Hindi Typing Chart A to Z | कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट PDF डाउनलोड

आज के लेख में हम Hindi Typing Chart A to Z और हिंदी टाइपिंग के लिए जरूरत पड़ने वाले PDF डाउनलोड के बारे चर्चा करेंगे

आजकल हर तरह के नौकरी के लिए में Typing Test ली जाती है, जिससे अब हर कोई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालें अभ्यर्थी कंप्यूटर टाइपिंग सीखना चाहते है।

क्या आपको पता है “लगभग हर तरह के सरकारी कार्यालय में Hindi typing chart से सभी तरह के काम की जाती है

इसके साथ ही कुछ निजी संस्था, पब्लिकेशन में भी हिन्दी टाइपिंग के जरिये ही अलग-अलग कामों के बारें में हिन्दी में कंप्यूटर पर लिखकर उसका डाटा बनाया जाता है

इस बात को आपको ध्यान में रखनी होगी कि किसी भी भाषा में कंप्यूटर टाइपिंग सीखने के लिए उसमें अधिक प्रैक्टिस (अभ्यास) की जरूरी होता है। जिसके जरिये ही आप Fast Typing सीख सकते है।

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात यह है की जब आप English Typing Test देते है तब उसमें अधिक स्कोर बना सकते है, लेकिन जब आप Online Hindi Typing से यह काम करते है तब आपकी टाइपिंग स्पीड धीमी हो जाती है,

जिसका कारण यह है कि हम सभी के दिमाग में इंग्लिश कीबोर्ड के हर लेटर अच्छे से याद है ! और यह भी पता है कि वह लेटर कीबोर्ड के किस जगह पर है

बाजार में अधिकतर इंग्लिश कीबोर्ड ही मिलती है, लेकिन कुछ ही मात्रा में हमें Hindi Keyboard देखने को मिलती है, और वह भी बहोत मुश्किल से मिलती है

इसलिए अधिकतर लोग इंग्लिश कीबोर्ड के जरिये ही हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहते है

यदि आप भी उसमें से एक है जो इंटरनेट से Hindi Typing Chart डाउनलोड कर के A to Z हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते है

तब आप को इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए क्यों किस इसमें हम ने हिंदी टाइपिंग चार्ट के बारे में विस्तार में जानकारी साझा की है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Hindi Typing Chart A to Z

 

Hindi Typing Chart A to Z (PDF Download)

अक्सर जब आप हिन्दी टाइपिंग सीखना चाहते है तब इंग्लिश कीबोर्ड को हिंदी टाइपिंग के लिए इस्तिमाल करना मुश्किल होता है क्यों की इंग्लिश कीबोर्ड पर इंग्लिश अक्षर होते है इसीलिए

एक अच्छे हिन्दी टाइपिंग सीखने और टाइपिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको Hindi Typing Keyboard Chart Download कर के इंग्लिश कीबोर्ड के Key पर आने वाले हिन्दी के अक्षर के बारें जानने की अवश्यकता होती है।

जैसे-जैसे आप प्रैक्टिस करते जाते है वैसे-वैसे भी आपको हर key पर आने वाली हिन्दी वर्णमाला के अक्षर याद होने लग जाते है

लेकिन जब आप इसके शुरुआती दिनों में होते है हिंदी टाइपिंग चार्ट की जरूरत होती है | जिसे प्रिंट करके अपने कंप्यूटर स्क्रीन के सामने वाली दीवार पर चिपका देनी चाहिए,

जिससे आप जब भी उसे भूले वहाँ से देखकर टाइपिंग की प्रक्रिया को जारी रख सकते है।

देखिये कीबोर्ड के हर key में हिन्दी वर्णमाला के दो-दो अक्षर या मात्रा छुपी हुई रहती है ! जिसका अलग-अलग जगहों पर लगाने वाली मात्रा के लिए Shift बटन की मदद ली जाती है

हिन्दी में कंप्यूटर पर कुछ भी लिखने के लिए कई तरह के Hindi fonts मौजूद है, लेकिन उनमें से Kruti Dev Font और Mangal Font ही सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है

अगर उन्हे इनमें से किसी एक का चुनाव करनी हो तब वह ज्यादतर Krutidev font का ही करते है,

क्योंकि इसके कई वर्जन मौजूद है जिसका लिखावट काफी शानदार और अच्छी दिखती है।

हम आपको सुझाव देंगे कि आप हमेशा हिन्दी टाइपिंग में kruti dev 10 font का ही इस्तेमाल करें। जिससे आप जल्द ही इस भाषा में टाइप करने के बारें में प्रक्रिया को समझ जाते है।

अगर आप भी इंटरनेट पर Hindi typing के लिए A to Z chart pdf download करने के बारें में सर्च कर रहें है | तब हम आगे आपको कई तरह के हिन्दी टाइपिंग चार्ट देने की कोशिश करेंगे

जिसमें सभी प्रकार के स्वर वर्णमाला, मात्रा, व्यंजन वर्णमाला key के बारें में अलग-अलग कोड की लिस्ट होगी।

इसके लिए सबसे पहले नीचे दी गई चार्ट को देखें, जिसमें आप पाएंगे कि हर English key के हर key में हिन्दी वर्णमाला के दो-दो शब्द है।

ऊपर वालें हम Upper key और नीचे वालें को Down या Bottoms key कहते है।


Kruti dev Hindi Typing Chart


आपको अगर ऊपर दी गई अक्षर को टाइप करनी होगी तब उसके लिए कीबोर्ड के Shift बटन के साथ उस key को प्रेस करनी होगी।

कंप्यूटरमें हिन्दी टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले फॉन्ट वालें ऑप्शन मे जाकर krutidev नाम की फॉन्ट को सेलेक्ट करनी होगी।

अगर आपके पास इस तरह का फॉन्ट नही है तब आप नीचे दी गई बटन पर क्लिक कर के Kruti dev hindi font download कर सकते है।

Download Krutidev Hindi Font

 

Kruti Dev Hindi Typing Code Chart 

कंप्यूटर में हिन्दी में टाइपिंग करने के लिए हर हिन्दी अक्षर का Specific code या नंबर होती है।

जिसे लिखने पर उस कोड से हिन्दी का जो भी अक्षर होता है उसे लिखा जा सकती है। वैसे तो आप कई तरह से हिन्दी टाइपिंग कर सकते है

जिसमें कोड, लेटर का इस्तेमाल कर सकते है। इस लेख में आपको हर तरह की जानकारी मिलने वाली है।

निचे दिये गये सभी कोड को प्रेस करने के लिए ALT बटन की मदद लेनी होती है। नीचे हमने कृति देव की टाइपिंग स्पेशल कोड की PDF प्रदान की है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।


Hindi Typing Chart Download PDF


special code

 

कृति देव हिंदी फॉण्ट स्वर वर्णमाला 

हिन्दी में वर्ण दो प्रकार की होती है स्वर और व्यंजन वर्ण । स्वर वर्णमाला में इसकी शुरुआत से लेकर अ: तक होती है। जिसे कंप्यूटर पर लिखने के लिए आपको स्पेशल कोड या key की जरूरत पड़ती है।

आप के जानकारी के लिए हम ने नीचे स्वर वर्णमाला की का लिस्ट प्रदान की है इसे जरूर चेक कर लेना

KEYअक्षरKEYअक्षर
vvk
bbz
malt+0197
,
,svks
vkSvaअं
v%अ:

 

कृति देव हिंदी Font व्यंजन वर्णमाला कीज

इसकी शुरुआतसे लेकर ज्ञ तक होती है। इसके पास हिन्दी वर्णमाला के सबसे ज्यादा अक्षर है। नीचे आप इसके लिस्ट को देख सकते है:

Keyअक्षरKeyअक्षर
D[k
x?k
Alt+0179p
Nt
>Alt+0180
VB
M<
.kr
Fkn
/ku
iQ
cHk
e;
jy
o“k
‘kl
g{kक्ष
=त्रKज्ञ

 

Kruti Dev Hindi Font मात्रा KEY 

हिन्दी भाषा में हर अक्षर पर शब्द के अनुसार अलग-अलग ” मात्रा का प्रयोग की जाता है ! जिससे किसी एक शब्द का निर्माण होता है।

इसके बिना हम हिन्दी के अधिकतर शब्दों को पूर्ण नही कर सकते है। इन सभी मात्रा key लिस्ट नीचे दी गई है :

