आज के 4G युग में, कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां नेटवर्क अस्थिर होता है और ठीक से काम नहीं करता। इसके अलावा, मोबाइल डिवाइस में कुछ तकनीकी समस्याएं या सेटिंग्स में गड़बड़ियां भी इंटरनेट के सही रूप से चलने में समस्या उत्पन्न कर सकती हैं।
कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप इंटरनेट पर किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त होते हैं, तभी नेटवर्क धीमा पड़ जाता है या पूरी तरह से बंद हो जाता है।
साथ ही, यदि आपने अपने मोबाइल में कई दिनों से इंटरनेट का उपयोग नहीं किया है या सेटिंग्स में कोई प्रॉब्लम हो गई है, तो इस वजह से भी इंटरनेट काम नहीं कर पाता हैं।
यह बात सच है कि चाहे आपके पास कितना भी महंगा मोबाइल हो, यदि आपके एरिया का नेटवर्क सही ढंग से काम नहीं करता है, तो आपको भी उसी धीमे नेटवर्क का सामना करना पड़ेगा,जैसे अन्य लोग कर रहे होते हैं।
अगर आप जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी सिम का उपयोग करने वाला कोई अन्य व्यक्ति उसी Location पर बिना किसी समस्या के इंटरनेट चला पा रहा है,
जबकि आपके मोबाइल में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल की सेटिंग्स में कुछ गड़बड़ी है, जो इंटरनेट के काम करने में समस्या पैदा कर रही है।
खराब मौसम भी एक प्रमुख कारण हो सकता है, जिसके चलते नेटवर्क और इंटरनेट समस्याएं बढ़ जाती हैं। फिर चाहे आपके पास जियो का सिम हो या एयरटेल का, खराब मौसम सभी टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क को बाधित करता है।
कभी-कभी, इंटरनेट डेटा की समय सीमा समाप्त हो जाने या 100% डेटा उपयोग के कारण भी इंटरनेट की गति बहुत धीमी हो जाती है।
अगर आपके मोबाइल में ऐसी कोई समस्या नहीं है, और आप का इंटरनेट ठीक से काम नहीं कर रहा है, या अगर आपके कंप्यूटर में नेटवर्क नहीं चल रहा है और आप इस समस्या से परेशान हो !
तो इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़े जहा हम ने इस समस्या का समाधान विस्तार में शेयर किया है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा
नेट क्यों नही चल रहा है | Net kyon Nahin Chal Raha Hai
आजकल ज्यादातर लोग 4G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल में पूरे नेटवर्क आने के बाद भी 4G स्पीड से डाटा नहीं मिलता है।
जिससे आपके मन में भी सवाल आती आता है कि एंड्राइड फोन की इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ाया जाएँ।
पहला इंटरनेट सेटिंग में कोई प्रॉबलम है और दूसरी इंटरनेट सिग्नल में कोई प्रॉबलम हो सकती है। अक्सर इन्ही वजहों से इंटरनेट काम नही करता है।
अगर आप WiFi का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर इन दोनों समस्या के साथ केबल और तकनिकी समस्या भी हो सकती है।
समस्या चाहे जो भी हो, और आपके पास किसी भी तरह का डिवाइस हो, उन सभी में से आपके केस में किसी एक में नेट नही चल रही है | तो आज हम उन सभी टिप्स के बारें में विस्तार जानने वालें है
जिसके वजह से आप का इंटरनेट फिर से काम करना शुरू कर सकता है।
यहाँ हम आपको उन प्रमुख कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से इंटरनेट ठीक से काम नहीं करता और आपको नेटवर्क समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
- नेटवर्क कवरेज एरिया के कारण
- APN सेटिंग गलत होने के कारण
- गलत सिम कार्ड चुनने के कारण
