Kaise Pata kare ki Phone Hack Hai Ya Nahi

आज इंटरनेट पर पूछे जानेवाले सवालों में से सब से ज्यादा पूछा जानेवाला सवाल मतलब Kaise Pata kare ki Phone Hack Hai Ya Nahi यह है

क्यों की आज मोबाइल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है ! और इसे हैक कर के किसी के भी निजी जानकारी या संवेदनशील डेटा तक पहुंचने का एक तरीका बन सकता है |

हमारे मोबाइल में पर्सनल फोटोज, डेली लाइफ से जुड़ी जानकारियाँ, फाइनेंशियल जानकारी जैसे बहोत सारे चीज़ें होते है और इसे इस्तिमाल या चोरी करने के मकसद से ज्यादतर बार मोबाइल हैक किये जाते है

आज इंटरनेट और यूट्यूब पर दूसरे का मोबाइल हैक कैसे करे सम्बंधित बहोत ऐसे वीडियो उपलब्ध है “जिसे फॉलो कर के कोई भी आसानी से किसी का भी मोबाइल हैक कर सकता है जो सुरक्षित नहीं है

क्यों की हैकर मोबाइल हैक कर के आप के पर्सनल चीज़ो का गलत कामों के लिए भी इस्तिमाल भी कर सकता है

इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं और अगर हैक हुआ है तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है। ताकि वर्तमान या भविष्य में आप को किसी बड़े नुकसान का सामना न करना पड़े

 

Kaise Pata kare ki Phone Hack Hai Ya Nahi

 

Kaise Pata kare ki Phone Hack Hai Ya Nahi

फ़ोन हैक हुआ है या नहीं यह जानने के पहले आप को फोन हैक होने के लक्षण पता होना जरूरी है ! यदि आप के फोन में अनवांटेड एक्टिविटी हो रही है तो आप को सावधान रहनी की जरूरत है !

आज हमारे वेबसाइट पर रोजाना 100 से ज्यादा लोग ईमेल करते है और कहते है की हमे हमारे Girlfriend या Boyfriend का मोबाइल हैक करना है

मतलब इस बात से आप यह जान सकते है है की आज केवल अनुभवी हैकर नहीं बल्कि इंटरनेट और YouTube के मदत से कोई भी मोबाइल हैक करना सिख कर अपने विक्टिम याने टारगेट का फोन हैक कर लेते है

लेकिन अभी आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों की आज के लेख में हम आप को फोन हैक होने के लक्षण और अगर फोन हैक हो चूका है तो उस से छुटकारा पाने के सभी तरीके विस्तार में शेयर करने वाले है

इसीलिए निचे दिए सभी पॉइंट को ध्यान से पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे

 

इन लक्षणों से पता करे फोन हैक हुआ है या नहीं

अगर आपका फोन हैक हुआ है, तो इसके कुछ स्पष्ट लक्षण हो सकते हैं। ये लक्षण पहचानने से आप सही समय पर मोबाइल का डाटा लिक होने से बचा सकते है और अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

 

Phone Hack Hai Ya Nahi

 

फोन की बैटरी जल्दी खत्म होना

यदि आप के मोबाइल फोन की बैटरी सामान्य समय से ज्यादा जल्दी ख़तम हो रही है तो यह एक संकेत हो सकता है कि फोन में कुछ ऐसा काम हो रहा है जिसके बारे में आपको पता नहीं है

हैकर्स अक्सर आप के मोबाइल फोन में मैलवेयर या स्पाइवेयर जैसे वायरस इनस्टॉल कर देते है जो आप के फोन का डाटा चुपके से हैकर को सेंड कर रहा होता है ! यह एक प्रोग्रामिंग वायरस होता है जो आप के मोबाइल में इनस्टॉल होने के बाद पूरी तरह से हाईड हो जाता है

जो आप के फोन में हो कर भी आप को दिखाई नहीं देता है परन्तु यह वायरस मोबाइल के बैकग्राउंड में लगातार काम करता रहता है और बैटरी को तेजी से खत्म करता है।

इसीलिए यदि आप के फोन की बैटरी सामान्य समय से ज्यादा जल्दी ख़तम हो रही है तो फोन को चेक करना जरूरी है

 

फोन का धीमा हो जाना

अगर आप फोन अचानक धीमा चलने लगा है और और सामान्य से ज्यादा समय ले रहा है तो यह एक चिंता का विषय है !

