Free में Instagram Par Followers Kaise Badhaye

क्या आप को पता है Instagram Par Followers Kaise Badhaye वैसे यह एक यह एक Common सवाल है जिसका जवाब हर किसी को चाहिए होता है

YouTube और Google पर इस टॉपिक संबंधित कही सारे वीडियोस और लेख उपलब्ध है लेकिन हमारे अनुसार उन में से कही सारे लेख और वीडियोस एक समान होते है

और वहा केवल उन बातो के बारे में बताया जाता है जो अक्सर सभी लोगों को पता होता है | लेकिन जिस तकनीक से क्रिएटर अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर Follower बढ़ाते है उसके बारे में शायद ही किसी पब्लिशर ने यहाँ बताया होगा

लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की आज के लेख में हम आप को उन सभी तरीकों के बारे में बताने वाले है जिस के मदत से आप अपने Instagram के Followers तेज़ी से बढ़ा सकते है

 

Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए

 

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर Active Followers बढ़ाने के पहले हम इंस्टाग्राम की बेसिक जानकारी पता करने की कोशिश करेंगे

इंस्टाग्राम एक Mobile, Desktop और Internet आधारित फोटो-साझाकरण Application है ! जो उपयोगकर्ताओं को फोटो या वीडियो को सार्वजनिक रूप से या निजी तौर पर साझा करने की अनुमति देता है

इसकी स्थापना Kevin Systrom और Mike Krieger के द्वारा 2010 में की गई थी,और अक्टूबर 2010 में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विशेष रूप से निःशुल्क मोबाइल ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था

और एंड्रॉइड (प्रचालन तंत्र) डिवाइस के लिए एक संस्करण दो साल बाद, अप्रैल 2012 में जारी किया गया था !

इसके बाद नवंबर 2012 में फीचर-सीमित वेबसाइट इंटरफ़ेस, और विंडोज़ 10 मोबाइल और विंडोज़ 10 OS के लिए अक्टूबर 2016 में एप्लिकेशन तैयार किये गए

Instagram

इंस्टाग्राम पर आज पंजीकृत सदस्य अनगिनत संख्या में चित्र और वीडियो साझा कर सकते हैं जिसमें वे फिल्टर भी बदल सकते हैं

साथ ही इन चित्रों के साथ अपना लोकेशन यानी स्थिति भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा जैसे ट्विटर और फेसबुक में हैशटैग जोड़े जाते हैं वैसे ही इस में भी हैशटैग लगाने का विकल्प होता है।

साथ ही फोटो और वीडियो के अलावा टेक्स्ट लिखकर पोस्ट भी कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर के द्वारा उन वीडियो और फोटो को ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है जो इंस्टाग्राम से 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं

कहने का मतलब यह है इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो अपने अलग अलग फीचर के वजह से वर्तमान में बहोत लोकप्रिय है

 

इंस्टाग्राम पर एक्टिव फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं 

जैसे की हमे पता है की इंस्टाग्राम एक बहोत ही लोकप्रिय Social Networking App है

जिसके बिलियन में उपभोक्ता है और केवल भारत में ही Instagram के 80,590,000 से अधिक USERS है | जिस से हम यह अंदाजा लगा सकते है की भारत में इंस्टाग्राम को कितना पसंत किया जाता है

Bollywood से Hollywood के फिल्मी सितारों के साथ बड़े बड़े सियासी नेता इंस्टाग्राम पर रजिस्टर है |

जिनके मिलियन में Followers रहते है लेकिन हम जैसे आम लोगों के इतने Followers नहीं बनते है

 

insta follow

 

क्यों की हम उनके जैसे Popular नहीं है ! लेकिन Instagram पर ऐसे कही सारे Secret तरीके है जिसके मदत से हम इंस्टाग्राम पर Popular बन सकते है और हमारे फॉलोवर्स भी बढ़ा सकते है

निचे हम ने कुछ ऐसे तरीके बताये है जिसके मदत से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ा सकते है

हो सकता है इनमे से कुछ तरीकों के बारे में आप को पहले से पता हो लेकिन हम ने यहाँ ऐसे भी कुछ तरीको के बारे में चर्चा की है जिसके मदत से आप 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते है