- टेंपरेरी नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण
- गलत जगह इंटरनेट यूज करने के कारण
- 2G, 3G, 4G मैं से गलत नेटवर्क मोड चुनने के कारण
- एक ही कंपनी के सिम कार्ड के ज्यादा यूजर्स होने के कारण
- मोबाइल डाटा के पैक वैलिडिटी खत्म होने के कारण
WiFi का इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा है
अगर आप वाईफाई के जरिये इंटरनेट चला रहें है तब आपको हम किसी भी डिवाइस में नेट काम नहीं करने के बारें में जानकारी दूँ, उससे पहले आपको कुछ ऐसे पॉइंट पर ध्यान देना चाहिए, जो नेट चलने में वाधा उत्पन्न करते है।
हम यहां आपको कुछ पॉइंट्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक कर सकते हैं और ठीक कर सकते हैं :
- विंडो अपडेट करें
- राउटर को रिस्टार्ट करें
- इंटरनेट कनेक्शन चेक करें
- DHCP सेटिंग्स को चेक करें
- LAN या WAN की वायर को चेक करें
- राउटर के करीब जाकर इंटरनेट चलाएं
- WiFi का नाम और पासवर्ड चेक करें
- Windows Network Diagnostics
- ISP (Internet Service Provider) से संपर्क करे
अपने इंटरनेट की स्पीड आप speedtest.net या fast.com के जरिए माप सकते हैं।
यदि यह स्पीड आपके ISP इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दी जाने वाली स्पीड के बराबर है, तो समस्या इंटरनेट में नहीं बल्कि आपके प्लान में है। ऐसे समय हम आपको फास्ट इंटरनेट स्पीड के प्लान में अपग्रेड करने की सलाह देंगे।
यदि अचानक WiFi काम करना बंद करता है तो इसमें हार्डवेयर की प्रॉब्लम होने के संभावना ज्यादा होती है | जैसे फाइबर केबल कट होना, राऊटर में कोई खराबी होना
यदि आप डोंगल या NIC (नेटवर्क कार्ड ) के मदत से कंप्यूटर में WiFi इस्तिमाल कर रहे है तो बेशक इन दोनों चीज़ो को चेक कर लीजिये वरना सीधे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करे और अपने प्रॉब्लम का तुरंत समाधान पाए
मेरा कंप्यूटर का नेट क्यों नहीं चल रहा है
आपको बता दें कि इंटरनेट कनेक्शन को दो तरीको से जोड़ा जा सकता है। इसमें पहला तरीका WiFi और दूसरा Ethernet है।
Ethernet के जरिए आप दो तरह से इंटरनेट कनेक्शन ले सकते हैं। एक LAN (Local Area Network) और दूसरा WAN (Wide Area Network)
अगर वाईफाई कनेक्शन में इंटरनेट नहीं आएगा तो आपको विंडो में दिखने वाले वाईफाई नेटवर्क की जगह पर एक X Not Connected का सिंग्लन आएगा।
इसके लिए सबसे पहले आप अपना वाईफाई सेटिंग चेक करें। इसके लिए आप
Settings > | Network & Internet > | Wi-Fi |
पर जाकर WiFi को ON करें।
अगर वो पहले से ऑन है तो एक बार इसे ऑफ करके फिर से ऑन करें। आप एक बार Airplane Mode को भी चेक कर लें।
- General Troubleshooting को रन करें।
- Network connection settings को चेक करें।
- Windows driver को अपडेट करें।
- Network sharing को हमेशा इनेबल रखें।
- Wi-Fi connection को चेक करें।
- ध्यान दे कि Modem और Router का केबल ठीक से लगी हुई है।
- कम्प्युटर और मॉड़म, राउटर को ऑफ’ करके फिर से ऑन करें।
- इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड को कॉल करें।
कभी-कभी वाई-फाई कनेक्शन की दिक्कत का समाधान रीस्टार्ट में छिपा होता है।
यदि आप स्लो इंटरनेट से परेशान हो रहे हैं, तो सबसे पहले एक बार अपना वाई-फाई राउटर स्विच ऑफ कर दें, कुछ सेकेंड्स बाद इसे फिर से स्विच ऑफ करें
इसके बाद अपनी इंटरनेट स्पीड को जांचे।
