग से इस्तेमाल की गई थी, लेकिन यह अपने इसके पीछे की लॉजिक के कारण सर्च इंजन मेन ट्रेंडिंग का कारण बनती है और इस नंबर से जुड़ी हर चीज सर्च इंजन में सूचीबद्ध होती है।
इस तथ्य के अलावा इसकी प्रसिद्धि का प्रमुख कारण है कि यह आपको एक मूर्खतापूर्ण कार्य करने और लोगों को दिखाने के लिए कहता है।
यह जांचने के लिए कि आप इस नंबर को Google में डाल सकते हैं और इस नंबर का परिणाम देख सकते है
Story Behind Head Inside The Freezer
जब आप गूगल जैसी सर्च इंजन पर इस कीवर्ड को डालकर सर्च करेंगे, तब आप बहुत सारें मज़ाकिया फोटो को पाएंगे।
जिस पर बहुत सारें मीम भी बनी हुई है। एक बार जब आप इंटरनेट ब्राउज़ करते हैं, तो आपको फ्रीज़र के अंदर सिर रखें हुए लोगों की यादृच्छिक तस्वीरें मिलेंगी।
जिसे लोग सोशल साइट्स फेसबूक, ट्विट और इंस्टाग्राम पर #241543903 के साथ पोस्ट करते है, जिससे ऐसी फोटो काफी लोगों तक पहुँच जाती है।
12 साल से अधिक पुराने हैशटैग का इस्तेमाल आज भी जोरो से किया जा रहा है।
इस शब्द के पीछे देखा जाये तो कोई खास मकसद छिपा हुआ नही है, लेकिन यह सबसे अनोखा तरीका है, क्योंकि मज़ाकिया तरीके से लोग ऐसी फोटो लेकर इंटरनेट पर Upload करते है। जो आगे चलकर वायरल भी हो जाती है।
241543903 के पीछे क्या तर्क है
इसके पीछे का तर्क बताई जाती है कि एक अमेरिकन जिसका नाम डेविड हॉर्विट्ज़ है ” जिन्होने 06 अप्रैल 2009 में रैंडमली एक ऐसा फोटो क्लिक किए
जिसमें वह अपने दोस्त का सिर फ्रीज़ के अंदर रखने को बोले और उस समय के प्रसिद्ध सोशल साइट tumblr पर अपने द्वारा बनाई गई पेज पर यह फोटो डालें,
साथ ही उसके कैप्शन में कोई शब्द नही देकर ऐसे ही कोई-सा भी अंक टाइप करते गए और उसे पोस्ट कर दिये। जिससे लोगों का उनका अंदाज काफी पसंद आया।
साथ ही उन्होने अपने पेज Followers को भी इस तरह के फोटो को Click करने को बोला और ऊपर में बताई गई 9 अंकों की नंबर को कैप्शन के रूप में इस्तेमाल करने को बोले।
जिससे जो लोग उनको पसंद करते थे वह बिल्कुल डेविड हॉर्विट्ज़ के जैसे ही तस्वीर लेकर के उसके टाइटल में उस नंबर को हैशटैग के साथ पोस्ट कर दिये।
फिर क्या था सब लोगो ने अपनी अपनी फोटो अपलोड की और इस 241543903 को # टैग में डाल दिया । धीरे धीरे ये नंबर टैग ट्रेंड में आ गया और वायरल हो गया ।
वैसे इन्होने ये काम सिर्फ मनोरंजन के लिए किया था लेकिन लोगो को ये बहुत पसंद आया और आगे चलकर ऐसी फोटो के साथ बहुत सारें मीम बनना शुरू हो गया और आजतक लोग इस पर मीम बनाकर पोस्ट करते रहते है।
241543903 नंबर का रहस्य क्या है
वैसे तो कहा जाता है इस नंबर को रैंडमली टाइप किया गया था, लेकिन इसकी वास्तविका यह है कि इस नौ अंकों वाली नंबर को तीन चीजों से मिलकर बनाया गया था।
1) डेविड हॉर्विट्ज़ के रेफ्रीजेरेटर का सिरियल नंबर |
2) एडमैम के एक बैग पर बारकोड नंबर |
3) सोबा नूडल्स के एक पैकेट की संख्या |
मिलाकर यह रहस्यमई नंबर बनाया गया था !