यदि आप भी यह तरीके जानना चाहते है तो निचे दिए सभी तरीको को ध्यान से पढ़े ” तो चले एक-एक कर के इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने वाले तरीकों को जानते है

 

1) लगातार Post पब्लिश करें

एक Research के अनुसार जितनी बार आप पोस्ट करते हैं, उतने ही अधिक लाइक और फॉलोअर मिलते हैं |

जहा यदि कोई उपभोक्ता 7 दिनों में 7 पोस्ट करता है तो उसे दिन में एक से अधिक लाइक मिलते है | यह लाइक उनके किये पोस्ट के गुणवत्ता पर निर्भय करता है

क्यों की इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम पोस्ट के Engagement के अनुसार किसी भी पोस्ट वायरल करता है इसीलिए इंस्टा पर लगातार पोस्ट करना जरूरी है

इसके अलाव Instagram पर Follow back का खेल भी ज्यादा काम करता है

याने आप जितने ज्यादा लोगों को Follow करोगे उसके अनुसार उनके और से आप को Follow back मिलने के अवसर भी ज्यादा होते है |

इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को Follow करने की कोशिश करे !


सीक्रेट :

यदि आप को तुरंत रियल इंस्टाग्राम पर फॉलो बढ़ाना है तो आप इंस्टाग्राम पर उपलब्ध सेलिब्रेटी के अकाउंट में जाकर उन्हें हाल ही में जिन्होंने फॉलो किया है

उन्हें आप एक एक कर के फॉलो करे ! और कुछ समय इंतजार करे आप को 50 में से 20 लोग फिर से फॉलो बैक करेंगे


2) ज्यादा से ज्यादा रील्स पब्लिश करे

इंस्टाग्राम ने फोटो-शेयरिंग नेटवर्क के रूप में शुरुआत की थी लेकिन यह अब सिर्फ तस्वीरों तक सिमित नहीं है

रील्स वीडियो, लाइव वीडियो और स्टोरीज़ जैसी सुविधाओं के साथ इंस्टाग्राम अब अपने प्रशंसकों को संलग्न करने और उनके अनुसरण को बढ़ाने के लिए कई अलग-अलग प्रकार की सामग्री बना रही हैं।

भारत में टिकटोक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम ने रील नामक फीचर अपने उपभोक्ता के लिए जारी किया और आज देखते ही देखते केवल भारत में 2.35 billion से अधिक उपभोक्ता हर महीने इंस्टाग्राम पर रील अपलोड कर के अपने फॉलोअर्स बढ़ा रहे है

इंस्टाग्राम में “रील्स” (Reels) एक शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट है जो क्रिएटर को 15 से 60 सेकंड तक के वीडियो बनाने और शेयर करने की अनुमति देता है।

 

Instagram reels

 

रील्स में आप संगीत, टेक्स्ट, और विभिन्न इफेक्ट्स का उपयोग करके क्रिएटिव और एंटरटेनिंग वीडियो बना सकते हैं। यह फीचर टिकटॉक की तरह है और इसे खास तौर पर मनोरंजन और वायरल कंटेंट के लिए बनाया गया है

इंस्टाग्राम में रील एक ऐसा फीचर है जिसके मदत से आप जल्द से जल्द अपने Follower बढ़ा सकते है !

 

3) इंस्टाग्राम पर स्टोरी पब्लिश करे

आप ने ज्यादतर लोगों को देख होगा जो नियमित इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ Add करते है क्यों की इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम मुख्य रूप से आपकी एक्टिविटी और एंगेजमेंट पर आधारित होता है।

इसके जरिए यह तय होता है कि किसकी स्टोरीज़ आपको पहले दिखाई देंगी और आपकी स्टोरीज़ किसे ज्यादा दिखेंगी।

यदि आप स्टोरीज़ का सही तरीके से उपयोग करें, तो इससे फॉलोअर्स बढ़ाने में बहोत मदद मिल सकती है। आइए समझते हैं कि इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का एल्गोरिथम कैसे काम करता है और इससे फॉलोअर्स बढ़ाने के कुछ सीक्रेट्स:

 

Instagram story

 

इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ का एल्गोरिथम कैसे काम करता है