यदि इससे भी आपकी वाई-फाई समस्या नहीं सुधरती, तो एक बार अपने कंप्यूटर, फोन या अन्य डिवाइस को रीस्टार्ट करके दें। कई बार स्लो इंटरनेट की जड़ आपका डिवाइस भी हो सकता है।
यदि वाई-फाई राउटर के सही होने के बाद भी आप अपने हाई-स्पीड इंटरनेट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने राउटर की जगह बदल सकते हैं।
यूज़र्स को हमेशा सुझाव दिया जाता है कि वह वाई-फाई राउटर को किसी ऊंचे स्थान पर रखें जैसे अलमारी.आदि।
ऐसे में आप राउटर के लिए उस जगह की तलाश करें, यहां से आपका वाई-फाई का सिग्नल अच्छी तरह से आ रहा हो।
अगर आप अपने मोबाइल हॉटस्पॉट (Hotspot) के जरिये कंप्यूटर में इंटरनेट शेयरिंग करके चलाते है और उसमें नेटवर्क आइकॉन टावर शो करती है, लेकिन नेट नही चल रही है तब आपको उसपर राइट क्लिक करके Troubleshoot problem को रन करना चाहिए,
इससे अक्सर इंटरनेट काम करना शुरू कर देती है। इससे भी परेशानी का समाधान नही हो रही है
तब आपको control panel में जाकर network and sharing center पर क्लिक करके change adapter settings पर जाना होगा, जहाँ पर wireless network connection पर राइट क्लिक करके Disable कर फिर से Enable करें।
जिससे इंटरनेट काम करना शुरू कर देगी
अगर इससे भी नही हो रही है तब आपको Start windows बटन के के सर्च बार में Device manager लिखकर सर्च करके और उस पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने इसका पैनेल खुलकर आ जायेगी,
जहाँ पर Network adapters पर क्लिक करके जो भी wireless का सॉफ्टवेर आपके सिस्टम में इन्स्टाल है उस पर राइट क्लिक करके update driver software करें।
इसके करने के बाद कंप्यूटर में इंटरनेट काम करना शुरू कर देगी।
मेरा मोबाइल का नेट क्यों नहीं चल रहा है
मोबाइल में अगर इंटरनेट स्लो चल रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है कुछ टिप्स को फॉलो कर आप इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं
अगर आपके मोबाइल में नेट ही नही चल रही है फिर भी परेशान होने की जरूरत नही है सेटिंग में कुछ बदलाव करने के बाद यह ठीक हो जायेगी।
बहुत सारें ऐसे लोग है जिनके मोबाइल में नेट काम नही करती है तब वह बिना कुछ सोचे-विचारे उस कंपनी के कस्टमर केयर को फोन करने लग जाते है,
जहाँ उनके बहुत समय प्रतीक्षा करने पर जवाब प्राप्त होता है । हम आपको सलाह देंगे कि पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और कुछ चीजों में बदलाव करें।
- अपने फोन को री-स्टार्ट करें।
- फ्लाइट मोड को इनेबल करें।
- मोबाइल डेटा को ऑफ-ऑन करें।
- डेटा प्लान ज़रूर चेक कर लें।
- ब्राउज़र हिस्ट्री को क्लियर करें।
- मोबाइल का कैशे क्लियर करें।
- सिम को निकाल कर उसे फिर से रीइंसर्ट करें।
- Access Point Network (APN) सेटिंग पर ध्यान दे।
- फोन सेटिंग में Preferred type of network को 4G या LTE चुनें।
सबसे पहले नेटवर्क को बदलें, मोबाइल की सेटिंग्स में जा कर नेटवर्क सेलेक्शन मैनुअल करें। अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को सेलेक्ट करें और सेट कर लें।
इसके बाद नेट को ऑफ करें फिर से ऑन करें, कई बार नेटवर्क रीसेट से भी आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ सकती है।
दूसरे ऑप्शन के तौर पर आप यहां नेटवर्क मोड चेंज कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर अपने सेटिंग्स में जा कर अपने नेटवर्क मोड को 4G पर सेट किया है।
