फोन नंबर से पता करें अभी कहां है इस सवाल का मतलब है की मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें क्यों की कही सारे उपभोक्ता को लोकेशन और मैप जैसे शब्दों का अर्थ’ पता नहीं होता है
इसीलिए वे गूगल पर सीधे नंबर से पता करें अभी कहां है इस तरह के शब्द टाइप कर के सर्च करते है !
लेकिन इसका मतलब यही है” की उपभोक्ता को किसी के भी मोबाइल नंबर से उनका लोकेशन पता करने की कोशिश कर रहा है
और आज हम इस लेख में उसी सवाल का सरल और विस्तार में जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे
यदि आप भी सिर्फ मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें जैसे सवाल का सटीक और स्टेप बाई स्टेप में जवाब पाना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े
यदि इस जानकारी का इस्तिमाल आप गलत कामों के लिए करते है तो साइबर अपराध के अनुसार आप को 3 साल की जेल या 2 लाख का जुरमाना भरना अनिर्वाय है
फोन नंबर से पता करें अभी कहां है | मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
तकनीकी विकास के पहले हमे यदि किसी के लोकेशन ( एड्रेस ) पर जाना होता तो हम उनके Address को किसी कागज के टुकड़े पर लिख लेते थे
और उनके एरिया में जाने के बाद वह के स्थानिक लोगों से एड्रेस के बारे में पूछ पूछ कर किसी के लोकेशन पर पोहचते थे
हालांकि अभी भी कुछ गावों में यह परिस्थिति कायम है” लेकिन ज्यादातर शहरों और गावो में डिजिटल लोकेशन और मैप का इस्तिमाल शुरू हो गया है
और आज आधे से ज्यादा आबादी लोकेशन मैप का इस्तिमाल कर के एक दूसरे के लोकेशन का सटीक अंदाज लगा लेते है | अब यह लोकेशन क्या होता है और इसका इस्तिमाल कैसे करते है के बारे संक्षेप में जानने की कोशिश करेंगे
लोकेशन का मतलब क्या होता है
लोकेशन को हिंदी में स्थान कहते है जो किसी होटल, दुकान, घर या व्यक्ति का हो सकता है आप अभी जहा हो वे आप का लोकेशन है
और यदि हमे आप लोकेशन तक आना है तो हमे आप के स्थान का सटीक पता का होना जरूरी है फिर हम उस पता के मदत से आप के लोकेशन तक पोहच सकते है
वही यदि आप को किसी के भी लोकेशन पर जाना है तो बेशक आप को उनके पता (Address) के बारे पता होना जरूरी है ! जिसके मदत से आप उनके यहाँ आ-जा कर सकते है
तकनीकी विकास के पहले लोग एक दूसरे के स्थान पर पोहचने के लिए वही के स्थानिक लोगों की मदत लेकर पूछ पूछ कर जाते थे
लेकिन इंटरनेट और मोबाइल तकनीक विकास के बाद Live location और Current Location जैसे शब्दों का निर्माण हूआ है जिसके मदत से आज हम बिना किसी के मदत के दुनिआ में जहा चाहे वह पोहच सकते है
डिजिटल लोकेशन (MAP) कैसे काम करता है
दुनिआ में ज़्यदातर एप्लीकेशन और वेबसाइट में Google का API इस्तिमाल करते है जो लोकेशन और डायरेक्शन के लिए काफी लोकप्रिय है
यदि आप स्मार्टफोन इस्तिमाल करते है तो आप को अपने मोबाइल में Google map Download कर लेना चाहिए
क्यों की यह App आप के मोबाइल में उपलब्ध GPS (Global Positioning System) को ट्रैक कर के सामने वाले के लोकेशन का सटीक स्थान बताता है
इसके लिए आप को केवल अपने मोबाइल में गूगल मैप को खोलकर उसमे ऊपर के और Search Here में होटल, गार्डन, दुकान या दोस्त का एड्रेस या लैंडमार्क एंटर कर के Search करना होता है
तो सीधा उनके घर का लोकेशन, रोड, रुट, ट्रैफिक जैसे सभी चीज़े आप के सामने दिखाई देती है और अगर आप को उनके एड्रेस पर जाना है तो वह START का बटन होगा
उसपर क्लिक करते ही Live Direction शुरू होगा जिसे फॉलो कर के आप किसी भी एड्रेस पर पोहच सकते है तो यह एक बढ़िया टेक्नोलॉजी है जो आज पूरी दुनिआ इस्तिमाल कर रही है
Live Location क्या होता है
लाइव लोकेशन इस नाम को आप ने सब से ज्यादा व्हाट्सप्प में देखा होगा !
जहा यदि आप किसी यात्रा में है तो सामने वाला परिवार, नज़दीकी व्यक्ति या कोई अन्य आप से लाइव लोकेशन को शेयर करने के लिए कहते है
इसका मतलब यह होता है की Traveling में हम हमेशा एक जगह से दूसरे जगह चल रहे होते है जैसे की यदि हमे मुंबई से दिल्ली जाना है
और दिल्ली में ऐसा कोई है जो हमारे लाइव लोकेशन के बारे में जानना चाहता है की हम किस वक्त कहा पोहचे है तो हम दिल्ली वाले व्यक्ति को हमारा LIVE लोकेशन भेजेंगे
ताकि मुंबई से दिल्ली तक होने वाले हर सफर और रुट के बारे में उन्हें पता चले जैसे जैसे हम मुंबई से होकर दिल्ली सफर करेंगे वैसे बिच मेंआनेवाले हर स्टॉप, ट्रफिक और समय का लाइव Update दिल्ली बैठे हमारे लोग देख पाएंगे
और वो आप के यात्रा को लेकर बेफिकर रहेंगे अन्यता यदि आप उन्हें लोकेशन नहीं भेजते है तो वे आप के यात्रा को लेकर चिंतित रहेंगे और आप के लोकेशन के बारे में जानने के लिए बार-बार आप को कॉल करंगे
जभी आप किसी भी दूर के यात्रा पर जा रहे है तो अपने नज़दीकी लोगों के साथ Live Location शेयर करना चाहिए जिस में दोनों तरफ के लोगों सुरक्षित महसूस करते है
इसके अलवा यदि कोई यात्रा के दरम्यान किसी दुर्घटना का शिकार बनता है तो उन्हें लोकेशन के वजह से जल्द से जल्द मदत मिल पाती है
व्हाट्सप्प से लाइव लोकेशन कैसे शेयर करे
- व्हाट्सप्प खोलिये
- जिन्हे लाइव लोकेशन भेजना है उनका चाट खोलिये
- वही निचे मैसेज बॉक्स के तरफ़ पिन का आइकॉन पर क्लिक करे
- वह 6 नंबर का विकल्प Location पर क्लिक करे
- वह Share Live location का विकल्प होगा ऊपर क्लिक कर दीजिए
अब आप आपने यात्रा के समय के अनुसार शेयर बटन पर क्लिक कर के समाने वालों को लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है
Current Location क्या होता है
जैसे की हम ने जाना लाइव लोकेशन में हमे यह पता नहीं होता है की भविष्य में हम कौनसे स्थान पर होंगे इसीलिए ट्रेवलिंग ( यात्रा ) के दरम्यान लाइव लोकेशन ज्यादा इस्तिमाल किया जाता है तो वही वर्तमान स्थिति के बारे में सामने वालों को बताना याने Current Location होता है
जैसे की मान लीजिये हम अभी घर पर है ” और हमारे घर पर मेहमान आ रहे है और उन्हें हमारे घर का Address पता नहीं है तो ऐसे में हम उन्हें Current Location सेंड करेंगे ! ताकि वे हमारे द्वारा भेजे लोकेशन के डायरेक्शन को फॉलो कर के हम तक पोहच सके
इसे आप इस तरह से भी जान सकते है जभी हम गूगल पर किसी होटल, कॉलेज, दुकान के एड्रेस को सर्च करते है
और हमारे सामने उस होटल का जो लोकेशन दिखाई देता है वे उस उस होटल का सटीक करंट लोकेशन होता है और हम लोकेशन के डायरेक्शन को फॉलो कर के उनके एड्रेस तक पोहच जाते है
जभी आप के घर कोई मेहमान, दोस्त आ रहे है तो आप को उन्हें अपना करंट लोकेशन सेंड करना चाहिए
इसके अलवा आप भी किसी के घर या दुकान पर जा रहे है तो आप को उनसे Current Location सेंड करने के लिए कहना चाहिए ताकि आप उनके एड्रेस तक पोहच सके
व्हाट्सप्प से करंट लोकेशन कैसे शेयर करे
- व्हाट्सप्प खोलिये
- जिन्हे लाइव लोकेशन भेजना है उनका चाट खोलिये
- वही निचे मैसेज बॉक्स के तरफ़ पिन का आइकॉन पर क्लिक करे
- वह 6 नंबर का विकल्प Location पर क्लिक करे
- वह Send Your Current location का विकल्प होगा ऊपर क्लिक कर दीजिए
अभी तक हमे लोकेशन के बारे में जाना और यह आप को इसीलिए जानना जरूरी है क्यों की इस जानकारी के बिना आप को किसी के भी मोबाइल नंबर से लोकेशन के बारे पता करना मुश्किल हो सकता है इसीलिए चाहिए तो ऊपर दिए जानकारी को एक बार फिर से पढ़ लीजिये
सिर्फ Phone नंबर से पता करें अभी कहां है
सब से पहले एक सच जान लीजिये की स्पाई एप्लीकेशन के बिना हम कभी भी किसी के भी मोबाइल नंबर से उनके सटीक लोकेशन पता नहीं कर सकते है |
हालांकि कुछ Application और Web Service इंटरनेट पर उपलब्ध है जो दावा करते ही की उनके प्लेटफॉर्म के मदत हम Mobile number से किसी का भी लोकेशन जान सकते है
लेकिन जभी हम उनके प्लेटफॉर्म को इस्तिमाल करते है ! तब हमे पता चलता है की उनके द्वारा बताये गए एप्लीकेशन या वेबसाइट पर हमे राज्य और एरिया के अलवा कुछ नहीं प्राप्त होता है
इसीलिए हम आप को सिर्फ फ़ोन नंबर से किसी और को ऑनलाइन ढूँढें यह जानने के लिए SPY APP और OTHER APP का सहारा लेकर दोनों के मदत से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें यह बताने की कोशिश करेंगे
यदि आप भी इस जुगलबंदी को जानना चाहते है तो इस लेख ध्यान से पढ़े और कोई भी स्टेप मिस ना करे क्यों की यहाँ हर एक स्टेप महत्वपूर्ण है
फोन नंबर से पता करें Girlfriend अभी कहां है
ज्यादातर दो किसम के लोग मोबाइल नंबर से लोकेशन के बारे में पता करना चाहते है जैसे
पहले वो लोग जिन्हे फोन नंबर से पता करें गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड अभी कहां है और दूसरे वो लोग जिनका मोबाइल चोरी हूआ है और उन्हें चोरी हूआ मोबाइल का लोकेशन पता करना है
तो ऐसे दोनों परिस्थिति में हम निचे दिए तरीके का इस्तिमाल कर सकते है जिसके मदत से हम आसानी से किसी के भी मोबाइल नंबर से उनके लोकेशन का पता लगा सकते है
बेशक आप की कोई गर्लफ्रेंड है तो उनका और आप का मिलना-जुलना रहेगा और ऐसे में यदि आप अपने गर्लफ्रेंड के मोबाइल का लोकेशन पता करना चाहते है तो आप निचे दिए तरीके से आसानी से कर सकते है
लेकिन हर समय की तरह आप को अभी उनका मोबाइल कुछ समय के लिए लेना होगा और उनके मोबाइल में एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम है – मोबाइल ट्रैकर फ्री
आप यह एप्लीकेशन अपने गर्लफ्रेंड के अलवा किसी के भी मोबाइल में इनस्टॉल कर के उनके मोबाइल का लाइव लोकेशन के अलवा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है
गर्लफ्रेंड के मोबाइल में यह एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना होगा जिसके बारे में हम ने विस्तार में जानकारी प्रदान की है
गर्लफ्रेंड के मोबाइल को कण्ट्रोल करने के लिए सब से पहले आप को मोबाइल ट्रैकर फ्री नामक वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा जो फ्री है
उसके बाद आप को वह से एक APK प्राप्त होगा फिर उस APK को अपने GF के मोबाइल में स्टेप बाई स्टेप इनस्टॉल करना होगा !
यह APK इनस्टॉल करने के लिए केवल 2 मिनिट की जरूरत होती है
इसीलिए आप किसी भी हल में सामने वाले का मोबाइल 2 मिनिट के लिए लेना होगा
निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के सब से पहले अपने ईमेल से एक अकाउंट बना लीजिये
- सब से पहले मोबाइल ट्रैकर फ्री नामक वेबसाइट पर अपना FREE अकाउंट रजिस्टर करे
- अकाउंट रजिस्टर होने के बाद अब उस वेबसाइट में Login बटन पर क्लिक कर अपने अकाउंट में लॉगिन करे
- अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आप के सामने इस तरह से Dashboard दिखाई देगा | जिसकी फोटो हम ने निचे साझा किया है
- जभी आप डैशबोर्ड में एंटर करोगे तब आप के सामने 2 बटन दिखाई देंगे जैसे की : Help for installation और Download Application
Help बटन पर क्लिक कर आप इस वेबसाइट को और एप्लीकेशन को किस तरह से इस्तिमाल कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में साझा की है जिसे एक बार जरूर पढ़ लीजिये
और उसके बाद क्या करना है उसकी पूरी जानकारी आप Help बटन पर क्लिक कर जान सकते है
यदि आप को हेल्प पेज में दिए इंग्लिश स्टेप को समझने में परेशानी हो रही है तो हम ने निचे हिंदी में ट्रांसलेट किया है जिसे पढ़ कर आप को अपने गर्लफ्रेंड के मोबाइल में यह स्टेप फॉलो करनी है
अपने अकाउंट से APK डाउनलोड करने के बाद निचे दिए स्टेप को फॉलो कर अपने GF के मोबाइल में स्टेप बाई स्टेप इनस्टॉल कर दीजिये
- सब से पहले Dashboard में दिए Download Appliaction बटन पर क्लिक कर APK डाउनलोड कर लेना है
- उसके बाद उस APK को किसी भी हलद में समय देखते अपने विक्टिम के मोबाइल में install करे
- इनस्टॉल करते समय या करने के पहले मोबाइल केमें Play Store को ओपन कर उसमे Setting में जाकर Play protect को Disable कर दीजिये वही Notification को भी Disable कर दिजिए
- अब उस मोबाइल में Google Chrome को ओपन करे और वह Mobile-tracker-free.com को ओपन करे
- यह वेबसाइट ओपन करने के बाद आप को Login के लिए पूछेगा तो वह आपने रजिस्टर किये ईमेल और पासवर्ड को एंटर कर अपने अकाउंट में लॉगिन कर लीजिये
- उसके बाद install Wifi का बटन दिखाई देगा वह install बटन पर क्लिक कर Next-Next करते सभी Permission को Allow कर दिजिये
- और सब से आखिर START बटन पर क्लिक कर Monitoring स्टार्ट कर दिजिये | अब आप का काम हो चूका है बस अब घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल से विक्टिम के फोन को TRACK करना है
ऊपर दिए सभी स्टेप को विक्टिम ( गर्लफ्रेंड ) के मोबाइल में अप्प्लाई करने के बाद अपने कंप्यूटर या मोबाइल में निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
- सब से पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Mobile-Tracker-Free नाम के वेबसाइट को ओपन कर उसमे अपना ईमेल और पासवर्ड एंटर कर के अपने अकाउंट में लॉगिन करे
अकाउंट में लॉगिन करने के बाद Dashboard में आप के विक्टिम के फ़ोन की पूरी डिटेल दिखाई देगी
जहा से हम अपने विक्टिम का पूरा फोन कण्ट्रोल कर सकते है किसी की भी कॉल डिटेल निकाल सकते है और तो और दूसरे के व्हाट्सप्प मैसेज पढ़ सकते है तो यह एक काफी बढ़िया एप्लीकेशन है
लेकिन हमे तो मोबाइल से लोकेशन पता करना है उसके लिए किसी अन्य श्रेणी में जाने की जरूरत नहीं है जभी आप कंप्यूटर से मोबाइल ट्रैकर फ्री वेबसाइट में लॉगिन करते है
वैसे ही आप के सामने विक्टिम ( गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड ) के मोबाइल का स्टेटस दिखाई देगा जहा लोकेशन का विकल्प भी उपलब्ध होता है और उस विकल्प पर क्लिक कर के आप फोन नंबर से Girlfriend अभी कहां है यह पता कर सकते है
इस मेथड के बारे में हम ने इसीलिए बताया है क्यों की यह वेबसाइट फ्री है हालांकि इनका भी प्रीमियम प्लान है लेकिन आप का काम फ्री वर्शन में हो जायेगा |
फोन नंबर से किसी की लोकेशन पता करने के लिए ऊपर दिया तरीका काफी आसान और कारगर है जिसे आप एक बार तो जरूर इस्तिमाल करे
मोबाइल नंबर से LOCATION कैसे पता करें
अभी तक हम ने जाना की किस तरह हम मोबाइल से उनके लोकेशन के बारे में पता कर सकते है अब हम जानेंगे की फोन नंबर से कैसे पता करें अभी कहां है यह जानने की कोशिश करेंगे
गूगल प्ले स्टोर पर कुछ एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसके मदत से हम किसी के भी फोन के नंबर से उनके लोकेशन के बारे में पता कर सकते है – निचे हम ने कुछ लोकप्रिय एप्लीकेशन के नाम साझा किये है जिसे आप को एक बार जरूर इस्तिमाल करना चाहिए
Truecaller
बेशक आप ने ट्रूकॉलर एप्प का नाम सुना ही होगा और शायद आप उसे अभी अपने मोबाइल में इस्तिमाल भी कर रहे है लेकिन क्या आप को पता है इस एप्लीकेशन के मदत से आप किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन पता कर सकते है
निचे दिए इमेज में आप देख सकते है जभी आप को सामने से कोई कॉल आता है तब truecaller में उस नंबर का लोकेशन दिखाई देता है |
मोबाइल नंबर से लोकेशन देखने के लिए आप को किसी भी मोबाइल नंबर को Truecaller app में ओपन करना है और स्क्रॉल डाउन करना है
जहा आप को Location का आइकॉन दिखाई देगा जहा उस मोबाइल नंबर का लोकेशन आप को दिखाई देगा अब उस लोकेशन पर क्लिक कर के आप उसे Google Map में ओपन कर के देख सकते है की आप को कौनसे लोकेशन से कॉल आया है
बेशक Truecaller हमे सामने वाले मोबाइल नंबर का लोकेशन देखने के लिए विकल्प प्रदान करता है लेकिन यह लोकेशन मोबाइल नंबर का सटीक लोकेशन नहीं होता है
यह उस उपभोक्ता पर निर्भय करता है की सामनेवाले उपभोक्ता ने Truecaller पर अकाउंट बनाते वक्त लोकेशन का एड्रेस दिया है या नहीं
अगर किसी उपभोक्ता ने Truecaller पर बिना एड्रेस के अकाउंट बनता है तो आप को Truecaller पर केवल उस नंबर का राज्य या सिटी का नाम दिखाई देगा
इंटरनेट पर कही सारे ब्लॉग और यूट्यूब पर वीडियो उपलब्ध है जो Truecaller को मोबाइल के नंबर से लोकेशन पता करने का बेस्ट तरीका बताते है
लेकिन हमारे अनुसार इस बात में कोई सच्चाई नहीं है क्यों की Truecaller भी पहली प्राथमिकता अपने उपभोक्ता को देती है
जिसमे उपभोक्ता पर निर्भय होता है की वे अपना एड्रेस सामने वाले को दिखाना चाहते है या नहीं और ज्यादतर उपभोक्ता अपने सुरक्षता को देखते Truecaller में सटीक एड्रेस सबमिट नहीं करते है
Mobile Number Locator
इस एप्लीकेशन के अनुसार मोबाइल नंबर से लोकेशन सर्च करने के लिए आप कोई भी मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं, जिसे एक सेकेंड में मैप पर दिखाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आप मेरे दोस्तों को फोन नंबर लोकेशन के साथ ढूंढना चाहते हैं, तो आप गली, शहर और देश की कॉल लोकेशन जान सकते हैं।
लेकिन हमारे अनुसार इस एप्प का डाटा 100 % Accurate नहीं है फिर भी 10 मिलियन से अधिक बार इस एप्लीकेशन डाउनलोड किया गया है |
इस एप्लीकेशन को जभी आप इनस्टॉल करते है तब आप को अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होता है उसके बाद आप के सामने एक डैशबोर्ड दिखाई देगा जहा आप को कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे
Call Locator |
Area Codes |
Contact |
GPS Navigation |
Call Blocker |
Flash Alert |
Call Locator विकल्प पर क्लिक कर के आप किसी का भी नंबर वह एंटर कर सकते है फिर वह Serach नामक बटन पर क्लिक करने के बाद वो मोबाइल नंबर कहा का है यह आप को पता चल जायेगा
Call Locator पर जो मैप दिखाई देता है वे पुरे भारत का होता है तो वही भारत से आप ने सर्च किया कांटेक्ट नंबर कौनसे राज्य का है यह आप को पता चल पाता है
Find Phone Number Location
droid developer के अंतर्गत एक एप्प जारी किया है जिसका नाम “ Mobile Number Locator ” है जिसका कार्य Trucaller जैसे है |
जिसे आप फ़ोन में इनस्टॉल कर के Unknow नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके अलवा इस एप्प का नाम ही ” Mobile Number Locator ” है जिसका मकसद मोबाइल नंबर से उनका Address पता करना है
लेकिन यह एप्प भी अन्य एप्प जैसे 100 % सही डाटा नहीं दिखाता है ! लेकिन आप एक हद तक इस App के मदत से किसी के भी नंबर से उनके लोकेशन के बारे में पता कर सकते है
Phone Tracker By Number
कंपनी के अनुसार फोन ट्रैकर बाय नंबर ऐप एक मजबूत और सटीक जीपीएस ट्रैकर है जो आपको अपने फोन और अपने बच्चों का पता लगाने में मदद करता है
यह आपके बच्चों के स्थान को मोबाइल नंबर द्वारा बहुत सटीक और तेज़ तरीके से खोजने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। किड्स फोन ट्रैकर ऐप एक निजी नेटवर्क में माता-पिता और उनके बच्चों के बीच जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग को सक्षम बनाता है
आप सुनकर हैरान होंगे की इस App को 50 Million से भी अधिक बार डाउनलोड किया है और यह एप्प 44 भाषा के साथ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है
यदि आप को भी फोन नंबर से पता करें बच्चे अभी कहां है जानना है तो इस एप्प को एक बार जरूर इस्तिमाल करे और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे
उप्पर दिए एप्प के अलावा ऐसे कही सारे एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ! लेकिन वे सभी एक समान ही काम करते है
तो कुछ ऐसे एप्लीकेशन भी आप को मिलेंगे जो 100 % Fake है क्यों की केवल एक App के मदत से मोबाइल नंबर से किसी का भी लोकेशन पता करना असंभव है
फोन नंबर से पता करें चोरी किया मेरा मोबाइल कहां है
यदि वर्तमान या भविष्य में आप को लगता है की आप का मोबाइल चोरी हो सकता है या आप फ़ोन चोरी या घूम होने के पहले ही अपने मोबाइल को सुरक्षित करना चाहते है तो आप Google Find my Device नाम के सर्विस का इस्तिमाल कर सकते है जो अभतक का सब से बेस्ट एंड्राइड टूल है
यदि आप Android उपभोक्ता है तो आप के मोबाइल में यह एप्लीकेशन होना जरूरी है क्यों की इस एप्लीकेशन के मदत से आप अपने खोये या चोरी हूए मोबाइल के लोकेशन के बारे में चुटकी में पता कर सकते है ,
केवल लोकेशन के बारे में नहीं तो आप इस एप्लीकेशन के मदत से अपने मोबाइल को लॉक कर सकते है और अपने अपने मोबाइल से पूरा डाटा क्लीन भी कर सकते है
यह सर्विस इस्तिमाल करने के लिए आप को केवल अपने Android मोबाइल में Google Find my Device Download करना है और इसे मोबाइल में इनस्टॉल कर के छोड़ देना है
उसके बाद जभी आप का मोबाइल कोई चोरी कर लेता है या आप से गलती से मोबाइल घूम हो जाता है तो आप अपने कंप्यूटर या अन्य मोबाइल में अपने Gmail अकाउंट में Login करना है
और Google.com को खोलकर वह Google Find my Device” यह टाइप कर सर्च करना है
उसके बाद सब से उप्पर गूगल का Find my Device का URL दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
जैसे ही आप उस URL पर क्लिक करते है वैसे ही आप के सामने आपके मोबाइल का LIVE LOCATION दिखाई देता है | जिसे आप निचे इमेज में देख सकते है
Google Find my Device के वेब स्क्रीन पर आप को यह 3 विकल्प दिखाई देंगे जिसका इस्तिमाल आप फोन को सुरक्षित करने के लिए कर सकते है
Play Sound : | यदि आप का मोबाइल घर या पार्टी जैसे जगह पर घूम गया है और आप को मिल नहीं रहा है तो आप इस विकल्प से अपने फ़ोन की Ring बजा सकते है यदि आप का फोन साइलेंट मोड पर होगा फिर भी उसमे से बड़ा साउंड आएगा |
Secure Device : | अगर आप का फोन चोरी होता है तो आप इस विकल्प के मदत से अपने फ़ोन को लॉक कर सकते है ताकि चोर आपके फोन को इस्तिमाल न करे |
Erase Device : | इस विकल्प के मदत से आप अपने फोन में उपलब्ध सभी डाटा को क्लीन कर सकते है ताकि चोर आपके फ़ोन में उपलब्ध डाटा का गलत इस्तिमाल न करे |
ऑनलाइन वेबसाइट से किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करें
अभी तक हम ने एप्लीकेशन के मदत मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें यह जाना लेकिन हम ऑनलाइन वेबसाइट के मदत से भी किसी भी नंबर की डिटेल निकाल सकते है
यदि आप एंड्राइड उपभोक्ता नहीं हो | याने आप के पास स्मार्टफोन नही है और आप जिओ जैसे फीचर फोन इस्तिमाल करते है तो आप जिओ फोन से भी किसी भी नंबर का लोकेशन पता कर सकते है उसके लिए आप को निचे ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट करना होगा
यह सभी वेबसाइट आप को किसी भी मोबाइल नंबर के Location और Operator के बारे में जानकारी प्रदान करती है
इन वेबसाइट का इस्तिमाल करना काफी आसान होता है जैसे की आप को केवल इन वेबसाइट पर विजिट करना है
और Search में किसी का भी Contact Number एंटर करना है और Search बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप Search करते है वैसे ही उस नंबर का Location, Network, Operator जैसे सभी डिटेल आप के सामने दिखाई देगी
उदाहरण के तौर पर आप निचे दिए इमेज को देख सकते है
निचे हम ने मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करने के लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के नाम प्रदान किये है जिसके मदत से आप किसी भी फोन से किसी का भी लोकेशन पता कर सकते है
Bhartiya Mobile |
Mobile Number Tracker |
Find and Trace |
India Trace |
FAQ :
सवाल : मोबाइल नंबर से Location कैसे पता करे
फोन नंबर से लोकेशन पता करने के लिए आप के सामने दो रास्ते है एक तो विक्टिम के फोन को हैक करे और उसके मोबाइल पर रिमोटली नज़र रखे या थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदत लेकर उनके लोकेशन पर ध्यान दे
सवाल : चोरी के मोबाइल का लोकशन कैसे पता करे
यदि आप का मोबाइल चोरी होता है तो आप को हमारा यह लेख पढ़ना चाहिए : चोरी हूआ फोन को कैसे ढूंढे
सवाल : गर्लफ्रेंड के मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करे
स्पाई ऍप के मदत से आप गर्लफ्रेंड के मोबाइल को ट्रैक कर सकते है हम ने उप्पर गर्लफ्रेंड के मोबाइल को कैसे track करे संबंधित विस्तार में जानकारी साझा की है उसे एक बार जरूर पढ़ लीजिये
सवाल : घूम हूए फोन नंबर से पता करें अभी कहां है
यदि आप का फोन घूम होता है या आप उपस्थित जगह पर मौजूदा फोन आप को दिख नहीं रहा है तो आप Google Find my Device की मदत ले सकते है
सवाल : जिओ के फोन में नंबर से लोकेशन कैसे पता करे
जिओ और अन्य किसी भी फीचर फोन से लोकेशन पता करने के लिए आप Online Mobile Number Locator वेबसाइट की मदत ले सकते है | इस विषय के बारे में हम ने विस्तार में जानकारी उप्पर साझा करने की कोशिश की है
सवाल : बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें
बंद मोबाइल की लोकेशन पता करना थोड़ा मुश्किल जाता है यदि आप को तकनीक और नेटवर्किंग की जानकारी ना ” हो तो क्यों की बंद मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए हमारे पास मोबाइल का IMEI नंबर होना जरूरी है !
यदि नंबर हो तो उसे ट्रैक कर के बंद मोबाइल की लोकेशन निकाली जा सकती है ! इसके लिए आप को नेटवर्क कंपनी की भी सहायता लेनी पड़ सकती है
Conclusion
आज के लेख में हम ने जाना सिर्फ फोन नंबर से पता करें अभी कहां है इसके अलावा मोबाइल के नंबर से किसी का भी लोकेशन कैसे पता करे यह भी जाना और समझा यदि हम फ़ोन नंबर से किसी का लोकेशन ढूँढना है तो उसके लिए तकनीकी नॉलेज की जानकारी होना जरूरी है
आज YouTube पर हजारो वीडियो है जो आप को चुटकी में मोबाइल से किसी का लोकेशन पता करने की जानकारी देते है | परंतु यह सब फेक होता है केवल View पाने के लिए कही सारे लोग इस तरह के वीडियो बनाते है
जिसका सचाई से कोई लेना देना नहीं होता है ! यदि आप एक स्मार्ट टेक्निशन या एथिकल हैकर बनना चाहते है तो आप को हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करना चाहिए
क्यों की हम यहाँ हर एक चीज़ प्रूफ और सटीक जानकारी के साथ विस्तार में साझा करते है !
आज का यह लेख पढ़ने के बाद यदि आप के मन में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप निचे कमेंट में हमे पूछ सकते है जिसका जवाब देने की हम पूरी कोशिश करेंगे | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद
bhot achha article likha hai aap ne
Thank You
bahot achha blog likha hai aap ne is tarah se jankari aur kahi nahi hai thank you
Thank You
Help me palish
Ji bataye hum aap ki kya help kar sakte hai