User Interactionजिन यूजर्स के साथ आप सबसे अधिक इंटरेक्ट करते हैं मतलब जिनके पोस्ट पर लाइक, कमेंट, मैसेज ज्यादा करते है उनकी स्टोरीज़ आपको पहले दिखाई देती हैं
Reach and Impressionsआपकी स्टोरी कितने लोगों तक पहुंचती है और कितनी बार देखी जाती है, इससे आपकी स्टोरी की रैंकिंग बढ़ती है। और उसके वायरल होने के चांचेस बढ़ते है
Personal Relationshipsआपके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की स्टोरीज़ की प्राथमिकता ज्यादा होती है। और उन्हें आप की स्टोरी ज्यादा दिखाई देती है
Timingहमेशा याद रखिये स्टोरी पोस्ट करने का समय भी महत्वपूर्ण है। जब आपके फॉलोअर्स अधिक एक्टिव होते हैं, तब पोस्ट की गई स्टोरीज़ अधिक व्यूज़ प्राप्त करती हैं।
Engagementअगर आपकी स्टोरी पर अधिक प्रतिक्रिया आती है, जैसे कि रिप्लाई या लाइक, कमेंट, शेयर, सेव आदि पर अधिक इंटरैक्शन, तो आपकी स्टोरी को इंस्टाग्राम एल्गोरिथम प्राथमिकता देता है।

यह कुछ बेसिक टिप्स है इन टिप्स को अपनाकर आप इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का सही उपयोग कर सकते हैं और अपने फॉलोअर्स को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

 

4) Trending Hashtags का इस्तिमाल करे

जिस तरह Twitter पर Hashtag को महत्वपूर्ण माना जाता है !

उसी तरह Instagram पर भी Hashtag का बहोत महत्वपूर्ण स्थान है | सही हैशटैग (और स्थान टैग) आपकी छवि को एक बड़े और लक्षित दर्शकों के लिए उजागर कर सकता है

अपनी लोकप्रियता के कारण, अब हैशटैग का पालन करना भी संभव है ! याने यदि आप पॉपुलर हो तो आप यहाँ Hashtag create कर के उस Hashtag के Followers बढ़ा सकते है

 

Instagram trending hashtags

 

सिंपल मीचर्ड ने दो अध्ययन किए और पाया कि ट्रेंडिंग हैशटैग और एक सही लोकेशन टैग के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट को सबसे अधिक औसत एवरेज मिलते हैं ।

दूसरे शब्दों में, इंस्टाग्राम पर तेजी से आगे बढ़ने के लिए हैशटैग आपका सबसे अच्छा दांव हो सकता है।

वैसे तो Instagram प्रति पोस्ट अधिकतम 30 हैशटैग के लिए अनुमति देता है, परंतु रिसर्च के अनुसार पाया की 9 नौ हैशटैग अधिकतम रूप से जुड़ने के लिए काफी है

Trending Hashtags को खोजने के लिए बहोत सारे वेबसाइट एंव एप्लीकेशन उपलब्ध है जैसे

inflact
Display Purpose
Best-Hashtags
Hashtags AI

जैसे मुफ्त इंस्टाग्राम टूल और वेबसाइट से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए अच्छे गुणवत्ता और ट्रेंडिंग हैशटैग प्राप्त कर सकते हैं।

हमेशा एक बात याद रखे यदि इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट को वायरल करना है तो आप को ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढना आना चाहिए !

वही किसी भी पोस्ट को वायरल करने और Followers बढ़ाने के लिए जितना महत्वपूर्ण आप का कंटेंट है उतना ही महत्वपर्ण आप का हैशटैग है

 

5) दूसरों के साथ Collaborate करें

इंस्टाग्राम के फॉलोवर बढ़ाने के लिए दूसरों के साथ सहयोग करे अब यह आप Partnership या Sponsorship के सहारे भी कर सकते है

अक्सर हम Instagram पर देखते है हम जिन्हे Follow करते है उनके Account में वे कभी कभी दूसरों के Profile को Promote करते रहते है

 

insta Collaborate

 

और वे जिस क्रिएटर के अकाउंट को Promote करते है उनके Account में भी इनका Profile उपलब्ध होता है और इसे ही Collaborate कहते है जिस से दोनों के follower increase होने में मदत होती है

इसके अलावा यदि आप को Sponsorship Collaboration करना है तो आप किसी भी Popular Creator या Celebrity के साथ Collaboration कर सकते है जिसके लिए वे आप से कुछ चार्जेज लेंगे

जिसके बाद वे आप के प्रोफाइल को उनके अकाउंटपर से शेयर करेंगे जिस से बेशक आप के Instagram के followers Boost होंगे और इस तरीके को Sponsorship Collaboration कहते है ” जो आज के समय बहोत इस्तिमाल किया जाता है

 

5) इंस्टाग्राम पर Post करने के लिए अपना सबसे अच्छा समय खोजें

कही सारे उपभोक्ता अपने समय के अनुसार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते है | जिसके कारन उन्हें अच्छा Result देखने नहीं मिलता है वही इंस्टाग्राम पर Post वायरल करने के लिए सही समय का चुनना बहोत महत्वपूर्ण है

जिसने Instagram पर समय के भीड़ को जाना वो ही यहाँ Active Followers को जमा करने में सफल हो सकता है

आप ने कही सारे Brand, Creator को देखा होगा जिनका एक Fix समय होगा और उसी समय पर वे अपने पोस्ट शेयर करते है क्यों की उन्हें पता होता है की उस समय में Instagram पर Active Users ज्यादा रहते है

रिसर्च के अनुसार पता चला है की ! इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय दोपहर 12 से 3 बजे या शाम 6 से 9 बजे तक है।

शुक्रवार को Upload के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है, उसके बाद शनिवार और रविवार का दिन आता है। शाम 6 बजे से रात 8:59 बजे तक का समय इंस्टाग्राम पर ज्यादा लोग एक्टिव रहते है

वही इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के लिए सबसे खराब समय सुबह 6 बजे से 8:59 बजे के बीच है और सबसे खराब दिन सोमवार और मंगलवार हैं !

सुबह 6 बजे से 8:59 के बिच अधिकतर लोग इस समय जागते हैं, नाश्ता करते हैं, यात्रा करते हैं, या अपने दिन की शुरुआत करते हैं  वही नहाते समय या नास्ता करते समय कोई भी उपभोक्ता “लाइक” बटन दबाना पसंत नहीं करेगा

निचे चार्ट में आप देख सकते है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय कौनसा है

निचे हम ने दिन और समय के अनुसार एक चार्ट साझा किया है उसे फॉलो कर के आप अपने सटीक समय को तय कर के उस समय में इंस्टा पर पोस्ट अपलोड कर सकते है

 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये
Source : HubSpot Research

 

और यह उन्हें Instagram Business Account के वजह से पता चलता है जहा आप को आपने Account का पूरा Live Data प्राप्त होगा और उस डाटा से आप अपने पोस्ट करने का एक समय FIX कर सकते है

यदि आप का Instagram business Account है तब आप आपने Account का पूरा Live Data, Statistics सिमित अन्य डाटा भी दिखाई देगा उसके लिए आप को केवल इंस्टाग्राम में अपने Professional अकाउंट को Business अकाउंट में स्विच करना होगा

 

6) Instagram को Facebook अकाउंट से लिंक करे 

इंस्टाग्राम को फेसबुक अकाउंट से लिंक कर के आप अपने सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी को बेहतर बनाने और आपके अकाउंट की ग्रोथ दिलाने में मदद कर सकते हैं

इस फीचर को Cross-post Feature कहते है इसमें आप इंस्टाग्राम के अकाउंट को फेसबुक के अकाउंट के साथ कनेक्ट कर सकते है ! जिसके बाद जभी आप इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट या वीडियो अपलोड करोगे तब वह इंस्टाग्राम के अलावा आप के फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर हो जायेगा !

जिसके कारन आप को अलग से फेसबुक पर जाकर फिर से कंटेंट को अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ी !

कहने का मतलब इस फीचर के कारन आप का समय की बचत होती है वही इंस्टाग्राम के वजह से फेसबुक पर भी कंटेंट शेयर होता है तो आप को फेसबुक के ऑडियंस भी मिल जाते है ! जो फेसबुक से आप के इंस्टाग्राम के अकाउंट पर विजिट कर के आप को Follow कर सकते है

यह एक बहोत अच्छा फीचर है जिसके वजह से आप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल Follower बढ़ते है

मोबाइल ऐप से इंस्टाग्राम को फेसबुक से लिंक कैसे करे

इंस्टाग्राम ऐप खोलें:अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
प्रोफाइल पर जाएं:नीचे दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
मेनू ओपन करे :ऊपर दाईं ओर तीन लाइनों (☰) पर क्लिक करें।
सेटिंग्स :मेनू में से Setting विकल्प पर टैप करें।
अकाउंट्स सेंटर :सेटिंग्स में Accounts Center पर क्लिक करें।
अकाउंट्स और प्रोफाइल्स:यहां, Accounts या Profiles पर क्लिक करें।
फेसबुक से लिंक करें:यहाँ फेसबुक से कनेक्ट करने का विकल्प होगा जिसके मदत से अपने फेसबुक को कनेक्ट करे
लॉगिन करें:यदि आप अपने फोन पर फेसबुक ऐप इंस्टॉल किए हुए हैं और उसमें लॉगिन हैं, तो यह स्वचालित रूप से कनेक्ट हो जाएगा। अन्यथा, आपको अपने फेसबुक में यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
कन्फर्म करें:लिंकिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक अनुमति प्रदान करें और कन्फर्म करें।

 

7) Bio को Optimize करें

इंस्टाग्राम पर बायो (Bio) का बहुत महत्व है।यह आपके प्रोफाइल का पहला हिस्सा है जिसे लोग सबसे पहले देखते हैं, और यह आपके बारे में एक शार्ट में लेकिन बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। इसीलिए आप अपने इंस्टा (Bio) पर ध्यान देना बहोत जरूर है
 Bio को Optimize करना मतलब अपने Bio में ऐसे शब्दों का इस्तिमाल करे जिसके वजह से आप के अकाउंट पर आया व्यक्ति आप के अकाउंट को फॉलो किये बिना जाना नहीं चाहिए !
Bio को Optimize करने तरीके हम ने निचे प्रदान किये है जिसे आप ध्यान से पढ़े और कोशिश करे अपने Bio को इस तरह से लिखे
एक अच्छा बायो आपके प्रोफाइल को Professional और Attractive बना सकता है और यही रणनीति लोगों को यह निर्णय लेने में मदद करता है कि वे आपको फॉलो करें या नहीं।
अगर आप एक व्यवसाय चलाते हैं, तो बायो में अपनी सेवाएं, स्किल्स, और उपलब्धियों का उल्लेख करें। जिस से उपभोक्ता को आपके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।
बायो में आप वेबसाइट, ब्लॉग, या किसी अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक जोड़ सकते हैं। जो आप के प्रोफाइल की गुणवत्ता बढाती है
बायो में अपने प्रोफाइल से जुड़े हैशटैग्स और अन्य यूजरनेम शामिल करे इससे आपके प्रोफाइल की खोज योग्यता बढ़ती है (आप अपने ब्रांड का हैशटैग्स को भी जोड़ सकते है)
ध्यान दे बायो में एक कॉल टू एक्शन शामिल करें, जैसे “फॉलो करें”, “हमारी वेबसाइट देखें”, या “हमसे संपर्क करें जिस से लोग आप से डायरेक्ट जुड़ सकते है वही व्यापार के लिए यह विकल्प बहोत महत्वपूर्ण है
अपने बायो को और भी आकर्षक और रोचक बनाने के लिए स्पेशल करैक्टर्स और इमोजी का उपयोग करे जो आप के बायो को अधिक आकर्षित बनाती है
बायो में कीवर्ड्स का उपयोग करें, जिससे आपका प्रोफाइल इंस्टाग्राम सर्च में आसानी से मिल सके | यह एक SEO तकनीक है इसके बारे में आप को पता होना जरूरी है

उदाहरण के लिए निचे दिए इंस्टाग्राम के बायो को आप देख सकते है :


Insta bio 1


8) Follow और Follow Back का इस्तिमाल करे

जब किसी भी उपभोक्ता का इंस्टाग्राम पर फ्रेश (New) अकाउंट बनता है तब उनके प्रोफाइल पर ज्यादा follower’s नहीं बनते है ! ऐसे में इंस्टा पर फोल्लोवेर्स बढ़ाना एक मुश्किल काम होता है !

ऐसे में एक सीक्रेट जिसका इस्तिमाल ज्यादातर लोग करते है जिसे Follow और Follow Back कहते है ! इस ट्रिक से आप तुरंत अपने प्रोफाइल पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते है

तुरंत फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप को निचे दिए स्टेप को ध्यान से पढ़ना होगा

  1. इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करे
  2. पॉपुलर सेलिब्रेटी या क्रिएटर के फैन पेज में चले जाये जैसे ” सलमान खान
  3. अब सलमान खान को फॉलो करने वाली लिस्ट को ओपन करे
  4. और उन्हें हल ही में फॉलो किये 20 लोगों को फॉलो कर दीजिये
  5. उसके बाद दूसरे सेलिब्रेटी या क्रिएटर के अकाउंट में जाकर उनके फ्रेश Followers को फॉलो करे

इस तरह से Unknow व्यक्तिओ को Follow करने से कुछ ही समय के बाद आप को उनका Follow back मिल जाता है ! यह एक बहोत लोकप्रिय ट्रिक है जिसे इंस्टाग्राम पर बहोत इस्तिमाल किया जाता है

ध्यान दे : दिन में मात्र 50 से 60 लोगों को ही फॉलो करे ! अन्यथा बार बार फॉलो करने से Invalid Activity के कारन आप का अकाउंट ब्लॉक हो सकता है

 

9) इंस्टाग्राम पर Ads campaign चला कर जल्दी Follower बढ़ाएं 

जी हाँ यदि आप Instagram पर जल्दी follower बढ़ाना चाहते है तो इंस्टाग्राम पर Ads campaign चलाना सब से बढ़िया तरीका है

कही बार आप ने देखा होगा ! आप लगातार पोस्ट पब्लिश करने के बाद भी आप के वीडियो या फोटो वायरल नहीं होते है जिसके कारन आप को जितने चाहिए उतने Follower नहीं मिल पाते है !

ऐसे में इंस्टाग्राम के मदत से आप विज्ञापन चलाकर जितने चाहिए उतने फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है ! अक्सर आप ने देखा होगा इंस्टा पर बहोत सारे रील या फोटो Sponsored नाम से आप के सामने अचानक से आते है !

Instagram ads kaise chalaye

 

और यदि आप को वह कंटेंट पसंत आता है तो आप उसे लाइक, कमेंट या फॉलो करते है ! और इस तरह सामने वाले क्रिएटर या ब्रांड को अपना एक रियल फॉलोअर्स प्राप्त हो जाता है

इंस्टाग्राम पर Ads चलाने के लिए आप को इंस्टाग्राम को भुगतान करना पड़ता है और Instagram आप के दिए भुगतान के अनुसार लोगों तक आप के प्रोफाइल को शेयर करने का प्रयास करता है

 

इंस्टाग्राम पर विज्ञापन (एड्स) चलाने के कई फायदे

  1. इंस्टाग्राम के अरबों Active उपभोक्ता हैं, जिससे आप को विविध ऑडियंस तक पहुंचने का मौका मिलता है। वही आप Ads के मदत से अलग-अलग आयु वर्ग, रुचियों और भौगोलिक स्थानों के लोगो को अपनी एड्स दिखा सकते है
  2. इंस्टाग्राम में अलग अलग प्रकार के विज्ञापन के फॉर्मेट उपलब्ध है जैसे फोटो एड्स, वीडियो एड्स, कैरोसेल एड्स, स्टोरी एड्स, और शॉपेबल पोस्ट्स आप अपने जरूरत के अनुसार विज्ञापन चला सकते है
  3. इंस्टाग्राम पर उच्च एंगेजमेंट रेट्स होते हैं मतलब जिस पोस्ट पर अधिक एंगेजमेंट है वह पोस्ट वायरल होता है । इंस्टाग्राम Ads के मदत से आपके पोस्ट पर अधिक लाइक्स, कमेंट्स और शेयर हो सकते हैं।
  4. इंस्टाग्राम एड्स विभिन्न बजट्स के साथ उपलब्ध है । आप अपने बजट के अनुसार विज्ञापन चला सकते हैं। इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ाने के लिए आप कम से कम 80 रूपए का रिचार्ज कर सकते है
  5. इंस्टाग्राम एड्स के माध्यम से आप सीधे अपने ग्राहकों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। उनके व्हाट्सप्प नंबर प्राप्त कर सकते है वही फीडबैक भी प्राप्त कर सकते है
  6. इंस्टाग्राम आपको एड्स का एनालिटिक्स और रिपोर्टिंग प्रदान करता है। आप देख सकते हैं कि आपके विज्ञापन कितने लोगों तक पहुंचे, कितनी क्लिक्स मिलीं, और कितने कन्वर्ज़न हुए। जिस से आप अंदाज लगा सकते है आप के भुगतान किये पैसे से कितने Follow आप को मिले है और उनका रिपोर्ट क्या है

इन सभी फायदों को देखते हुए, इंस्टाग्राम पर एड्स चलाना एक प्रभावी तरीका हो सकता है जिसके मदत से आप सही ऑडियंस तक पोहच सकते है और अपने इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ा सकते है

 

इंस्टाग्राम में Fake Follower कैसे बढ़ाएं 

आज सभी को अपने अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए परंतु जिन्हे इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने का तरीका पता है वही अपने प्रोफाइल पर फॉलो बढ़ाने में कामयाब रहते है

और जिन्हे पता नहीं उनके प्रोफाइल पर followers नहीं बढ़ते है !

ऐसे में कही बार आप ने YouTube या किसी Ads में देखे होंगे जहा बताया जाता है 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए या एक क्लिक में 5000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे पाएं।अदि

तो यह सब नकली फॉलोअर्स होते है ! जहा आप एक दिन में चाहिए उतने फॉलोअर्स बढ़ा सकते है

लेकिन हम हमारे सभी पाठकों को यही सहला देंगे की Fake Followers का इस्तिमाल ना करे क्यों इसके कारन आप का Account Suspend हो सकता है |

वही यह नकली Followers होने के कारन आप के अकाउंट का एंगेजमेंट रेट्स भी कम हो जायेगा !

और आप का प्रोफाइल डेड हो जायेगा मतलब फेक Followers का इस्तिमाल करने के बाद आप जभी अपने प्रोफाइल पर पोस्ट अपलोड करोगे तब वह कभी भी वायरल नहीं होगा !

क्यों की उन नकली Followers से आप को किसी भी तरह का एंगेजमेंट नहीं मिलेगा जिसके कारन धीरे धीरे आप का अकाउंट पूरी तरह से डेड हो सकता है

परंतु नकली Followers कुछ फायदे भी है जैसे की यदि आप के अकाउंट में ज्यादा फालोअर है तो रियल फालोअर आप के प्रोफाइल पर ज्यादा FAN फोल्लोविंग है “यह सोच कर आप को फॉलो करती है|  जिसका आप को फायदा हो सकता है ! क्यों की उन्हें नहीं पता है की आप के Followers कैसे है

आज भी इन नकली फॉलोअर्स का बढ़ाने व्यापार जोरो से चल रहा है ! कही सारे कंपनी उपभोक्ता से शुल्क लेकर उनके अकाउंट पर नकली फॉलोअर्स भेजती है और उनके इंस्टाग्राम के Following को बढ़ाते है

यदि आप भी किसी भी कारन अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर Fake Follower बढ़ाना चाहते है तो निचे दिए टूल का इस्तिमाल कर सकते है जो बिलकुल फ्री है

MrinstaVisit Now 
FamoidVisit Now 
SocialfollowVisit Now 
EasygetinntaVisit Now 

 

Instagram AI से Follower बढ़ाए

AI का फुल फॉर्म Artificial intelligence है और आज सभी जगह AI का इस्तिमाल किया जा रहा है ! क्यों की AI के मदत से हम घंटो का काम चुटकी में कर सकते है

हम ने इस लेख में जाना इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए प्रोफाइल को सही तरह से optimize करना बहोत जरूरी है वही ट्रेंडिंग हैशटैग के मदत से हम हमारे पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहचा सकते है

तो ऐसे में हम प्रोफाइल Optimize करना और ट्रेंडिंग हैशटैग खोजने के लिए AI का इस्तिमाल कर सकते है ! आज AI के लिए ChatGpt सब से ज्यादा लोकप्रिय टूल है जो बिलकुल फ्री है

वही AI इतना स्मार्ट हूआ है की आप AI टूल के मदत से वीडियो और फोटो बनाकर भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है ! आज हजारो Fake influencers वीडियो इंस्टाग्राम में ट्रेंड कर रहे है जिनके लाखो में Followers है

तो कहने का मतलब है की जिस तरह से टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है उसी तरह से आप को बढ़ते टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल करना आना चाहिए ! और आज AI का जमाना है तो आप को AI के मदत से अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को ग्रोथ करना आना चाहिए

 

हम आप के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Help करेंगे

इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने के सभी तरीके हम ने जाना ! लेकिन यदि आप को यह तरीके समझ नहीं आये या आप को तकनीकी जानकारी का ज्ञान नहीं है तब आप हम से जुड़कर फ्री में अपने इंस्टा के फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है |

उसके लिए आप को निचे दिए स्टेप को ध्यान से पढ़ना होगा

  • सब से पहले इस लेख को ध्यान से पढ़िए और इंस्टाग्राम के Algorithm को समझने की कोशिश करे
  • इस वेबसाइट को फॉलो करे और अपने दोस्तों के साथ सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करे
  • यह दो स्टेप पुरे होने के बाद अपनी Instagram-id निचे कमेंट में शेयर करे
  • इंस्टा की ID देते समय सही से जांच करे और कुछ दिन इंतजार करे हम आप के अकाउंट पर आटोमेटिक Followers बढ़ना शुरू हो जायेंगे

 

FAQ :

सवाल : 5 मिनट में फ्री में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे पाएं

यह संभव नहीं है ! यदि आप फेक फॉलोअर्स पाना चाहते है तो हम ने उप्पर Fake Followers increase करने के कुछ टूल के नाम बताये है उसके मदत से आप नकली फॉलोअर्स पा सकते है ! वही यदि आप के पास लाखो रुपये का बजट है तो आप Ads चला कर ज्यादा रियल फॉलोअर्स ले सकते है

सवाल : 1K में कितने फॉलोअर्स होते है

सोशल मीडिया में 1K का मतलब 1 हजार ऐसे होता है

सवाल : फ्री में फॉलोवर्स बढ़ाने वाले ऍप का नाम क्या है

Real Followers and Likes, Get Followers, Insta Followers Via Tag, Get Likes, Instant Follower

सवाल : क्या इंस्टा पर नियमित स्टोरी ऐड करने से फॉलो बढ़ते ह

हाँ ! यदि आप रोजाना नियमित स्टोरी ऐड करते है तो प्रोफाइल का एंगेजमेंट बढ़ता है जिसके कारन Follow भी increase होते है

सवाल : ख़रीदे हूए फॉलोअर्स किसी काम के होते है

यदि आप किसी एजेंसी से फॉलोअर्स खरीद रहे है तो उसका आप के प्रोफाइल को किसी भी तरह से फायदा नहीं होगा क्यों की वह फॉलोअर्स एक्टिव नहीं होते है जिसके कारन आप की एंगेजमेंट कभी नहीं बढ़ेगी ! बस वह आप के प्रोफाइल में नाम के फॉलोअर्स बने रहेंगे

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने Instagram par Followers kaise badhaye के बारे में जाना और समझा की Instagram पर Follower बढ़ाना काफी आसान होता है मात्र आप को सही तरीका और स्टेप पता होना जरूरी है

यदि आप के पास सही तरीका और स्ट्रेटेजी होगी तो आप आसानी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है

ऊपर हम ने A से लेकर Z तक पूरी जानकारी शेयर की है ! जिसका इस्तिमाल कर के आप अपने प्रोफाइल को ग्रोथ कर सकते है

वही चाहिए तो आप अपने प्रोफाइल को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सप्प पर शेयर कर के भी कुछ फॉलो प्राप्त कर सकते है

ध्यान देने वाली बात यह है की “Instagram के Follow बढ़ाने के लिए किसी भी शॉर्टकट का इस्तिमाल ना करे और सही तरीके है उनका इस्तिमाल करे और लगातार मेहनत करे !

हमारे द्वारा शेयर किया लेख यदि आप को पसंत आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !

और इस लेख संबंधित कोई भी सवाल आप के मन में होगा तो निचे कमेंट में बताये हम आप के सवाल का जरूर जवाब देंगे ! इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप का दिल से शुक्रिया

Leave a Comment