ये मीम ब्राज़ील में सोशल नेटवर्क की साईट Orkut पर बहुत पसंद किया गया। इस नंबर 241543903 का यह सबसे पहला ऐसा मौका था जब IRL याने “In Real Life” के द्वारा इंटरनेट मीम को वायरल किया गया था।
इस ट्रेंडिंग को जन्म देने वाले डेविड हॉर्विट्ज़ का जन्म 1982 में लॉस एंजिल्स में एक मध्यवर्ग परिवार में हुआ था। जो आगे चलकर एक अमेरिकी कलाकार बनें, जिनको कला पुस्तक, फोटोग्राफी, प्रदर्शन कला इत्यादि को करने का शौक था।
यह वर्चुअल क्षेत्र में अपने काम के लिए जाना जाते है। डेविड रिट्ज ने बायर्ड कॉलेज से स्नातक किया है। डेविड होर्विट्ज़ इस नंबर के प्रसारक हैं। उन्होंने 2009 में ” हेड-इन-फ्रीज़र” का संचार अभियान शुरू किया था।
इन्होने इस नंबर को वायरल करने के लिए 2009 में एक अभियान की शुरुआत की, जिसमें उन्होने अपने दर्शकों और फॉलोर्स की मदद मांगी और ऐसी फोटो खिचकर इंटरनेट पर 241543903 पर टाइटल कैप्शन डालकर पोस्ट करने को बोला।
फिर क्या था लोगों को मज़ाकिया के तौर पर यह तरीका बहुत पसंद आया।
ऐसा फोटो लेकर लोग इसलिए भी पोस्ट किए जा रहें थे कि इसकी मदद से वह गूगल जैसी सर्च इंजन में इस कीवर्ड को डालकर अपना फोटो देख सकते थे।
जब डेविड हॉर्विट्ज़ का इंटरव्यू लिया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह विचार तब आया जब उन्होंने माइलिन को अपने सिर को फ्रीजर में रखने का सुझाव दिया,
क्योंकि उसे सिरदर्द हो रहा था। शायद ही उन्हें पता था कि इस फोटो को ऑनलाइन पोस्ट करने से यह मीम बन जाएगा। अब आगे चलकर यह इंटरनेट का एक ट्रेंडिंग हैशटैग बन गई। जो आज तक ट्रेंड करती रहती है।
What is the logic behind Head Inside The Freezer
हेड-इन-ए-फ़्रीज़र फोटो मेमे की शुरुआत अप्रैल 2009 में डेविड होर्विट्ज़ द्वारा की गई थी, जो न्यूयॉर्क के एक कलाकार थे, जिनको फोटोग्राफी करने का बहुत दिलचस्पी थी और वह अपने नए-नए अंदाज में फोटोशूट करके टंबलर सोश्ल साइट पर डाला करते थे।
एक दिन उनके दोस्त माइलीन को सिर में बहुत जोड़ो से दर्द हो रही थी और पास में कोई दवाई भी नही थी।
इसी पर उन्होने सुझाव देते हुये कहा कि अपना सिर को कुछ समय के लिए फ्रीज़ में रखों, जिससे ठंढक का अहसाह होगा और सिर का दर्द कम होगी।
उनके दोस्त माइलीन को भी यह सुझाव पसंद आया और वह ऐसा ही की। उसी वक्त डेविड ने अपने कैमरा से उसका फोटो क्लिक कर इंटरनेट पर इस नंबर 241543903 का बिना कोई शब्द का इस्तेमाल किए उसका टाइटल देकर पोस्ट कर दिये।
जिससे लोगों को यह मज़ाकिया फोटोशूट काफी पसंद आया और वह फोटो हर जगह वायरल होने लगी।
इस तरह के फोटो पोज को और इस नंबर को अधिक वायरल करने के लिए उन्होने अपने दर्शकों को ठीक इसी तरह से पोस्ट करने को बोला और देखते ही देखते इस तरह की फोटो हजारों की संख्या में इंटरनेट पर आ गई।
देखते ही देखते इसे सर्च इंजन में सर्च करने पर इससे संबन्धित बहुत सारें परिणाम आने लगे।
जो हुआ वो SEO Meta tag की वजह से हुआ क्योंकि जब भी कोई इमेज Google के सर्च में आती है तो वह SEO मेटा टैग की वजह से ही आती है।
इतने लोगों ने इस नंबर 241543903 को इस सोशल मीडिया में टैग किया, जिसके कारण इसे मेटा टैग और सोशल सिग्नल के कारण इस नंबर को रैंक मिला।
डेविड होर्विट्ज़ द्वारा, ऐसी फोटो के अंदर के लोगों को संख्या 241543903 लिखने के लिए कहा गया था, जो इस फोटो को इस संख्या के साथ गूगल के टॉप रैंक में लाती है
FAQ :
सवाल : गूगल पर ये नंबर 241543903 सर्च करने पर क्या दिखाई देता है
जभी आप Google पर यह नंबर सर्च करते है तब फ्रीज़र में सर घुसाए लोगों की तस्वीर दिखाई देती है
सवाल : 241543903 यह सीक्रेट नंबर कहाँ से आया
डेविड हॉर्विट्ज़ है ” जिन्होने 06 अप्रैल 2009 में रैंडमली एक दोस्त का फोटो क्लिक कर के सोशल मीडिया पर इस नंबर के हैश टैग के साथ अपलोड कर दिया था और 2009 से यह फोटो और हैशटैग इंटरनेट पर आज भी उपलब्ध है
Conclusion
आज के लेख में हम ने 241543903 क्या है और Head Inside The Freezer की पूरी कहानी विस्तार में जाना और आशा करते है की आप को इस सीक्रेट नंबर की सटीक कहानी इस लेख के माध्यम से पता चली होगी !
इंटरनेट पर ऐसे अजीब नंबर हमेशा वायरल होते रहते है ! लेकिन इन नंबर के पीछे की रोचक कहानी काफी रहस्यमय होती है जिसके बारे में विस्तार में जानकारी किसी भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होती है !
हम हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से उन सभी नंबर की जानकारी और उसके पीछे की कहानी एक एक कर के इस वेबसाइट पर साझा करने की कोशिश करेंगे !
यदि आप को इस तरह की रोचक जानकारी में रूचि है तो आप को इस वेबसाइट को अभी फॉलो करना चाहिए जो बिलकुल फ्री है
आज का लेख आप को कैसे लगा यह हमे निचे कमेंट में बताये और आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया …
What’s up, constantly i used to check weblog posts here in the early hours in the dawn, for the
reason that i love to find out more and more.