क्यों की हैकर के द्वारा इनस्टॉल किये वायरस या एप्लीकेशन फोन के स्पीड को धीमा करते है ! उनमे मैलवेयर वायरस छुपे होते है जो फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को हार्म पोहचते है और पुरे फोन के परफॉर्मेंस को प्रभावित करते है

यह वायरस कैसे बनाते है यह हम अंत में जानेंगे लेकिन फिलाल यह जान लीजिये ! यदि अचानक आप का फोन स्लो चल रहा है तो आप का फोन कोई हैक करने की कोशिश कर रहा है

 

डेटा का ज्यादा इस्तिमाल होना

अगर आप के मोबाइल का डाटा ज्यादा इस्तिमाल हो रहा है और आप ने Application और Play Store के Update को Disabled कर के भी देखा फिर भी मोबाइल का डाटा ज्यादा इस्तिमाल हो रहा है और आपको इसका कोई कारण समझ नहीं आ रहा है, तो यह भी फोन हैक का संकेत हो सकता है

क्यों की जभी आप के मोबाइल में हैकर द्वारा बनाये मैलवेयर या स्पाइवेयर इनस्टॉल किये जाते है तब यह मैलवेयर आप के डाटा को हैकर के मोबाइल या कंप्यूटर तक ट्रांसपर करने का काम कर रहा होता है

 

App data Usages

 

और यह आप के मोबाइल के बैकग्राउंड में लगातार डेटा का आदान-प्रदान चल रहा होता है जिसके कारन आप के मोबाइल का डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है

इसीलिए यदि आप के मोबाइल डाटा सामन्य से ज्यादा जल्दी ख़तम हो रहा है तब सब से पहले सभी एप्लीकेशन और प्लेस्टोर को स्टॉप कर के देखे और फिर भी डाटा जल्दी ख़तम हो रहा है तो हो सकता है आप का फोन हैक हो चूका है

 

फोन पर अजीब SMS आना

हैकिंग के बाद या हैकिंग के पहले आप के मोबाइल पर अजीब SMS या OTP शुरू हो जायेंगे ! इन मैसेज के अंदर अजीब Link या Code मौजूद होती है !

अगर आपको ऐसे मैसेजेस मिल रहे हैं, तो हो सकता है कि कोई हैकर आपके फोन को एक्सेस कर रहा हो या वो आप के मोबाइल को हैक करने की कोशिश कर रहा है

क्यों की इन सभी लिंक को फिशिंग लिंक कहते है ! और मोबाइल हैक करने के लिए हैकर्स का मनपसंत अटैक फिशिंग होता है ! फिशिंग क्या होता है यह हम आगे पढ़ेंगे फिलाल यह जान लीजिये यदि आप के मोबाइल पर अजीब मैसेज आ रहे है तो आप को सावधान रहने की जरूरत है

 

अनजान ऐप्स मोबाइल में दिखाई देना

यदि आप के मोबाइल फोन में कुछ ऐसे ऐप्स दिख रहे हैं जिन्हें आपने खुद इंस्टॉल नहीं किया है तो इसका मतलब कोई है जो आप का मोबाइल हैक करने की कोशिश कर रहा है !

क्यों की जभी किसी को मोबाइल को हैक करना होता है तो सब से पहले विक्टिम के मोबाइल में उन्हें स्पाई ऍप इनस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है

 

Malware App

 

जिसके कारन कोई आसपास ऐसा व्यक्ति जो आप का फोन हैक करना चाहता है तो वह आप के फोन में स्पाई ऍप इनस्टॉल कर देता है और इसके मदत से वह दूर से भी आप के फोन पर नज़र रख सकता है

इसीलिए यदि आप के फोन में Unwanted Application दिखाई दे रहे है तो सब से पहले उसे Uninstall करे और जो Application Uninstall नहीं हो रहे है उसे Malware Remover से क्रैश या डिलीट कर दीजिये

 

नोटिफिकेशन एरिया में रिमोट या स्ट्रीमिंग का आइकॉन दिखाई देना

आज ज्यादा तर स्पाई सॉफ्टवेयर के मदत से मोबाइल को हैक किये जाते है क्यों की इसके लिए ज्यादा तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं होती है !