Keyअक्षरKeyअक्षर
kfि
hq
w
sS
kskS
a%
Alt+0161Alt+0130
Alt+0200ींAlt+0199ि

 

Hindi Typing Book PDF Download 

हम आपके साथ एक Hindi Typing Book साझा कर रहें है | जिसमें हर तरह के हिन्दी फॉन्ट के बारें में बताया गया है

साथ ही कंप्यूटर पर हिन्दी में लिखने के बारें में हर तरीका को बारीकी से समझाया गया है | आप भी अगर इसे सीखना चाहते है, तब आपको यह किताब अवश्य पढ़नी चाहिए।


Typing Book


इस कंप्यूटर टाइपिंग बूक में हिन्दी टाइपिंग के बारें में बेसिक से जानकारी अपनी भाषा में बताई गई है।

जिसकी मदद से आपको हिन्दी टाइपिंग सीखने में एक नई टूल की मदद मिल सकती है। जिसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करें।

Download Hindi Typing Book

 

English to Hindi Typing Chart

अगर आप चाहते है कि हम इंग्लिश में लिखे और वह हिन्दी में कन्वर्ट हो जाएँ। तब इस तरह के फॉन्ट को इन्सक्रीपटेड कीबोर्ड की मदद से लिखते है।

निचे हम इस तरह के devnagri | remington | Unicode | keyword layout शेयर कर रहें है।


English keyboard


इसके कीबोर्ड लेआउट में आप नोटिस करेंगे कि जिस तरह से हम लोग अपनी शुरुआती कक्षा में [ अ आ इ ई उ ऊ ] पढ़ें थे ठीक उसी प्रकार इसमें भी शब्द दी हुई है।

जिसमें स्वर वर्ण की मात्राएं बायें हाथ के उंगली के इधर दी हुई है तो वही व्यंजन वर्ण की सभी मात्राएं दायें हाथ की ओर है।

जिससे दोनों हाथ एक तय लय मे बंध जाती है ! जिससे कंप्यूटर पर टाइपिंग करने में आसानी होती है।

हम नीचे इस कीबोर्ड लेआउट के कुछ अक्षर विशेषता देखने वालें है, जिससे आप इसे अच्छी तरह से समझ सकते है:

हिंदी अक्षरबटन (KEY)
क,ख और ग,धयह अक्षर अंग्रेजी कीबोर्ड के K और I बटन पर लिखी हुई है
त, थ और द, धयह अक्षर Lऔर O बटन में मौजूद है।
च, छ और ज झयह अक्षर कीबोर्ड के ;P बटन पर उपलब्ध है
ट, ठ और ड,ढयह अक्षर कीबोर्ड के ‘[ में लिखी हुई है
प, फ और ब, भयह अक्षर इंग्लिश कीबोर्ड के बायें ओर H और J पर है
र, ह और क केयह कबोर्ड के बाई ओर Jऔर U बटन मौजूद है।
अ अ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ अं अःयह इंग्लिश कबोर्ड D, X D_ पर उपलब्ध है
इ, ईयह कबोर्ड F और R पर उपलब्ध है
उ, ऊयह अक्षर कबोर्ड G और T पर उपलब्ध है
ए, ऐयह कबोर्ड S और W पर उपलब्ध है
ओ, औयह अक्षर इंग्लिश कीबोर्ड के A और Q पर उपलब्ध है

इन सभी keyboard के key को याद करने में कुछ ही मिनट का समय आपको लग सकता है

लेकिन आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि अगले बड़े अक्षरों के लिए आपको हमेशा Shift बटन का इस्तेमाल करते रहना होगा

जिसके बाद ही वह शब्द या अक्षर आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी ।

 

Kruti Dev हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट PDF डाउनलोड 

इंटरनेट पर यह सवाल बहुत बार सर्च किया जाता है, जिसमें लोग जानना चाहते है कि इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें 

यदि आप भी टाइपिंग सीखने के लिए कृतिदेव हिंदी टाइपिंग चार्ट को डाउनलोड करना चाहते है ” तब नीचे दी गई कृतिदेव चार्ट को प्रिंट करके अपनी हिन्दी टाइपिंग अभ्यास को जारी रख सकते है।


Kruti dev Hindi Typing


हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे | Typing Speed बढ़ाने के तरीके 

