जैसे की हम सभी को पता है की Computer एक Electronic Machine है और Electronic चीज़ो की कोई गारंटी नहीं होती है !
इलेक्ट्रॉनिक चीज़ो की गारंटी इसीलिए नहीं होती है क्यों की किसी भी तरह का इलेट्रॉनिक प्रोडक्ट को बनाने के लिए उसमे बहोत तरह के अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक के पार्ट होते है
और वह सभी पार्ट्स एक दूसरे से जुड़े होते है और ऐसे में यदि कोई छोटा भी पार्ट भी ख़राब होता है तो वह प्रोडक्ट काम करना बंद कर देता है !
ऐसे में यदि वह प्रोडक्ट किसी पॉपुलर ब्रांड का हो तो उसे रिपेयर करना संभव होता है ! लेकिन यदि वह इलेट्रॉनिक प्रोडक्ट लोकल चाइना कंपनी का होगा तो उसकी कोई गारंटी नहीं होगी !
केवल भारत में 15% प्रोडक्ट चाइना से हर साल इम्पोर्ट होते है जो एक बहोत बड़ा नंबर है ! और आज हमारे हर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में चाइना के पार्ट्स उपलब्ध है जिसमे कुछ पार्ट्स को हम रिपेयर कर सकते है तो कुछ पार्ट्स को फेकने में ही समझदारी है
यह जानकारी हम इसीलिए साझा कर रहे है ” क्यों की आज हम कंप्यूटर जैसे सब से ज्यादा इस्तिमाल करने वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को रिपेयर करने के बारे में जानने वाले है और यकीन माने यह जानकारी आप को आगे जाकर बहोत उपयोगी साबित होगी
Computer बार बार Restart हो रहा है उसे कैसे रिपेयर करे
आज के समय हमारे जीवन में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल सब से ज्यादा होता है ! बचपन से बच्चो को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है क्यों की भविष्य में कंप्यूटर की जरूरत और भी बढ़ेगी !
शाला, कॉलेजेस, ऑफिस, कंपनी जैसे सभी जगह पर कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तिमाल किया जाता है ! इस्तिमाल ज्यादा होने के कारन कंप्यूटर ख़राब भी बहोत होते है !
ऐसे में छोटे मोठे समस्या के लिए भी हमे ” कंप्यूटर इंजिनीअर को बुलाना पड़ता है | और वह इंजिनीअर हर एक पार्ट को चेक करने के आप से लिए शुल्क लागु करेगा
लेकिन मजे की बात यह है की कुछ बेसिक जानकारी के साथ आप खुद भी आप का कंप्यूटर रिपेयर कर सकते है और यह इंजिनीअर का शुल्क बचाकर समझदारी वाला काम कर सकते है
कंप्यूटर में कुछ प्रॉब्लम बहोत आम होती है जैसे :
- कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट होना
- कंप्यूटर पूरी तरह से बंद होना
- कंप्यूटर से लगातार बीप का आवाज़ आना
इस तरह से कही सारे आम समस्या है जो ज्यादतर कंप्यूटर में हमे देखने मिलती है तो अब इसे रिपेयर कैसे करे यह जानने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और अपना कंप्यूटर खुद रिपेयर करना सीखे
मेरा कंप्यूटर बार-बार रीस्टार्ट क्यों होता है
आज के लेख का मुख्य विषय “कंप्यूटर बार-बार Restart हो रहा है कैसे रिपेयर करे यह है ! और बहोत सारे लोगों का हम से यही सवाल होता है की मेरा कंप्यूटर काम करते करते अचानक से रीस्टार्ट होता है तो इसका कारन और समाधान क्या है !
यदि आप का कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट हो रहा है तो इसके पीछे Hardware और Software की समस्या हो सकती है !
हम एक-एक कर के सभी प्रॉब्लम और उसके समाधान के बारे में विस्तर में जानने की कोशिश करेंगे !
यदि आप के कंप्यूटर में रीस्टार्ट की समस्या है तो आप को निचे दिए सभी पार्ट को ध्यान से चेक करना चाहिए क्यों की इन्ही पार्ट के अंदर कोई समस्या होने के कारन कंप्यूटर में प्रॉब्लम आना शुरू होता है
SMPS (Power Supply)
SMPS का फुल फॉर्म Switched Mode Power Supply होता है ! यह कंप्यूटर को पावर देने का काम करता है ! मतलब आप के कंप्यूटर को जितना Voltage की जरूरत है वह प्रदान करने का काम SMPS का होता है !
जैसे की लैपटॉप को चार्ज करने के लिए हम एडाप्टर (चार्जर)का इस्तिमाल करते है !