हैकर को केवल प्लेस्टोर से स्पाई Apps या पैरेंट कंट्रोल नाम के एप्लीकेशन को Download कर के आप के फोन में इनस्टॉल करना होता है जिसके बाद यह एप्लीकेशन रिमोट या Live स्ट्रीमिंग के फीचर को इस्तिमाल कर के हैकर को आप के मोबाइल का लाइव एक्सेस प्रदान करती है

जिसमे हैकर किसी भी लोकेशन से आप के मोबाइल के एक्टिविटी को Live देख सकता है

लेकिन जभी हैकर इस तरह विक्टिम का फोन एक्सेस करता है तब विक्टिम के मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में स्ट्रीमिंग का एक आइकॉन दिखाई देता है जो एक TV की तरह दिखाई देता है

यदि आप के मोबाइल में भी यह आइकॉन दिखाई दे रहा है या बिच – बिच में दिखाई दे रहा है तो आप का मोबाइल हैक हो चूका है और आप के अलावा और कोई है जो आप के अनुमति के अलावा आप के फोन को कंट्रोल कर रहा है

 

मोबाइल में अजीब एक्टिविटी दिखाई देना

यदि आप के मोबाइल में असामान्य गतिविधि दिखाई दे रही है तो यह फ़ोन हैक होने के संकेत है | आप को अपने फोन पर ध्यान देना चाहिए “असामान्य गतिविधि का मतलब :

  • आटोमेटिक व्हाट्सप्प से मैसेज सेंड होना या सीन होना
  • ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन में एड्रेस अपडेट होना
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर गतिविधिया दिखाई देना
  • फोन में एप्लीकेशन इनस्टॉल या अनइंस्टाल होना
  • इंटरनेट ब्राउज़िंग से हिस्ट्री क्लियर होना

इसके अलावा पर्सनल फोटोज, डेली लाइफ से जुड़ी जानकारियाँ, फाइनेंशियल जानकारी जैसे तमाम चीज़ो में अजीब एक्टिविटी दिखाई दे रही है तो जान लीजिये आप का फोन हैक हो चूका है

 

Mobile फोन Hack होने पर क्या करें

यदि आपको संदेह है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो इसके लिए आपको तुरंत कुछ कदम उठाने की जरूरत है। ये कदम आपके फोन को और आपकी जानकारी को सुरक्षित करने में मदद कर सकते हैं।

निचे दिए सभी पॉइंट को ध्यान से पढ़िए और फोन को हैक होने से बचाये :

 

Mobile ko hack hone se kaise bachaye

 

फोन को Restart करें

हमारे अनुभव के अनुसार कई बार फोन को रीस्टार्ट करने से बैकग्राउंड में चल रहे कई मैलवेयर और वायरस ऐप्स बंद हो सकते हैं | जिस से यह एप्लीकेशन काम करना बंद हो जायेंगे और आप का मोबाइल पूरी तरह से सुरक्षित हो जायेगा | यह पहला और आसान तरीका है जो आप अपना सकते हैं।

 

अनजान Apps को Uninstall करें

यदि आप के फ़ोन में आप को अनजान ऐप्स दिखाई दे रहे है तो उसे Uninstall करे !

क्यों की वह ऍप्स आप के मोबाइल को नुकसान पोहचा सकते है | अनइंस्टाल करने के लिए आप Direct एप्लीकेशन पर क्लिक कर के App को रिमूव कर सकते है ! या आप मोबाइल के Setting में जाकर All Apps के विकल्प में जाकर वह से अनजान ऐप्स को Uninstall कर सकते है

 

सभी अकाउंट के Password बदलें

अगर आप को लगता है की आप का फोन हैक हुआ है तो सब से पहले सब्जी Account का Password बदल दीजिये !

क्यों की हैकर आप के मोबाइल के माध्यम से आप के Email, Bank Account और Social Media अकाउंट तक पहुंच सकते हैं और आप के Personals चीज़ो को नुकसान पोहचा सकते है ! इसीलिए आप को सभी पासवर्ड्स को तुरंत बदलना चाहिए

 

व्हाट्सप्प हैक होने पर क्या करे

यदि आप को लगता है आप का व्हाट्सप्प हैक हो चूका है “या कोई आप के WhatsApp को आप के अनुमति के अलावा चला रहा है तो आप को सब से पहले अपने व्हाट्सप्प में 3 डॉट मेनू पर क्लिक करना है जहा आप को तमाम विकल्प दिखाई देंगे !

वह से Linked Device का विकल्प दिखाई देगा उसपर Click करे | जिसके बाद एक Window ओपन होगा जहा यदि आप के व्हाट्सप्प से अन्य डिवाइस जुड़े दिखाई देंगे तो उसे वह से Remove कर दीजिये

क्यों की व्हाट्सप्प के नए फीचर Linked Device के मदत से कोई भी आप के व्हाट्सप्प से अपना मोबाइल या कंप्यूटर Connect कर के आप के व्हाट्सप्प को इस्तिमाल कर सकता है !

इसीलिए यदि आप को लग रहा है की आप का व्हाट्सप्प हैक हुआ है तो आप को सब से पहले व्हाट्सप्प के Linked Device विकल्प पर जाकर अन्य डिवाइस को रिमूव कर देना है

 

Anti Virus ऐप्स का उपयोग करें

हैकर जभी किसी विक्टिम का फोन हैक करते है तब वे एक वायरस विक्टिम के मोबाइल में इनस्टॉल करते है जिसे मैलवेयर या स्पाईवेअर कहते है ! क्यों की यह एक वायरस होता है इसीलिए इसे डिटेक्ट करने के लिए मोबाइल में Anti Virus एप्लीकेशन का होना जरूरी है !

Anti Virus आप के मोबाइल को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए बहोत महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है जिसका इस्तिमाल आप का करना जरूरी है ! वही यदि आप का मोबाइल हैक हो चूका है और आप को कुछ समझ नहीं आ रहा है तब भी आप अपने मोबाइल में एंटीवायरस या एंटीमैलवेयर ऐप्स का इस्तिमाल कर के अपने फोन को हैकिंग से बचा सकते है

निचे हम ने कुछ लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन के नाम बताये है ! जिसका इस्तिमाल कर के आप अपने फोन से मैलवेयर या स्पाईवेअर को हमेशा के लिए Remove कर सकते है

Spyware DetectorAVG AntiVirus
Anti Spy AppGeek Security

 

मोबाइल में फ़ैक्टरी रीसेट का उपयोग करे

यदि आप को फोन पर मौजूद समस्या ज्यादा गंभीर लग रही है और उप्पर दिए तरीकों से समाधान नहीं मिल रहा है तब आप को फोन को फैक्टरी रीसेट करने की जरूरत पड़ सकती है

फोन की फैक्टरी रीसेट कैसे करे इस विषय पर हम ने लेख साझा किया है उसे पढ़ कर आप स्टेप बाई स्टेप अपने फोन का फैक्टरी रीसेट कर सकते है !

फैक्टरी रीसेट का मतलब फॉर्मेट होता है जिसके बाद आप के फोन में उपलब्ध सभी डेटा और ऐप्स को हटा दिया जाता है इसके अलवा फोटो और कांटेक्ट नंबर भी रिसेट हो जाते है ! इसीलिए फैक्टरी रीसेट करने के पहले आप का डाटा बैकअप लेना जरूरी होता है

 

मोबाइल को Hack होने से कैसे बचाएं

मात्र फोन हैक हुआ है या नहीं यह पता कर के कोई फायदा नहीं बल्कि फोन को हैक होने से बचाना भी बहोत जरूरी है | नीचे दिए गए कुछ टिप्स आपके फोन को हैक होने से बचाने में मदद कर सकते हैं

 

फोन का पासवर्ड मजबूत रखे

यदि आप स्मार्टफोन इस्तिमाल करते है तब अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें

ज्यादतर बार देखा गया है की लोग अपने अकाउंट के लिए आसान पासवर्ड, जैसे कि “123456” या “Password” या Mobile Number रखते है जो गलत है

ऐसे पासवर्ड का अंदाजा लगाकर कोई भी आप का अकाउंट हैक कर सकता है इसीलिए अकाउंट का पासवर्ड Strong रखे और नियमित रूप से पासवर्ड को बदलते रहें

 

अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से बचे

फिशिंग एक ऐसा मेथड है जिसके मदत से हैकर आज लाखो अकाउंट हैक करते है !

फिशिंग मेथड में हैकर को यदि आप का फेसबुक अकाउंट हैक करना है तब वह फेसबुक की तरह एक डुप्लीकेट वेबसाइट बनाएगा ! और उसकी Link आप को किसी भी बहाने सेंड कर देगा !

यह एक अनजान लिंक होगी ! जिसपर यदि आप Click करते है तब आप के सामने Facebook की तरह वेबसाइट दिखाई देगी और जब आप उसमे Login करोगे तब आप का Username और Password डायरेक्ट हैकर के पास चले जायेगा

और इसी मेथड से आज लाखो अकाउंट हैक हो रहे है | इसीलिए इस हैक से बचने के लिए आप को किसी भी तरह के अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए

 

फोन किसी भी अंजान व्यक्ति के पास न दे

फोन किसी भी अंजान व्यक्ति के पास न दे ! और यदि दे रहे है तो फोन फिर से प्राप्त करने के बाद पासवर्ड चेंज करे ! या उप्पर दिए सभी स्टेप को फॉलो करे इसके अलावा यदि आप का फोन आपका Boyfriend या Girlfriend इस्तिमाल कर रहे है

तब आप को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ! क्यों नज़दीकी लोग ही ज्यातर बार मोबाइल को हैक करने की कोशिश कर रहे होते है

 

हैकिंग, डेटिंग, फ्री पॉइंट, ऑनलाइन एअर्निंग ऍप्स से बचे

आज इंटरनेट पर ज्यादतर लोग हैकिंग, डेटिंग, कॉइन, पॉइंट, ऑनलाइन एअर्निंग संबंधित एप्लीकेशन खोज रहे होते है जिसका फायदा हैकर उठाते है और इन एप्लीकेशन के तरह फेक एप्लीकेशन बनकर इंटरनेट पर Upload कर देते है

यदि आप इंटरनेट के मदत से इन App को डाउनलोड करते हो तो ” ना ! चाहते भी आप का मोबाइल हैक हो सकता है ” क्यों की आज इंटरनेट पर हजारो फेक एप्लीकेशन उपलब्ध है जो केवल फ्रॉड और हैक करने के मकसद से बनाये जाते है

इसीलिए आप को हमेशा प्लेस्टोर से ही जरूरत के एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहिए

 

रिलेटिव को फोन देने के बाद चेक करे

कही बार आप रिलेटिव या फ्रेंड्स समज़कर अपनों के पास मोबाइल देते है लेकिन ज्यादतर बार यह रिलेटिव ही आप का फ़ोन हैक करने की कोशिश कर रहे होते है !

हमारे पास रोजाना 100 से ज्यादा मैसेज आते है और अपनी Wife, Husband, Girlfriend या Boyfriend का मोबाइल हैक करना है यह कहते है तो आप समझ लीजिये आप का खास रिलेटिव ही आज आप का मोबाइल हैक करने की कोशिश कर सकता है

इसीलिए हमेशा जभी आप अपने किसी भी रिलेटिव के पास मोबाइल देते है उसके बाद मोबाइल को एक बार जरूर चेक कर लेना

 

FAQ 

सवाल : हैकर मोबाइल हैक कैसे करते है

आज ज्यादतर हैकर फिशिंग मेथड से मोबाइल हैक करते है वही जो हैकर अनुभवी नहीं है वह स्पाई ऍप जैसे एप्लीकेशन का इस्तिमाल कर के फोन हैक

सवाल : मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फोन हैक हुआ है या नहीं

बैटरी का जल्दी ख़तम होना , बैटरी गरम होना, फोन स्लो चलना, नोटिफिकेशन बार पर रिमोट का आइकॉन दिखाई देना, फोन में अनजान ऍप दिखाई देना या फोन का डाटा जल्दी ख़तम होना यह सब फोन हैक होने के लक्षण है

सवाल : क्या हैकर्स हमारे फोन से सुन सकते हैं?

हाँ ! हैकर आप के कॉल रिकॉर्डिंग सुन सकते है इसके अलवा डाउनलोड भी कर सकते है

सवाल : हैकिंग कोड क्या होता है

इस तरह का कोई कोड उपलब्ध नहीं है ! यह कोड केवल हैकर इस्तिमाल करते है जभी उन्हें अपने विक्टिम के फोन में वायरस को हाईड करना है तब हाईड किये वायरस को Show करने के लिए इस कोड का इस्तिमाल होता है | यह कोड स्पाई ऍप के द्वारा मिलता है | परंतु टेलीकॉम सेवाओं के और से कोई कोड उपलब्ध नहीं है

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने Kaise Pata kare ki Phone Hack Hai Ya Nahi यह विस्तार में जानने की कोशिश की और समझा की फोन हैक होना एक गंभीर समस्या है,लेकिन अगर आप सही समय पर सतर्क हो जाएं और आवश्यक कदम उठाएं, तो आप अपनी जानकारी और अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

फोन की सुरक्षा को लेकर हमे हमेशा जागरूक रहना चाहिए और ऊपर दिए गए टिप्स को Follow कर के अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहिए

यदि आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो चुका है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सही कदम उठाकर और सुरक्षा उपायों का पालन करके आप अपने फोन को सुरक्षित कर सकते हैं

इसके अलावा आप को समझ नहीं आ रहा है की आप का मोबाइल फोन हैक हुआ है या नहीं तो आप निचे कमेंट में हमे सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब देने की हम जरूर कोशिश करेंगे

Leave a Comment