कई बार कुछ इलाकों में 4G ठीक से काम नहीं करता है ऐसी स्थिति में आप 4G मोड को हटा कर 3G कर लें। आप नोटिस करेंगे कि मोबाइल इंटरनेट में इंप्रूवमेंट हुआ है।
पूरा नेटवर्क होने के बावजूद इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो आप स्मार्टफोन को रीस्टार्ट भी कर सकते हैं।
रीस्टार्ट करने से भी कई बार मोबाइल इंटरनेट काम करना शुरू कर देता है हालांकि अब इस स्थिति में की आपका मोबाइल डेटा ही खत्म हो गया है तो जाहिर है आपको रीचार्ज कराना होगा।
अगर कोई खास ऐप काम नहीं कर रहा है और इंटरनेट ऐक्सेस नहीं मिल रहा है तो सेटिंग्स में जा कर उसे डिसेबल करने के बाद फिर से एनेबल कर सकते हैं या इंटरनेट ब्लॉक करके उसे फिर से इंटरनेट का परमिशन दे सकते हैं।
रीस्टार्ट भी कर लिया फिर भी अगर आपके मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है तो आप सिम कार्ड को निकाल कर एक बार फिर से इंसर्ट कर लें।
इसके अलावा आईफोन की सेटिंग्स में जा कर Network Reset ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे नेटवर्क रीफ्रेश हो जाता है और इंटरनेट ठीक से काम करना शुरू कर देता है।
यदि आप फोन को लेकर किसी दूसरे शहर और राज्य में गए हैं और बार-बार नेटवर्क में समस्या हो रही है तो एक बार नेटवर्क में रोमिंग चेक कर लें।
इसके लिए डाटा इनेबल इन रोमिंग को ऑन कर दें। इससे नेटवर्क की समस्या का समाधान हो जाएगा।
मोबाइल में बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए एंटीना होता है। यह एंटीना पहले दिखाई देता था लेकिन अब कंपनियों ने इसे छुपा दिया है।
ऐसे में कभी-कभी हम ऐसा कवर उपयोग कर लेते हैं जिससे कि एंटीना ढक जाता है और नेटवर्क की समस्या होने लगती है। ऐसे में कोशिश करें कि कंपनी की ओर से दिए गए कवर का ही उपयोग करें।
इन सभी के अलावा यह भी कारण हो सकते है कि आप जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहें है उसका नेटवर्क आपके एरिया में सही से काम नही कर रही हो और कंपनी इसके लिए काम कर रही हो।
अब एयरटेल जैसे कंपनी अपने उस एरिया के कस्टमर को मैसेज के द्वारा संदेश दे देते है कि आपके low network coverage area में अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए हम काम कर रहें है।
इस चीज को आप उनके मोबाइल ऐप में जाकर Open Network वाली ऑप्शन में चेक कर सकते है। एयरटेल के ग्राहक Airtel thanks app तो वही जियो ग्राहक my jio app में इस चीज को देख सकते है।
इतने सारें तरीके अपनाने के बाद भी आपके मोबाइल में नेटवर्क नही चल रही है तब आप अपने टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक प्रतिनिधि में कॉल लगाकर उनसे संपर्क कर सकते है
और अपनी शिकायत उनको बता सकते है, जिसके बाद वह वहाँ से Network setting का सॉफ्टवेर भेजेंगे, जिसे आपको मोबाइल में इन्स्टाल कर लेना है, जिसके बाद नेट काम करना फिर से शुरू कर देगी।
Airtel का नेट नहीं चल रहा है कैसे ठीक करे
अगर आपके पास भारती एयरटेल टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड है और उसका नेट आपके मोबाइल में नही चल रही है तब आप कुछ सेटिंग करके इसे फिक्स कर सकते है, जिसके बाद पहले के जैसा नेटवर्क काम करना शुरू कर देगी।
एयरटेल के सिम कार्ड में नेट नही चलने का पहला और सबसे बड़ी कारण Access point name यानि APN का होती है
जिसके जरिये नेट चलने की प्रक्रिया पूर्ण हो पाती है। Airtel APN setting नीचे दी गई है, जिसे करने के बाद नेट चलना स्टार्ट हो जायेगी।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में जाकर Wireless and network में जाएँ।
- फिर वहाँ आपको Mobile Network पर क्लिक का Access point names यानि APN पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके पास APNS आएगा। तो यहां पर हमारे APNS file delete हो गया है। अगर आपके APNS files होंगे। तो यहां पर शो कर रहे होंगे।
- इसके बाद अगर आपके भी APNS file नही है। तो आपको इसके नीचे में + का आइकॉन दिखाई देता होगा। तो आपको उसपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहां पे बहुत सारे APNS आ जाएंगे।
- जिसमें आपको Name – Airtel Internet, APN – com, Authentication type – None APN type – internet फ़िल करें।
- इसके आलावा आप इन फिल्ड Proxy, Port, User name, Password, Server, MMS proxy and MMS port. में कोई भी बदलाव ना करे।
MCC मतलब मोबाइल कंट्री कोड को 405 या 404 पर सेट करे। अपने MNC में बदलाव करे, MNC कोड की लिस्ट निचे दी हुई है जो की आपके क्षेत्र पर निर्भर करती है,
इसमें अपने राज्य के अनुसार ही कोड एड करें, जिसके बाद ही एयरटेल का नेटवर्क काम करना शुरू कर देगी।
राज्य | MCC | MNC |
पंजाब | 404 | 02 |
हिमाचल प्रदेश | 404 | 03 |
दिल्ली | 404 | 10 |
नॉर्थईस्ट | 404 | 16 |
कोलकाता | 404 | 31 |
चेन्नई | 404 | 40 |
कर्नाटक | 404 | 45 |
आंध्रप्रदेश | 404 | 49 |
राजस्थान | 404 | 70 |
महाराष्ट्र | 404 | 90 |
मुंबई | 404 | 92 |
मध्यप्रदेश | 404 | 93 |
तमिलनाडू | 404 | 94 |
केरल | 404 | 95 |
हरियाणा | 404 | 96 |
ऊतरप्रदेश (वेस्ट) | 404 | 97 |
उत्तर प्रदेश (ईस्ट) | 404 | 54 |
गुजरात | 404 | 98 |
वेस्ट बंगाल | 404 | 51 |
बिहार | 404 | 52 |
उड़ीसा | 404 | 53 |
जम्मू कश्मीर | 404 | 55 |
असम | 404 | 56 |
इन सभी सेटिंग को आप इसके कस्टमर केयर में फोन करके Push message के जरिये मँगवा भी सकते है
जिसे इन्स्टाल करने के बाद सभी सेटिंग आपके एरिया के जैसे हो जायेगी और एयरटेल नेट काम करना शुरू कर देगी।
इसके अलावा Network operators सेटिंग में भी गड़बड़ी हो सकती है,
इसके लिए Setting > Connections > Mobile Networks > Network Operators पर जाने के बाद उस सिम को सेलेक्ट करें,
जिसमें समस्या आ रही है फिर Select Automatically पर क्लिक कर दें।
अगर आपके एयरटेल मोबाइल में नेट स्लो चल रहा है तब इसे ठीक करने के लिए Setting > Connections> Mobile Networks > Network Mode में आपको LTE/4G/3G/2G और Auto connection का ऑप्शन आएगी। जिसमें लास्ट वाली ऑप्शन को सेलेक्ट करके रखें।
JIO का इंटरनेट नहीं चल रहा है कैसे ठीक करे
क्या आपको लगता है कि दूसरो के मुकाबले आपके स्मार्टफोन में जियो की स्पीड बहुत कम है? आप भी यही सोचते है कि अब 4G डेटा की स्पीड वो नहीं मिल रही जो पहले मिलती थी। हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे 4G स्पीड फिर से फास्ट मिलने लगेगी।
- इसके लिए फोन के सेटिंग में जाकर More के ऑप्शन पर क्लिक करके Mobile Network को ओपन करके APN (Access point names ) के सेटिंग में जाएं।
- इसके बाद Add New APN पर क्लिक करें और यहां नीचे दिए ऑप्शन को भरें।
Name : | jio speed |
APN : | jio net |
Proxy : | No change |
Port : | No change |
Username : | No change |
Password : | No change |
Server : | www.google.com |
MMSC : | No change |
MCC : | 405 |
MNC : | 857 OR 863 OR 874 |