उसी तरह कंप्यूटर को पावर देने के लिए हम SMPS का इस्तिमाल करते है फरक मात्र इतना है लैपटॉप में बैटरी होती है और कंप्यूटर में SMPS जो डायरेक्ट पावर Flow करता है
यदि आप का कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट हो रहा है ! तो सब से पहले आप को SMPS को चेक करना जरूरी है ! क्यों यह पावर संबंधित समस्या है !
मतलब यदि आप कंप्यूटर में लगे SMPS में किसी भी तरह की प्रॉब्लम होगी तो वह कंप्यूटर को पावर देने में असमर्थ रहेगी और जिसके वजह से कंप्यूटर स्टार्ट नहीं होगा या बार बार रीस्टार्ट होगा !
इसीलिए यदि आप का कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट हो रहा है तो सब से पहले कंप्यूटर के SMPS को चेक करे ! कंप्यूटर के इस तरह के प्रॉब्लम में 70 % से 80 % परेशानी केवल Power Supply के वजह से होती है
कंप्यूटर के SMPS को चेक कैसे करे
SMPS को चेक करने के लिए SMPS के ATX 24 कनेक्टर पर लगे सभी केबल में से मात्र हरे कलर और काले कलर केबल को किसी तार के मदत से शॉर्ट कर के SMPS को शुरू करना है ! जिस से आप का SMPS शुरू होगा तब आप को उसके FAN पर नज़र रखना है
यदि उसका FAN शुरू बंद हो रहा है ! तो SMPS ख़राब है और इसके वजह आप का कंप्यूटर भी बार बार रीस्टार्ट हो रहा है ! और यदि शॉर्ट करने के बाद भी शुरू नहीं हो रहा है तो SMPS पूरी तरह से ख़राब है
इन दोनों स्तिथि में आप को SMPS को चेंज कर के नया SMPS कंप्यूटर में लगाना होगा जिस से आप का कंप्यूटर शुरू हो जायेगा !
CPU Cooling Fan
SMPS सही तरह से काम करने के बावजूद भी अगर हमारा Computer Restart हो रहा है तो समस्या CPU के Cooling Fan में भी हो सकती है !
जैसे की हम सभी को पता है कंप्यूटर में Cooling Fan का इस्तिमाल Processor के temperature को Control करने के लिए किया जाता है
लेकिन अगर Cooling Fan में ही कोई खराबी हो तो Processor का temperature कंट्रोल में रहने का बजाय Processor का temperature बढ़ना शुरू होता है
और आखिर में प्रोसेसर गरम हो कर कंप्यूटर Restart या Shut Down होता है ! कंप्यूटर रीस्टार्ट प्रॉब्लम से शूटकरा पाने के लिए SMPS के बाद सब से पहले आप को Cooling Fan को चेक करना जरूरी है ! क्यों की Processor का temperature जितना कण्ट्रोल में होगा उतनी आप के कंप्यूटर की लाइफ बढ़ेगी
इसीलिए कंप्यूटर और Processor जितना हो सकता है उतने ठंडे वातावरण में रखने की कोशिश करे
कंप्यूटर का Cooling Fan कैसे चेक करे
कंप्यूटर का Cooling Fan को चेक करने के लिए ! कंप्यूटर को शुरू कर के देखे की Cooling Fan का RPM (Revolutions per minute) सही तरह से काम कर रहा है या नहीं ! मतलब फैन सही तरह से घूम रहा है या नहीं
यदि Fan धीरे घूम रहा है ! या बहोत तेज़ घूम रहा है तो Fan में कुछ तो समस्या हो सकती है ! वही यदि Processor पर लगे FAN के लेग (पैर) डैमेज होंगे ! या कंप्यूटर में बहोत धूल जमा हो गयी तो उसे क्लीन कर के कंप्यूटर को शुरू कर के देखे !
एक सिंपल बात ध्यान में रखे ! कंप्यूटर में धूल, मट्टी कभी जमा होने ना ! दे और Cooling Fan के RPM पर महीने में एक बार चेक करे ! और यदि आप को लग रहा है इस Cooling Fan के वजह से कंप्यूटर ज्यादा गरम हो रहा है या हैंग हो रहा है
तब बेहतर होगा ” कंप्यूटर के Cooling Fan को चेंज कर दीजिये !
Processor (CPU)
कंप्यूटर में प्रोसेसर का मुख्य काम डेटा को प्रोसेस करना होता है | कंप्यूटर में लगे सभी पार्ट को कमांड देने का काम प्रोसेसर करता है इसीलिए प्रोसेसर को कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है !
