No Display Computer कैसे Repair करे

No Display Computer kaise Repair kare : एक समय था ! जब हमारे जीवन में टेक्नोलॉजी इस शब्द का नाम ” ना के बराबर था ! और आज एक समय है जहा टेक्नोलॉजी के बिना रहना तो दूर की बात सोचना भी संभव नहीं है !

क्यों की समय के चलते जिस तरह मनुष्य ने अपने जीवन को इस वातावरण के अनुसार विकसित किया ! उसी तरह टेक्नोलॉजी को भी अपने जीवन में महत्व का स्थान देकर उसे विकसित किया !

आज हमारे हर एक चीज़ में टेक्नोलॉजी है जैसे की हाथ में बंधी घड़ी से लेकर आसमान में उड़ते जहांजो में भी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है ! और इसी टेक्नोलॉजी के वजह घडी से सटीक टाइम बताना वही जहाज को आसमान में उड़ाना संभव है

इन सभी टेक्नोलॉजी की शुरवात और आज सब से ज्यादा इस्तिमाल करनेवाले मशीन टेक्नोलॉजी का नाम ” कंप्यूटर है !

और कंप्यूटर के फायदे के बारे में हमे अलग से कुछ बताने की जरूरत नहीं है क्यों की ! आप No Display Computer को रिपेयर करने के लिए इस लेख को पढ़ रहे है

इसका मतलब आप कंप्यूटर से अच्छी तरह से वाकिब हो और आप कंप्यूटर को रिपेयर करने के बारे में जानना चाहते है !

यदि आप के कंप्यूटर में ” No Display, Blue Display, Dead Display की समस्या है तो इसका पूरा सोलुशन इस लेख में है

मात्र आप को हर एक स्टेप को ध्यान से पढ़ना है और शांत दिमाग से अपने कंप्यूटर में चालू करना है ! तो चलिए शुरवात करते है

 

No Display Computer kaise Repair kare

 

No Display Computer कैसे Repair करे (HINDI)

यदि आप के पास या आप के ऑफिस में कंप्यूटर है और वह अचानक बंद हो जाता है या कंप्यूटर तो शुरू हो रहा है लेकिन उसका Display दिखाई नहीं दे रहा है ! तो ऐसे परिस्थिति में आप को क्या करना चाहिए इसके बारे में यह लेख प्रदान किया है !

निचे दिए सभी स्टेप आप को तभी फॉलो करना चाहिए जब आप को कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट के बारे में पता हो या आप को टेक्नोलॉजी का बेसिक नॉलेज हो !

बिना तकनिकी जानकारी के किसी भी इलक्ट्रोनिक चीज़ो को छेड़छानि नहीं करना चाहिए ! उचित जानकारी,शांत दिमाग और सुरक्षा का खयाल रखते आप को निचे स्टेप को फॉलो कर के बंद कंप्यूटर को शुरू करना है

 

1) RAM (Random Access Memory)

Computer में No Display आने के कही सारे वजह है जैसे की → Ram, SMPS, Power Cable , Monitor  या  Motherboard

Computer में No Display आने के कही सारे वजह हो सकते है जैसे की

RAM
SMPS
Power Cable
Monitor
Motherboard

अगर आप Basic Computer Hardware के बारे में जानते है तो आप को पता होगा की कंप्यूटर में RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) Temporary memory होती है, जो डेटा और निर्देशों को तेजी से एक्सेस करने की सुविधा देती है

जिसे हम कंप्यूटर के स्पीड को बढ़ाने के लिए इस्तिमाल करते है | लेकिन कही बार केवल इस RAM के कारन कंप्यूटर में ” No Display” की समस्या हमे देखने मिलती है

और यह समस्या कंप्यूटर में बहोत आम है ! जैसे बोर्ड पर लगे RAM SLOT या RAM के Golden प्लेट पर यदि कार्बन जमा होता है तब RAM और Board का connection हो नहीं पाता है

जिसके कारन कंप्यूटर में RAM जुड़ा होने के बावजूद भी ” ना होना जैसे होता है !

इसीलिए वर्तमान तथा भविष्य में यदि आप के कंप्यूटर में ” No Display की समस्या आ रही है तब सब से पहले आप को निचे दिए स्टेप को follow करने है

 

RAM

 

  • सब से पहले कंप्यूटर से RAM को निकाले
  • RAM को निकालने ने के बाद उस के Golden प्लेट पर जमा हूई कार्बन को रबर से सही तरह से क्लीन करे
  • कार्बन मतलब धूल जो RAM के निचले हिस्से पर जमा होती है उसे आप को सही तरह से रबर के मदत से क्लीन करना है
  • कार्बन को क्लीन करने के बाद RAM को स्लॉट के अनुसार सही तरह से फिर से बोर्ड पर लगाये

यह सब करने के बाद आप कंप्यूटर शुरू कर के देखे आप का कंप्यूटर शुरू हो जायेगा !

ज्यादातर कंप्यूटर में नो डिस्प्ले केवल RAM में प्रॉब्लम के कारन आती है तो सब से पहले आप को कार्बन को क्लीन कर के RAM को कनेक्ट कर के देखना है 75 % प्रॉब्लम आप की यही FIX हो जाएगी

परंतु RAM क्लीन करने के बावजूद भी कंप्यूटर शुरू नहीं हो रहा है तो आप को RAM चेंज करने की जरूरत पड सकती है ! RAM के अलावा भी कुछ कारन है कंप्यूटर में डिस्प्ले ना ” आने के जिसे हम निचे विस्तार में जानेंगे

 

2) Memory Slot

यदि आप RAM को क्लीन कर के फिर से SLOT में लगाते है और कंप्यूटर शुरू नहीं होता है तो परेशान होने के जरूरत नहीं है | यहाँ हमे Computer Troubleshooting करने की जरूरत है

जैसे की सब से पहले हम ने RAM को क्लीन कर के लगाया परंतु यदि अभी भी कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है तो ! RAM या SLOT ख़राब होने की संभावना हो सकती है ऐसे में आप को दूसरी RAM को कंप्यूटर में लगा कर देखना चाहिए

 

RAM SLOT

 

यदि दूसरे RAM पर कंप्यूटर शुरू हो रहा है ! तब आप के सिस्टम में RAM ख़राब होने के कारन समस्या आ रही थी ! लेकिन यदि दूसरी RAM लगाने के बावजूद भी कंप्यूटर शुरू नहीं हो रहा है

तब आप को RAM SLOT को चेक करना होगा या ! SLOT में जमा धूल को साफ़ कर के RAM को फिर से कनेक्ट करना होगा !

पतली पिन या किसी तार के मदत से आप RAM स्लॉट में जमा हूई धुल को क्लीन कर सकते है

कहने का मतलब यदि आप के कंप्यूटर में ” No Display है तो सब से पहले आप को RAM Section को सही तरह चेक करना होगा

 

3) Pulse With Modulation

जैसे की हम ने पहले RAM को निकलना और क्लीन करने के बारे में जाना ! जिसे हम Hardware कहते है जिसमे हम मात्र पार्ट को Change करते है लेकिन अभी हम चिपलेवल पर चर्चा करेंगे

जिसके लिए आप को Electronic Component की बेसिक जानकारी पता होना जरूरी है !

जैसे की यदि हम ने RAM सेक्शन पर काम करने के बावजूद भी कंप्यूटर शुरू नहीं हो रहा है तो हमे RAM सेक्शन को पावर देने के सेक्शन को चेक करना होता है और motherboard के इस सेक्शन को Pulse With Modulation कहते है

यह एक Capacitor और Coil से बना एक सर्किट होता है जो RAM को Voltage देने का काम करती है | यदि इस सर्किट में कोई समस्या होगी तो RAM सेक्शन को वॉल्ट्ज नहीं मिलेगा और यदि RAM वोल्टेज नहीं मिला तो कंप्यूटर कभू शुरू नहीं होगा

तो ऐसे में हमे RAM के टाइप के अनुसार इस Pulse With Modulation को चेक करना होता है जैसे की कंप्यूटर में :


DDR 2
DDR 3
DDR 4

इन टाइप की RAM उपलब्ध है और यह सभी राम अलग अलग Voltage के अनुसार काम करती है जैसे की


DDR 2  = 1.8 V
DDR 3  = 1.5 V
DDR 4 = 1.2 V

कहने का मतलब जभी कंप्यूटर शुरू होता है तब इन RAM को यह Voltage पास होना जरूरी है यदि RAM को Voltage नहीं मिलेगा तो कंप्यूटर कभी शुरू नहीं होगा

अगर आप को Pulse With Modulation के सर्किट पर काम करना है तो सब से पहले आप के कंप्यूटर में RAM किस टाइप की है देखिये

 

PWM

 

उदहारण : यदि आप के कंप्यूटर DDR 3 टाइप की RAM है तो इस के Pulse With Modulation पर लगे सभी कैपिसिटर या Coil पर 1.5 Voltage आना चाहिए !

मल्टीमीटर के मदत से इस टेस्टिंग को किया जाता है !

जिसमे मल्टीमीटर को Voltage पर सेट कर के उसकी काली कलर की प्रोब को ग्राउंड और लाल कलर के प्रोब को कपैसिटर या Coil के एक Leg पर कनेक्ट कर के Voltage को मापा जाता है

जहा यदि आप का RAM “DDR 3 है तब मल्टीमीटर 1.5 V दिखाना चाहिए वही यदि आप के कंप्यूटर में DDR 4 का RAM है तो वह 1.2 V दिखाना चाहिए !

यदि RAM के Voltage के अनुसार Pulse With Modulation के Power Section पर कपैसिटर या Coil पर कम वॉल्ट्ज दिखाई दे रहा है ! तो इसका मतलब इस सर्किट में कोई तो capacitor ख़राब है उसे चेंज करना जरूरी है

तो इस तरह से RAM के Power Section पर काम कर के ” कंप्यूटर को रिपेयर कर सकते है

 

4) Capacitor’s

Motherboard के RAM section में Required Voltage भेजने के लिए Capacitor का इस्तिमाल किया जाता है ! जिसे आप RAM SLOT के बाजु में देख सकते है

यदि कोई RAM section में लगे कोई भी Capacitor ख़राब होता है तब RAM section का सर्किट पूरा नहीं होता है और RAM को Required Voltage नहीं मिलती है !

 

capacitor

 

ऐसे समय यदि आप RAM के Section पर काम कर रहे है तो आप को सब से पहले RAM SLOT के यहाँ लगे सभी Capacitor को चेक करना चाहिए ! यदि कोई Capacitor लिक या जला है तो उस कपैसिटर के Voltage Capacity के अनुसार उसे चेंज करना चाहिए

किसी भी Capacitor को चेंज करने के पहले उस Capacitor के Voltage Capacity को देख कर उसके जैसे या उस से ज्यादा Capacity का Capacitor Board पर लगाना चाहिए !

 

5) Processor Problem

कंप्यूटर पर Display आने के लिए जितना important ” RAM है उतना ही important एक भी प्रोसेसर भी है ! प्रोसेसर को कंप्यूटर का हार्ट भी कहा जाता है !

यदि कंप्यूटर शुरू होने के बाद ” Display दिखाई नहीं दे रहा है तो आप को प्रोसेसर को भी चेक करना चाहिए !

वैसे तो RAM के मुकाबले processor बहोत कम ख़राब होते है परंतु ” कंप्यूटर पर Display दिखाई नहीं देने का यह भी एक कारन है !

निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के आप आसानी से प्रोसेसर चेक कर सकते है की आप के कंप्यूटर का प्रोसेसर शुरू है यह ख़राब हो गया है !

  • कंप्यूटर शुरू करे और प्रोसेसर पर हाथ लगा कर देखे प्रोसेसर गरम हो रहा है या नहीं !
  • यदि प्रोसेसर बहोत गरम हो रहा है मतलब हाथ रखने पर बहोत जोर से चटका लग रहा है तो मतलब प्रोसेसर ख़राब हो चूका है
  • वही यदि प्रोसेसर पूरी तरह से ठंढा है या बहोत हलका गरम हो रहा यही तो इसका मतलब भी प्रोसेसर ख़राब हो चूका है

प्रोसेसर ज्यादा गरम होने का दूसरा कारन “कूलिंग फैन” ख़राब होना भी हो सकता है !

कही बार प्रोसेसर पर लगा कूलिंग फैन ख़राब होने के कारन वह सही तरह से घूमता नहीं जिसके कारन प्रोसेसर ज्यादा गरम होता है और यदि प्रोसेसर ज्यादा गरम हो गया तो वह ख़राब हो सकता है या आप का कंप्यूटर बार बार Restart हो सकता है

इसीलिए प्रोसेसर पर काम करने के पहले आप को कूलिंग फैन को भी चेक करना जरूरी है

 

Processor Problem

 

6) Motherboard

अभी तक हम ने जितने भी troubleshooting के तरीके बताये उन्हें Follow करने के बावजूद भी यदि कंप्यूटर का Display नहीं आ ! रहा है तब आप को Motherboard के Core Voltage Section समस्या है

जिसे हम उस Motherboard के Model number के power sequence के अनुसार Connection को चेक कर के जिस Electronic parts में खराबी है उसे निकाल कर कंप्यूटर के Motherboard को रिपेयर कर सकते है

हमारे अनुभव के अनुसार ज्यादतर Motherboard में Bios की IC या Bios के program में दिक्कत होती है तो ऐसे में हमे यदि Bios की IC ख़राब है तो उसे Change कर के उसमे नया प्रोग्राम इनस्टॉल कर के Board पर फिर से लगाने से कंप्यूटर में Display आना शुरू हो जाता है !

वही यदि Bios की IC में कोई समस्या नहीं है तो हमे Motherboard के ICH (I/O Controller Hub) को चेक करना होता है

और यदि इस IC में कोई समस्या है तो इस IC को चेंज कर के कंप्यूटर के इस प्रॉब्लम से समाधान पा ! सकते है

 

कंप्यूटर रिपेयर करने के पहले इन बातों का ध्यान रखे

  • बेसिक हार्डवेयर जानकारी के बिना कंप्यूटर रिपेयर करने की कोशिश ना “करे
  • RAM के सेक्शन पर काम करते समय RAM को सही तरह से लगाए
  • RAM को गलत तरीके से लगाने से RAM और Motherboard जल सकता है
  • कंप्यूटर को चालू रख कर Motherboard पर काम “ना करे
  • बिना चिपलेवेल जानकारी के Motherboard को रिपेयर ” ना करे
  • किसी भी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट पर काम करने के पहले जितने भी मेटल की चीज़े होंगे उसे दूर रखे
  • सावधानी और शांत दिमाग से काम करे | और कोई समस्या है तो निचे कमेंट में हमे बताये हम आप की सहायता करेंगे

 

FAQ : 

सवाल : कंप्यूटर में नो डिस्प्ले आने का कारन क्या है

नो डिस्प्ले के कही सारे कारन है ! जैसे RAM, Processor, Motherboard इत्यादि ख़राब होने से कंप्यूटर में नो डिस्प्ले की समस्या देखने मिल सकती है

सवाल : Dead कंप्यूटर को कैसे रिपेयर करे

जब कंप्यूटर पूरी तरह से बंद हो जाता है तो उसे Dead कहते है ” कंप्यूटर ख़राब SMPS या Motherboard के वजह से Dead होता है तो यदि कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो रहा है तो SMPS या Motherboard पर काम करना चाहिए

सवाल : कंप्यूटर में Blue Screen Error क्यों आता है

क्रैश विंडो, ख़राब RAM , या हार्ड डिस्क के कारन कंप्यूटर में Blue Screen का Error आता है

सवाल : मेरा कंप्यूटर स्क्रीन चालू क्यों नहीं हो रहा है

ख़राब मॉनिटर, पावर केबल, पावर बटन, RAM, बोर्ड और CPU जैसे पार्ट में समस्या होने के कारन कंप्यूटर में स्क्रीन चालू नहीं हो रही है आप को स्टेप बाई स्टेप चेक करना पड़ेगा

सवाल : कंप्यूटर रिपेयरिंग सीखने के लिए कौनसा कोर्स करना चाहिए

कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स कर के आप कंप्यूटर रिपेयरिंग सिख सकते है लेकिन हार्डवेयर में Motherboard रिपेयर करना नहीं सिखाते है यदि Motherboard रिपेयर कर के आप को एक्सपर्ट बनना है तब आप को Chip level का कोर्स करना चाहिए

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने “No Display Computer कैसे Repair करे और यदि कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो रहा है तो क्या करे जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की है

और समझा की कंप्यूटर को रिपेयर करने के लिए हमे किस तरह से स्टेप बाई स्टेप हार्डवेयर पार्ट की जाँच करनी पड़ती है

इस लेख में दिए सभी स्टेप को सही तरह से Follow कर के आप अपने या किसी के भी कंप्यूटर रिपेयर कर सकते है !

इसके अलावा यदि आप Advance Computer रिपेयर और Laptop रिपेयर करना सीखना चाहते है तब इस वेबसाइट को फॉलो करना ” ना भूले !

क्यों की यह हम रोजाना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़े नवीनतम लेख साझा करते रहते है जिनका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा !

इस लेख से जुड़े किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे !

Leave a Comment