Authentication type : | no change |
APN type : | IPv4/IPv6 |
इस प्रक्रिया के बाद सेव पर क्लिक करें और अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करें।
इसके बाद आपके फोन की स्पीड तेज हो जाएगी और आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
इस सेटिंग को आप Setting > Mobile Network > Wireless and Network > Access Point Names > में LTE को सेट करें
इस सेटिंग को करने के बाद जियो फोन की इंटरनेट स्पीड फास्ट हो जायेगी। इन सेटिंग से नही भी हो रही है तब आप जिओ के कस्टमर केयर में फोन करके शिकायत कर सकते है।
VI का नेट नहीं चल रहा है कैसे ठीक करे
देखिये सभी टेलीकॉम कंपनी के नेट प्रॉबलम में APN ही वजह बनती है, इसलिए आपको अपना VI (Vodafone idea) का भी APN setting करना चाहिए।
- अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये जहा वायरलेस एंड नेटवर्क में मोबाइल नेटवर्क हे इसपर क्लिक करे Settings > Wireless and Networks > Mobile Networks > Access Point Names (APN) इस APN पर क्लिक करने पर आपको APN सेटिंग मिलेगी।
- अपना एपीएन सेटिंग में बदलवा करें और आपके मोबाइल के आप्शन बटन पर क्लिक करे और NEW APN को सिलेक्ट करे।
- यदि आप APN की कुछ फिल्ड को ही बदलना चाहते है तो आप APN पर क्लिक करे आपके मोबाइल आप्शन में जाकर Edit Access point पर आप एडिट कर सकते है। ये फिल्ड निम्न प्रकार से है
Name: | VI |
APN: | www |
Proxy : | Not set |
Port : | Not set |
Username : | Not set |
Password : | Not set |
Server : | Not set |
MMSC Proxy : | Not set |
MCC : | Not set |
MNC : | Not set |
Authentication type : | |
APN type : | default |
APN protocol : | IPv4/IPv6 |
APN roaming protocol : | IPv4 |
Bearer : | Unspecified |
MVNO TYPE : | None |
केवल आपको APN मैं WWW टाइप करना है, बाकी सभी ऑप्शन को, डिफॉल्ट छोड़ देना है, उसके बाद ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग को सेव करे।
सेटिंग को सेव करने के बाद, अब जो नया APN बनाया है, उसको डिफॉल्ट सेटिंग के रूप में सेलेक्ट करें।
आप एक मैसेज भेज कर, अपने मोबाइल पर इंटरनेट सेटिंग प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको ALL टाइप करना है और फिर इसे 199 पर भेज देना है।
कुछ ही देर में VI कंपनी की तरफ से आपके मोबाइल पर इंटरनेट सेटिंग भेज दिया जाएगा, आपको उस सेटिंग को सेव कर लेना है।
Net Slow चल रहा है क्या करे
मोबाइल में अगर इंटरनेट स्लो चल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है कुछ टिप्स को फॉलो कर इंटरनेट की स्पीड बढ़ाई जा सकती है।
- कैशे मैमोरी क्लीयर करें।
- बैक्ग्राउण्ड डाटा ऑफ करें।
- ऑटो डाउनलोड बंद करें।
- सभी एप को सभी चीजों का एसेस नही दें।
- नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करें।
- फोन को रिस्टर्ट करके कोशिश करें।
- फ्लाइट मोड ऑन करें।
अगर आपके अलावा आपके एरिया में सभी लोगों का नेट स्लो चल रही है तब नेटवर्क सेटिंग में कोई समस्या नही है,
बल्कि आपके एरिया में एक ही कंपनी के अधिकतर लोग सिम यूज कर रहें है, जिससे सभी लोगों में नेट सिग्नल बाँट जाती है, जिस कारण नेट हमेशा स्लो चलते रहती है।
ऐसे में आप को कुछ समय इंतजार कर फिर से मोबाइल का डाटा शुरू कर स्पीड करना होता है जिसके बाद जरूर आप को तेज़ स्पीड का अनुभव प्राप्त होगा
FAQ
सवाल : फोन में नेट नही चल रहा तो क्या करें?
इसके लिए आप अपने फोन को रिस्टर्ट करके देख सकते है, इससे नही हो रही है तब वाईफाई और मोबाइल देता को स्विच करे। वाई-फ़ाई बंद करके मोबाइल डेटा चालू करें। इसके बाद, देखें कि डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हुआ या नहीं, अगर नहीं, तो मोबाइल डेटा बंद करें और वाई-फ़ाई चालू करें. अब दोबारा देखें कि डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हुआ या नहीं।
सवाल : गूगल से पूछिए इंटरनेट क्यों नहीं चल रहा है
नेट नही चलने के कई कारण हो सकते है जैसे – APN setting का गलत होना, Temporary Network Problem का होना, network mode गलत चुनने के कारण, मोबाइल डाटा वैलिटी खतम होने के कारण, गलत सिम का यूज करने के कारण, low network coverage area के कारण इन सभी पॉइंट में से कोई एक पॉइंट मोबाइल में नेट नही चलने के लिए भी वाधा उत्पन्न कर सकती है।
सवाल : जिओ का इंटरनेट क्यों नही चल रहा है
सबसे पहले आप कॉल को ओपेन कर डायल करे ##4636## अब आपके सामने कुछ Settings आ जाएंगी। यहाँ आपको Phone Information वाली Setting पर Click करना है। अब आप नीचे जाकर GSM की जगह LTE Only को Select कर दे।
इसके बाद आप Home Button पर Click कर Exit हो जाए। आप किसी अन्य Setting के साथ कुछ भी छेड़छाड़ न करे अन्यथा कोई Serious Problem आपके Phone में हो सकती है।
सवाल : एयरटेल इंटरनेट क्यों नही चल रहा है
इसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर MO टाइप करके 54321 पर भेज देना है उसके बाद उधर से नेटवर्क सेटिंग का पुष मैसेज आयेगी, जिसे इन्स्टाल करके के बाद एयरटेल नेट काम करना शुरू कर सकती है इसके लिए आप ग्राहक प्रतिनिधि का भी मदद ले सकते है।
सवाल : वोडाफ़ोन आइडिया (VI) वीआई नेट क्यों नही चल रहा
इसके लिए मैसेज इनबॉक्स में जाकर ALL टाइप करके 199 पर मैसेज करें। जिसके बाद इंटरनेट सेटिंग आ जायेगी। जिसे इन्स्टाल करने के बाद पहले से गलत हो पड़ी APN setting ठीक हो जायेगी और वीआई का नेट काम करना शुरू कर देगी।
Conclusion
आज के लेख में हम ने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में Net kyon Nahin Chal Raha Hai के बारें में जाना और समझा यदि हमारे स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं चालू हो रहा है तो क्या करना चाहिए जिस से इंटरनेट फिर से शुरू हो जाये !
इसके अलावा इस लेख में हम ने जिओ, एयरटेल और वि उपभोक्ता के साथ Wi-Fi और कंप्यूटर इस्तिमाल करने वाले उपभोक्तांओं के इंटरनेट समस्या का भी समाधान शेयर किया है
इसीलिए इंटरनेट समस्या संबंधित पूरी जानकारी आप को इस लेख में पढ़ने मिलेगी इसीलिए इस लेख को शुरवात से अंत तक ध्यान से पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
यदि इंटरनेट प्रॉब्लम संबंधित कोई भी सवाल आप के मन में होगा तो निचे कमेंट में बताये जिसका हम जरूर जवाब देंगे ! इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया