एंड्राइड फोन रिसेट कैसे करें संबंधित कही सारे सवाल हमे पूछे जाते है क्यों की अभी भी इंटरनेट पर फोन को रिसेट करने की सही प्रक्रिया और जानकारी उपलब्ध नहीं है
इसीसलिए आज हम Phone Ko Reset Kaise Kare जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आप को पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे
मोबाइल को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है और उसके बाद अलग अलग तरह के सॉफ्टवेयर के मदत से हम इन मोबाइल को अपने अनुसार इस्तिमाल करते है
लेकिन परेशानी तब होती है जब मोबाइल में सॉफ्टवेयर संबंधित कोई परेशानी आती है और हम समझ नहीं पाते है की असल में मोबाइल में प्रॉब्लम क्या है
और ऐसे में कही सारे उपभोक्ता डर कर उस मोबाइल को किसी मोबाइल रिपेयरिंग के दुकान लेकर जाते है और वहा इंजिनीअर Phone Reset के नाम पर आप आप से अच्छा खासा शुल्क वसूल करता है
फोन को रिसेट कैसे करें | Phone Ko Reset Kaise Kare
सब से पहले हम यह समझते है की फोन को कब रिसेट करना चाहिए क्यों की परेशानी फोन के हार्डवेयर में होती है और आप फोन रिसेट कर रहे है तो इसका कोई मतलब नहीं बनता है
यदि आप के मोबाइल में सॉफ्टवेयर संबंधित कोई परेशानी है या फ़ोन बहोत धीमा हो गया है तो ऐसे स्थिति में आप फोन को रिसेट कर के उसके परेशानी का समाधान कर सकते है
हर एक कंपनी अपने उपभोक्ता को फोन रिसेट करने 2 विकल्प उपलब्ध करवाती है जैसे की Phone Reset और Hard Reset जिसके मदत से उपभोक्ता अपने फोन को पूरी तरह से क्लीन कर सकते है
इन विकल्प के मदत से फोन को कैसे रिसेट करे और फोन को कहा से रिसेट करते है इन सभी बातो की विस्तार में जानकारी हम ने लेख में शेयर करने की कोशिश की है जिसे एक बार जरूर पढ़ लीजिये
फोन को कब रिसेट करना चाहिए
यदि निचे दिए समस्याओं में से कोई भी समस्या आप के फ़ोन में है तो फ़ोन रिसेट करने से उस परेशानी का समाधान हो सकता है
फोन अचानक धीमा होने पर | फोन हैंग हो रहा है |
फोन बंद चालू हो रहा है | फोन में वायरस का अटैक होने पर |
फोन का पासवर्ड भूल गए है | फोन में सेटिंग रिलेटेड या अपडेट रिलेटेड प्रॉब्लम |
अनवांटेड फोल्डर या फाइल क्रिएट होने पर | मोबाइल फोन को किसी अन्य व्यक्ति को देने के पहले या उसे भेजने के पहले फोन रिसेट करना जरूरी है |
फोन रिसेट करने के पहले इन बातों का खयाल रखे वरना होगा नुकसान
फोन को रिसेट करने के पहले हमेशा आप को कुछ बातों का खयाल रखना जरूरी होता है वरना आप का डाटा लॉस हो सकता है
फोन को रिसेट करने पहले मोबाइल से सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड निकाले ताकि आप पता चले की फोन में कितना डाटा उपलब्ध है |
मेमोरी कार्ड और सिमकार्ड निकालने के बाद उसके अंदर के Contact और Music, videos, files.etc सेव होंगे लेकिन फोन के अंदर उपलब्ध कांटेक्ट नंबर और Music, videos, photos का बैकअप का लेना जरूरी है | वरना फोन रिसेट के बाद आप के सभी कांटेक्ट और डाटा फ़ोन से डिलीट हो जायँगे |
Contact Backup नाम के मोबाइल एप्लीकेशन के मदत से आप फोन के सभी कांटेक्ट का Backup अपने ईमेल में लेकर उसे फिर से Restore कर सकते है |
यदि आप व्हाट्सप्प इस्तिमाल करते है तो व्हाट्सप्प का बैकअप जरूर लीजिये वरना फोन रिसेट के बाद व्हाट्सप्प के सभी मैसेज और इमेजेज डिलीट हो जाते है | जिस से हो सकता है आप का नुकसान हो जाये, |
इसीलिए हमेशा फोन को रिसेट करने के पहले फोन का Backup जरूर लीजिये वरना आप का सारा डाटा LOSS हो जायेगा
फोन Reset करने से क्या होता है
फोन रिसेट करने से फोन में उपलब्ध सभी परेशानी जैसे
- Hanging
- Not responding
- Speed Slow
- Virus
संबंधित सभी परेशानी का समाधान हो सकता है
याने आप यह समझ सकते है की फोन रिसेट का मतलब फोन को Format करना है
जिसके बाद आप का मोबाइल पूरा क्लीन होकर पहले जैसे काम करना शुरू कर देगा
इसके अलवा यदि आप अपने Smartphone को किसी अन्य व्यक्ति को भेज रहे हो तो बेशक आप को मोबाइल फोन रिसेट करना जरूरी है
क्यों की उस मोबाइल के फोन मेमोरी में हमारे पर्सनल कांटेक्ट,फोटोज, जीमेल लॉगिंग, फेसबुक लॉगिंग, बैंक अकॉउंट डिटेल्स जैसे सभी इनफार्मेशन सेव होती है
और ऐसे में अगर हम बिना फॉर्मेट के फोन को किसी अनजान व्यक्ति भेजते है तो अप का डाटा लिक या अकाउंट हैक होने के संभावना ज्यादा होते है
मोबाइल फोन हार्ड रिसेट कैसे करें
जबकि फ़ैक्टरी रीसेट करने के चरण आपके Android फ़ोन के ब्रांड के आधार पर भिन्न हो सकते हैं, एक चीज़ है जो सभी को करनी चाहिए। ”
फोन को रिसेट करने के पहले, सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस चार्ज हो रहा है, “रीसेट में लंबा समय लग सकता है, और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपका फ़ोन बैटरी खत्म होने से बाधित न हो।”
एंड्राइड फोन को रिसेट कैसे करे
- सुनिश्चित करें कि फोन में रीसेट प्रक्रिया से गुजरने के लिए पर्याप्त बैटरी है।
- Setting को खोलें.
- System विकल्प को चुनें.
- Advanced दबाकर मेनू का विस्तार करें।
- Reset विकल्पों में जाएं।
- Erase all data (factory reset) बटन पर क्लिक करे
- Erase all data पर टैप करें.
- संकेत मिलने पर अपना PIN दर्ज करें।
- Erase all data चुनें और फ़ोन को अपना काम करने दें
NOTE : फोन को हार्ड रिसेट करने के पहले कांटेक्ट नंबर, व्हाट्सप्प मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट.इत्यदि का बैकअप जरूर लीजिये वरना आप पूरा डाटा लॉस हो जायेगा
रिकवरी मोड से मोबाइल फोन रिसेट कैसे करें
- सब से पहले सुनिश्चित करें कि आप का फोन स्विच ऑफ है।
- उसके बाद Power और Volume Down का बटन को एक साथ दबाकर रखें।
- Screen शुरू होने तक उन्हें दबाते रहें।
- पावर बटन, टेक्स्ट और नेविगेशन निर्देशों की ओर इशारा करते हुए ‘Start शब्द वाली एक स्क्रीन दिखाई देगी।
- उसके बाद Volume Down को तब तक हिट करें जब तक आपको रिकवरी मोड दिखाई न दे।
- रिकवरी मोड को चुनने के लिए पावर बटन का इस्तिमाल करे
- उसके बाद फोन एक बार Restart होगा उसके बाद
- पावर बटन को दबाकर रखें, फिर पावर बटन को दबाए रखते हुए वॉल्यूम अप बटन दबाएं।
- जिस से आप अपने Wipe data/factory reset को हाइलाइट कर सकते है
- Wipe data/factory reset के विकल्प का चयन करने के लिए पावर बटन दबाएं।
- Yes बटन का चयन करके पुष्टि करें
- फोन रिसेट हो जाने के बाद, अब Reboot सिस्टम चुनें।
Samsung के मोबाइल फोन को रिसेट कैसे करे
सभी फोन की तरह Samsung के फोन को रिसेट करना भी आसान है जहा आप को केवल निचे दिए कुछ स्टेप को follow करना है और अपने Samsung phone को format करना है :
Method -1
- मोबाइल के Setting विकल्प पर क्लिक करे
- वह Backup & Reset विकल्प पर क्लिक करे
- जिसके बाद आप को Factory Data Reset का विकल्प दिखाई देगा
- factory Reset बटन पर क्लिक करते ही सैमसंग का फोन रिसेट होना शुरू होगा
Method – 2
- सब से पहले फोन को Switch off करे
- उसके बाद Volume Up Button, Home Button और Power Button एक साथ दबाकर रखे
- तबतक न छोडे जबतक फोन के स्क्रीन पर Samsung Logo नज़र ना आ जाये.
- जैसे ही logo दिखाई देता है वैसे ही बटन छोड़ दीजिये, स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे
- अब वह Volume button का इस्तिमाल कर के उन विकल्प में से Wipe Data/ Factory reset को सेलेक्ट करे
- और Home बटन का इस्तिमाल कर के conform कर दीजिये
- conform के बाद Yes बटन पर क्लिक करे
- जैसे ही Yes button पर क्लिक करते है वैसे ही Samsung का phone reset होना शुरू होगा
Vivo मोबाइल को रिसेट कैसे करें
- सबसे पहले Vivo phone को Switch off कर दीजिये
- Phone Switch Off हो जाने के बाद Volume Up button और Power Key को एक साथ दबाये रखे
- जैसे ही Phone पर Developer Mode open हो जाये सभी Key को छोड़ देना होगा और Volume key की मदद से
- Scroll Down करके Recovery Mode Select करना होगा
- अब Volume key के मदत से Wipe Data के विकल्प तक जाये और Wipe Date पर क्लिक करे
- उसके बाद आप को Conform के लिए पूछा जायेगा यहाँ Conform कर दीजिये
- Vivo phone Reset की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे आप को Reboot के लिए पूछेगा वह Phone reboot कर दीजिये
Oppo मोबाइल को रिसेट कैसे करें
Oppo फोन को भी Hard Reset करने की प्रक्रिया लगभग Vivo phone की तरह ही है. बस इसमें कुछ स्टेप वीवो से अलग है जैसे की :
- सभी फोन की तरह ओप्पो को भी फोन रिसेट करने के पहले स्विच ऑफ़ करे
- उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो जाने के बाद Volume Down button और Power Button को एक साथ कुछ समय के लिए दबाकर रखे |
- उसके बाद आप के सामने Opp की Brandng दिखाई देगी और उसके बाद भाषा चुनने का विकल्प दिखाई देगा वह English भाषा चुने
- Volume Buttons का इस्तिमाल कर के आप fastboot मोड़ के विकल्प का चयन कर सकते है
भाषा चुनने के बाद आप के समाने रिसेट संबंधित कही सारे विकल्प दिखाई देंगे, वह “Wipe Data and Cache” पर क्लिक करे - Wipe Data विकल्प पर क्लिक करने के बाद Conform बटन पर क्लिक करे
- Conform विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप को Yes / No पूंछा जायेगा वह Yes कर दीजिये
- Yes बटन पर क्लिक करने के बाद Oppo Phone Hard Reset होना शुरू होगा
- Phone ka Reset होने के बाद उसे Reboot करे
Mi (Realme) फोन को Format कैसे करे
Mi Phone Reset करने की प्रक्रिया भी सभी अन्य मोबाइल की तरह है इसीलिए आप को यह फोन रिसेट करने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा
Mi फोन को UI से Hard Reset करना है तो उसका Screen Shot हम ने ऊपर शेयर किया है जिसे देख कर आप अपने Mi Phone को Reset कर सकते है
इसके अलवा Mi का Recovery Mode Factory Reset विकल्प भी अन्य सभी फोन की तरह है इसीलिए ऊपर दिए किसी भी तरीके का इस्तिमाल कर के आप MI phone का Factory Reset कर सकते है
FAQ
सवाल : क्या Android फोन रिसेट करने से फोन का सभी डेटा डिलीट हो जाएंगे?
हां, फोन रिसेट करने पर आपके सभी डेटा, जैसे कि फोटो, वीडियो, ऐप्स और अन्य व्यक्तिगत जानकारी, डिलीट हो जाएगी। इसलिए रिसेट करने से पहले डेटा का बैकअप लेना आवश्यक है।
सवाल : फैक्टरी रिसेट के बाद मेरा फोन पहले जैसा हो जाएगा
हां, फैक्टरी रिसेट के बाद आपका फोन बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा, जैसा आपने इसे पहली बार खरीदा था।
सवाल : क्या बिना डेटा खोए अपने Android फोन को रिसेट कैसे करे
अगर आप बिना डेटा खोए फोन रिसेट करना चाहते हैं, तो आप सॉफ़्ट रिसेट या कैश Partition wipe का विकल्प चुन सकते हैं। यह आपके फोन की performance को बेहतर करेगा बिना डेटा को डिलीट किए।
सवाल : रिसेट करने से मेरे Google अकाउंट की जानकारी भी डिलीट हो जाएगी?
फैक्टरी रिसेट के बाद आपके फोन से Google अकाउंट की जानकारी भी हटा दी जाएगी। लेकिन जब आप रिसेट के बाद फोन सेटअप करेंगे, तो आप पुनः वही Google अकाउंट जोड़ सकते हैं।
Conclusion
आज के लेख में हम ने एंड्राइड फोन रिसेट कैसे करें इस विषय पर पूरी जानकारी विस्तार में शेयर की इसके अलावा हम ने जाना Samsung, Vivo, Realme, Oppo, Nokia, Mi इन सभी Phone का Reset करने का तरीका लगभग एक तरह होता है
केवल UI डिज़ाइन या Factory Reset विकल्प की लोकेशन अलग जगह हो सकती है. इसीसलिए फोन रिसेट करते समय ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है
उप्पर दिए तरीके से आप आसानी से किसी भी मोबाइल फोन को रिसेट कर सकते है !
परन्तु अभी भी आप को फोन रिसेट करते समय कोई समस्या आ रही है या Reset को लेकर यदि कोई भी समस्या आप के मन में है तो बेशक निचे हमे कमेंट में बताये जिसका रिप्लाई देने में हमे बड़ी ख़ुशी होगी | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया