No Service Validity Means | नो सर्विस वैलिडिटी का मतलब

No service Validity Means : आज का हमारा विषय रहने वाला है मोबाइल फोन से संबंधित एक ऐसी समस्या से जो कि कभी ना कभी हर कस्टमर को देखनी मिलती है लेकिन ऐसे बहोत कम कस्टमर ही होते है जो इस समस्या को समझ पाते है

तो आखिर वह समस्या क्या है और किस तरह से इस समस्या का निदान किया जा सकता है इस विषय पर आज हम चर्चा करेंगे तो सब से पहले जानेंगे हम किस समस्या की बात कर रहे है

इस समस्या का नाम है सिम कार्ड में आने वाली नो सर्विस वैलिडिटी

जी हां, बहुत सारे ग्राहकों को यह बात पता नहीं होता हैं कि जब वह किसी को फोन लगाते हैं तो कई बार उन्हें यह समस्या देखने मिलती है

लेकिन बहुत ही कम उपभोक्ताओं को ही इस समस्या के बारे में सही से जानकारी प्राप्त होती है जबकि अधिकतर ग्राहकों को इसकी जानकारी तक भी प्राप्त नहीं होती है।

तो हम आज के इस हमारे लेख में इस सिम कार्ड से जुड़ी नो सर्विस वैलिडिटी नाम की समस्या के बारे में संपूर्ण रूप से पॉइंट के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं

और यह जानने वाले हैं कि इस समस्या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है और साथ ही समस्या का पता किस प्रकार से लगाया जा सकता है।

यदि आप भी नो सर्विस वैलिडिटी से परेशान है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

No Service Validity Means

 

No Service Validity Means in Hindi

नो सर्विस वैलिडिटी का सीधा साधा अर्थ यह है की आपके सिम कार्ड की वैलिडिटी समाप्त हो गई हैं अर्थात की जो उसकी समय सीमा होती हैं वह अब एक्सपायर हो चुकी हैं या फिर खत्म हो चुकी हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर वस्तु की एक एक्सपायरी दिनांक (Expired date) होता हैं ! और उसी प्रकार से जब हम एक नया सिम कार्ड खरीदते हैं तो उसकी भी एक निश्चित एक्सपायरी डेट होती हैं

और वही उसकी वैलिडिटी एक्सपायर डेट भी मानी जाती हैं।

जिस दिन वैलिडिटी समाप्त होती है उस दिन के बाद हम किसी को कॉल करने में असमर्थ होते हैं यानी कि हम किसी से बात नहीं कर पाते हैं।

इस प्रकार की निश्चित समय सीमा लगभग हर प्रकार के सिम कार्ड के साथ मिलती हैं और उसकी वैलिडिटी समाप्त होने पर उसे बढ़ाया भी जा सकता है।

नो सर्विस वैलिडिटी कहने का सीधा साधा अर्थ यह है कि अगर हमारे सिम कार्ड में रिचार्ज है जो कि बिना किसी वैलिडिटी का है तो हम उसका इस्तेमाल करके किसी को कॉल नहीं कर पाएंगे,

जब तक की हमारे सिम कार्ड में कोई वैलिडिटी वाला रिचार्ज उपलब्ध ना हो।

इस नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या को हम एक उदाहरण द्वारा भी समझ सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं।


उदाहरण : हम ने एक एयरटेल का सिम कार्ड खरीदा और उसमें 100 रुपए का ऐसा रिचार्ज कराया जो कि बिना वैलिडिटी का है

परंतु जब हम इस बैलेंस का उपयोग करके किसी को कॉल करने की कोशिश करते है तो हमे एयरटेल के कस्टमर केयर से यह जानकारी प्राप्त होती हैं कि यह बैलेंस या यह रिचार्ज नो सर्विस वैलिडिटी वाला है

अर्थात हमे अगर इस बैलेंस का उपयोग करना है तो हमे अपनी सिम कार्ड में एक निश्चित वैधता या वैलिडिटी वाला रिचार्ज करवाना होगा उस रिचार्ज के होने के बाद ही में इस रिचार्ज या बैलेंस का इस्तेमाल कर पाएंगे ।


इस नो वैलिडिटी वाले रिचार्ज को आप चाहे तो कई सालों तक इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती है परंतु आप इस रिचार्ज से कॉल नहीं कर पाएंगे ! यह मात्र आप का सिमकार्ड एक्टिव रखने के लिए होता है

 

No service Validity

 

नो सर्विस वैलिडिटी (Validity) हमें क्यों दिखाई देती हैं 

आमतौर भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को दो प्रकार के रिचार्ज प्रदान करवाती हैं। जैसे

  1. Validity Recharge 
  2. No Service Validity Recharge 

वैलिडिटी वाले रिचार्ज की तो यह एक वैधता वाला रिचार्ज होता है !

मतलब इसकी एक निश्चित समय सीमा होती हैं और उस निश्चित समय सीमा के बाद इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

और वही बात की जाए नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज की तो इसकी कोई निश्चित समय सीमा तो नहीं होती है परंतु जो इसकी अनिवार्य शर्त है

वह यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल फोन में पहले से एक वैलिडिटी वाला रिचार्ज होना चाहिए अन्यथा आप इस बैलेंस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

जब हमारे फोन में No Service Validity वाला रिचार्ज Activate होता है ! तब हमें यह नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या दिखाई देती है

अगर हमारे फोन में कोई वैधता वाला रिचार्ज नहीं है तो। इस प्रकार से यह स्पष्ट है कि नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या हमें तभी दिखाई देगी जब हमारे फोन में कोई निश्चित वैधता वाला रिचार्ज उपलब्ध नहीं होगा।

 

No Service Validity की समस्या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है 

सामान्यतया यह समस्या उन ग्राहकों को सहन करनी पड़ती है जो इन टेलीकॉम कंपनियों के नो सर्विस वैलिडिटी रिचार्ज की जानकारी नहीं रखते हैं या फिर जिन्हें यह पता नहीं होता है कि यह रिचार्ज किस प्रकार का है।

अगर आप भी यह जानना चाहते है कि हम इस नो सर्विस वैलिडिटी कि समस्या से किस प्रकार निजात पा सकते हैं, तो आपको इस समस्या से निजात पाने के लिए अपनी मोबाइल के सिम कार्ड में एक निश्चित वैधता वाला रिचार्ज करवाना होगा

जिसको करवाने के बाद आप इस नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का इस्तमाल अपनी जरुरत के मुताबिक कर सकेंगे।

 

नो सर्विस वैलिडिटी में क्या Recharge करना जरूरी है ?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि क्या नो सर्विस वैलिडिटी के समय हमें रिचार्ज करना बेहद जरूरी ही है अर्थात की क्या हमें एक निश्चित वैधता वाला रिचार्ज करवाना ही होगा, तो इसका उत्तर है, जी हां।

अगर आप कोई अपने सिम कार्ड में निश्चित वैधता या वैलिडिटी वाला रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आप इस रिचार्ज का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे चाहे वह कितना ही क्यों ना हो।

आप एक सामान्य से वैलिडिटी वाले रिचार्ज को करवा कर अपने इस नो सर्विस वैलिडिटी वाले बैलेंस का उपयोग कर पाएंगे अन्यथा आप इसका प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

 

क्या नो सर्विस वैलिडिटी हमें Recharge करवाने के बाद भी दिखाई देती है 

अगर आपको नो सर्विस वैलिडिटी की समस्या आ रही हैं और अगर आप एक निश्चित वैधता वाला रिचार्ज करवा लेते हैं तो उसके बाद आपको यह समस्या दिखाई नहीं देगी।

परंतु इसमें जो ध्यान रखने योग्य बात है, वह यह है कि आपको इस वैधता वाले रिचार्ज की समय सीमा के भीतर ही उस नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का इस्तेमाल करना होगा !

अन्यथा आप को फिर से इस रिचार्ज का प्रयोग करने के लिए किसी वैधता वाले रिचार्ज को करवाना होगा।

 

Service Validity Meaning In Hindi

आमतौर पर सर्विस वैलिडिटी एक ऐसा रिचार्ज होता है जिसमें कि आपको कोई रिचार्ज तो नहीं मिलता परंतु आपको एक निश्चित वैलिडिटी मिल जाती हैं

जिस कारण से आप उस रिचार्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि नो सर्विस वैलिडिटी के साथ उपलब्ध होता है।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपके सिम कार्ड में ₹100 वाला नो सर्विस वैलिडिटी वाला रिचार्ज है

और अब आप यह चाहते हैं कि मैं इस नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का प्रयोग करूं और इसलिए आप अपने सिम कार्ड में एक सामान्य सा 50 से ₹60 का वैलिडिटी वाला रिचार्ज करवाते हैं, जिसमें कि केवल आपको वैलिडिटी मिलती हैं।

अब आप अपने इस वैलिडिटी वाले रिचार्ज के माध्यम से अपने नो सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज का प्रयोग आसानी से कर पाएंगे बिना किसी दिक्कत के।

आज भारत की अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां इस प्रकार के वैलिडिटी वाले रिचार्ज उपलब्ध करवा रही हैं

इस प्रकार के वैलिडिटी वाले रिचार्ज अक्सर

  • वोडाफोन (Vodafone) 
  • आइडिया (idea)
  • एयरटेल (Airtel)

की सिम कार्ड में देखने को मिलते हैं।

इन सभी सिम कार्ड में 1 महीने से लेकर 5 से 6 महीने तक वैलिडिटी वाले रिचार्ज उपलब्ध रहते हैं ! और इनका मूल्य ₹11 या ₹21 या ₹51 तक होता है।

आमतौर पर देखा जाता है कि भारत की कई सारी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने वैलिडिटी वाले रिचार्ज पर आउटगोइंग सर्विस के साथ इनकमिंग सर्विस वैलिडिटी की सुविधा भी प्रदान की जाती है

मतलब की आप किसी को कॉल कर भी सकते हैं और अपने इस वैलिडिटी वाले रिचार्ज खत्म होने के एक महीने बाद भी आप किसी का कॉल रिसीव कर पाएंगे।

इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप अपने सिम कार्ड में एक वैलिडिटी वाला रिचार्ज जरूर कराएं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके सिम कार्ड पर इनकमिंग और आउटगोइंग यह दोनों प्रकार की सर्विसस बंद हो सकती हैं।

 

No service validity V/S Service Validity in Hindi 

विशेषता No Service Validity Service Validity
परिभाषा सेवा की वैधता की अवधि नहीं होती है सेवा की एक निश्चित वैधता अवधि होती है
प्रयोग आमतौर पर यह प्रीपेड सेवाओं में देखी जाती है सब्सक्रिप्शन या रीचार्ज प्लान में उपलब्ध होता है
फायदा कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती उपयोगकर्ता को सेवा अवधि की स्पष्ट जानकारी होती है
लागत आमतौर पर प्रति उपयोग के आधार पर लागत होती है प्रीपेड या सब्सक्रिप्शन के आधार पर लागत होती है
उपयोग सेवा का उपयोग जब चाहें कर सकते हैं सेवा की अवधि के अंत तक उपयोग सीमित होता है
नवीनीकरण Renewal की आवश्यकता नहीं होती है। समाप्ति के बाद Renewal की आवश्यकता होती है।

 

सिम कार्ड में सर्विस वैलिडिटी कितने प्रकार की होती हैं 

किसी भी सिम कार्ड में सर्विस वैलिडिटी उसके रिचार्ज के ऊपर निर्भर करती हैं अर्थात की यह सर्विस वैलिडिटी तब तक वैद्य रहेगी जब तक आप का रिचार्ज वैध हैं।

उदारण के तौर पर अगर हम एयरटेल की सिम कार्ड मे 101 वाला वैलिडिटी रीचार्ज करवाते है तो हमें इसकी वैलिडिटी 1.5 महीनो की मिलेगी।

इसी प्रकार अलग अलग सिम कार्ड मे ये वैलिडिटी रिचार्ज अलग अलग होते हैं। जिसे आप उस कंपनी के ग्राहक अधिकारी से संपर्क कर के पता लगा सकते है या उनके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के सर्विस वैलिडिटी के प्रकार देख सकते है

 

FAQ :

सवाल : सर्विस वैलिडिटी कितने प्रकार होते है

सिम कार्ड में सर्विस वैलिडिटी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है Validity और No Validity लेकिन अलग टेलीकॉम कंपनियों की पॉलिसी और नियमों के अनुसार ग्रेस पीरियड की अवधि अलग-अलग हो सकती है।

सवाल : नो सर्विस वैलिडिटीके बाद कितने दिनों में सिम कार्ड बंद हो सकता है?

अगर आप No Service Validity के बाद भी लंबे समय तक रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपका सिम कार्ड स्थायी रूप से बंद हो सकता है। आमतौर पर, यह अवधि 90 दिनों तक हो सकती है, लेकिन सभी कंपनी का रूल अलग हो सकता है इसके लिए आप कस्टमर केयर में कॉल करनी होगी

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने No Service Validity Means का होता है यह Hindi में जाना और सर्विस वैलिडिटी एंव नो सर्विस वैलिडिटी के अंतर के बारे में समझा

और उम्मीद करते है इस लेख के मदत से आप इस विषय के बारे में जान चुके होंगे यदि आप के मन में इस विषय को लेकर कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे !

इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद

Leave a Comment