देखिये टाइपिंग सीखने के लिए आपको मेहनत की बहुत आवश्यकता पड़ती है। ऐसा बिल्कुल भी नही है कि आप दूसरों द्वारा बताई गई कुछ ही दिनो या महिना में इसे सीख सकते है।

आप हिन्दी टाइपिंग कितना जल्द सीखना चाहते है वह आप पर ही पूरा निर्भर करती है।

आप जितना अधिक मेहनत करेंगे आपको उतना ही अधिक अपनी गलती को सुधारने का मौका मिलेगा ।

जैसे-जैसे आप हिन्दी टाइपिंग में गलती करते जायेंगे, वैसे-वैसे ही आप उससे सीखते भी जायेंगे और एक समय ऐसा आयेगी, जब आप टाइपिंग की गलतियों से बचते चले जाते है।

यह भी बात आपको ध्यान में रखना होगा कि इंग्लिश टाइपिंग से बहुत ज्यादा हिन्दी टाइपिंग सीखने में मेहनत लगती है,

क्योंकि इंग्लिश में सिर्फ हमें लेटर ही लिखनी होती है, लेकिन हिन्दी भाषा में मात्रा, छोटा शब्द, बड़ा शब्द इत्यादि चीजों का भी ध्यान रखनी होती है।

जिससे आपको अपनी हिन्दी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए और अधिक प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी।


typing master


फिर भी नीचे कुछ तरीका के बारें में बताई गई है, जिसे फॉलो करके अपनी हिन्दी टाइपिंग की बेसिक लेवल से शुरुआत कर सकते है :

  • ऊपर में जितना भी Hindi Typing Chart दी गई है आप उसे डाउनलोड कर लें और उसे अपनी कंप्यूटर स्क्रीन के दीवार के सामने चिपका दें। जिससे आपसे जब भी गलती होगी या कोई भी key को भूल जाते है वहाँ से तुरंत देख सकते है।
  • आपको एक अच्छे हिन्दी टाइपिस्ट बनने के लिए और इसे जल्द सीखने के लिए हर दिन कम से कम 2 घंटे की टाइपिंग प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी। आप जितना अधिक इस पर प्रैक्टिस करेंगे, उतना ही अधिक सीखते जायेंगे।
  • जब भी टाइप करना शुरू करें, तब अपनी दोनों हाथों की मदद लें। जिसमें आपकी Left Hand ASDF key पर और Right Hand JKL; पर होनी चाहिए इसके साथ ही दोनों हाथो की अंगूठा को बड़ी वाली Space बटन पर रखें।
  • इसके साथ ही फास्ट टाइपिंग करने के लिए आपको यह भी ध्यान में रखनी होगी कि उसके लिए Shortcut key का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। जिससे आप कम समय में अधिक से अधिक शब्द लिख सकते है।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह याद करनी होगी कि कीबोर्ड के कौन-से बटन पर हिन्दी के कौन-सी अक्षर आती है और उसका special character code क्या है।
  • अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए India Typing, Typing Baba जैसी बेहतरीन वेबसाइट पर जाकर टेस्ट के रूप में अपनी प्रैक्टिस कर सकते है।
  • टाइप करते समय अपनी स्क्रीन पर ध्यान दें, और कीबोर्ड को देखने से बचें। इस तरह से स्क्रीन पर ध्यान केंद्रित करने से आप के टाइपिंग की स्पीड को अधिक गति प्राप्त होगी
  • इंटरनेट पर कई तरह के ऑनलाइन टाइपिंग गेम्स भी होते हैं जो मजेदार तरीके से आपकी स्पीड और एक्युरेसी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं

इन तरीकों को नियमित रूप से इन तरीको को अपनाने से आपकी टाइपिंग स्पीड में सुधार होगा और आप अधिक तेज़ी से टाइप कर पाएंगे।

 

FAQ :

सवाल : कंप्यूटर हिन्दी टाइपिंग बूक

इस ब्लॉग पोस्ट में हिन्दी टाइपिंग सीखाने में मदद करने वाली एक किताब के बारें में बताया गया है और उसका डाउनलोड लिंक भी प्रदान की है ! जिसमें बेसिक लेवल से टाइपिंग के बारें में बताया है । आप उस बूक की भी मदद ले सकते है या फिर इंटरनेट पर टाइपिंग संबन्धित कई बूक आपकी अपनी भाषा में उपलब्ध है।

सवाल : मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कैसे करें

हर हिन्दी टाइपिंग सीखने वालें लोगों के पास कंप्यूटरया लैपटॉप नही होती है आप भी उनमें से एक है तब आप मार्केट से एक Keyboard और एक OTG ले सकते है जो 300 रुपया के आस-पास दोनों चीज आ जाएगी। जिसे अपने मोबाइल में कनेक्ट करके किसी भी वर्ड ऐप में अपनी प्रैक्टिस को जारी रख सकते है।

सवाल : कंप्यूटर में हिन्दी में टाइप कैसे करें

देखिये आपके पास कंप्यूटरमें हिन्दी टाइप करने के दो ऑप्शन है। पहली ऑप्शन कृतिदेव जैसे हिन्दी फॉन्ट का इस्तेमाल करते हुये इसे लिख सकते है ” जिसमें आपको बहुत समय भी लग सकता है और दूसरा वही आप जो चीज इंग्लिश में लिखेगे वह हिन्दी में कन्वर्ट हो जायेगी।

जिसे Unicode text कही जाती है। इसके लिए आप Google Hindi Input Tool या Microsoft Hindi Input की मदद ले सकते है। जो बेहतरीन हिन्दी टाइपिंग सॉफ्टवेयर है। जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग करते आ रहें है।

सवाल : हिन्दी टायपिंग के लिए सबसे बेस्ट फॉन्ट कौन-सी है?

अगर आप यह लेख शुरू से पढ़ते आ रहें होंगे तब आपको इसकी जानकारी पहले ही मिल गई होगी, लेकिन फिर भी आपके ध्यान में यह बात नही है तो आपको बताते चलें Best Hindi typing font में Krutidev fonts का नाम सबसे उप्पर आता है

सवाल : हिंदी टाइपिंग में शॉर्टकट कीज़ क्या है

इस तरह के शॉर्टकट कीज़ का इस्तेमाल उस जगह पर होती है जहां हिन्दी के कुछ अक्षरों को हम डायरेक्ट टाइप नही कर सकते है जिसे टाइप करने के लिए Alt Key के साथ Number का उपयोग करते हुये वह अक्षर टाइप की जाती है। जिसकी सूचि ऊपर दी गई है।

सवाल : हिंदी टाइपिंग कितने दिन में सीख सकते है?

जब आप इसकी शुरुआत बेसिक लेवल से करते है तब आपको एक पैराग्राफ लिखने में भी बहुत सारी समय लग सकता है। जैसे-जैसे अपनी अभ्यास को जारी रखते है और इसमें अधिक से अधिक समय देते है तब आप इसे 1 महीने के अंदर सीख सकते है, लेकिन अच्छी टाइपिंग स्पीड के लिए 3 महीने तक का समय लग सकता है।

सवाल : हिंदी टाइपिंग फार्मूला

इसका मतलब हिन्दी टाइपिंग शॉर्टकट कीज़ से है। ऊपर में इस भाषा के सभी फॉर्मूला के लिस्ट और उसकी PDF फ़ाइल दी हुई है। जिसे आप जरूर पढ़ें और याद भी करें। जिससे इसके अभ्यास के दौरान अक्षर खोजने में देरी नही लगे।

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने कंप्यूटर से हिंदी टाइपिंग कैसे करे के बारे में सीखा और समझा की हिंदी टाइपिंग के लिए Hindi typing chart A to Z का होना बहोत जरूरी है

वही आज के लेख में हम ने हिंदी टाइपिंग के लिए सब से ज्यादा इस्तिमाल होने वाले Kruti Dev Font क्या है और कंप्यूटर में Kruti Dev 010 Keyboard PDF डाउनलोड कैसे करे के बारे में भी जाना

और आशा करते है इस लेख के माध्यम से आप हिंदी टाइपिंग की पूरी जानकारी जान चुके होंगे । और इस जानकारी के मदत से वर्तमान तथा भविष्य में हिंदी भाषा में टाइपिंग करना सिख जाओगे

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे अवश्य शेयर करें।

इस लेख संबंधित किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे | इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया

Leave a Comment