ऐसे स्तिथि में यदि कंप्यूटर का प्रोसेसर ख़राब होता है तो कंप्यूटर काम करना बंद हो जाता है ! पिछले लेख में हम ने No Display Computer कैसे Repair करे के बारे में जाना था जिस में हम ने प्रोसेसर के महत्त्व को समझाया था !
उसी प्रकार यदि आप का कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट हो रहा है तो इसके पीछे प्रोसेसर का ख़राब होना या ज्यादा गरम होना ” हो सकता है ! जैसे की हम ने जाना प्रोसेसर का temperature जितना ठंडा होगा उतना कंप्यूटर के लिए अच्छा होता है !
परंतु कही बार temperature ज्यादा होने के कारन प्रोसेसर बहोत गरम होता है और वह अचानक से काम करना बंद कर देता है ! जिसके वजह से कंप्यूटर में लगे अन्य पार्ट भी काम करना बंद कर देते है और कंप्यूटर बंद या रीस्टार्ट हो जाता है !
इसीलिए जभी आप का कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट कर रहा है तो SMPS और कूलिंग फैन के बाद प्रोसेसर को चेक करना चाहिए ! यदि प्रोसेसर में कोई समस्या है तो आप का कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट होगा या तो चालू होकर अचानक से Shut Down होगा
कंप्यूटर का Processor कैसे चेक करे
कंप्यूटर का Processor चेक करने का तरीका काफी आसान है ! आप जभी कंप्यूटर शुरू करोगे तो आप को प्रोसेसर पर अपना हाथ रखना है और उसके हिट को महसूस करना है !
यदि प्रोसेसर बहोत गरम हो रहा है या बिलकुल ठंडा है तो इस दोनों कंडीशन में प्रोसेसर ख़राब होने के चांसेस ज्यादा होते है
इसके अन्य कारन भी हो सकते है जैसे कूलिंग फैन के ख़राब होने के कारन प्रोसेसर जयदा गरम हो रहा है वही Motherboard में खराबी होने के कारन प्रोसेसर को पावर नहीं मिल रहा है इसीलिए प्रोसेसर ठंडा है
तो इस प्रकारे हमे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेसर क्यों गरम या ठंडा हो रहा है इसके बारे जानना जरूरी होता है ! परंतु कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट होने के पीछे गरम प्रोसेसर का भी कार्य होता है जिसे हम Troubleshooting कर के फिक्स कर सकते है
Motherboard Problem
कंप्यूटर में लगा मदरबोर्ड कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर पार्ट को एक साथ जोड़ने का काम करता है। यह प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव, और अन्य हार्डवेयर को आपस में जोड़ता है
मदरबोर्ड पर कई महत्वपूर्ण चिप्स और पोर्ट होते हैं जो डेटा के आदान-प्रदान और नियंत्रण में मदद करते हैं। मदरबोर्ड को कंप्यूटर का मुख्य सर्किट कहा जाता है
इस बोर्ड पर ” रजिस्टर, कपैसिटर, कोइल, अलग अलग प्रकार के IC, प्रोग्रामिंग चिप, मोसफेट और स्लॉट होते है | इन सभी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट में से कोई भी पार्ट ख़राब होता है तो मदरबोर्ड में समस्या आना शुरू हो जाती है !
इस बोर्ड के अंदर अलग अलग सेक्शन होते है जैसे RAM सेक्शन, पावर सेक्शन और CPU सेक्शन ! यदि आप का कंप्यूटर बार बार रीस्टार्ट हो रहा है और ऊपर दिए सभी तरीके अपनाने के बाद भी कंप्यूटर रीस्टार्ट हो रहा है
तो आप को motherboard के VRM सेक्शन को चेक करना होगा ! यह सेक्शन Processor को वोल्टेज प्रदान करने का काम करती है ! जिसमे कुछ कपैसिटर, कोइल और चिप का इस्तिमाल होता है
Processor को शुरू करने के लिए 1.2 के आसपास voltage की जरूरत होती है और यह voltage बोर्ड पर लगे VRM सेक्शन से जेनेरेट किया जाता है !
लेकिन यदि इस सेक्शन में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट ख़राब होता है तो VRM सेक्शन पर 1.2 वोलटेज के बदले 2.2V or 2.5V बनना शुरू होता है !
जिसके कारन कंप्यूटर का Processor ज्यादा गरम होना शुरू होता है और गरम होकर यह कंप्यूटर को रीस्टार्ट या बंद कर देता है !
यदि मदरबोर्ड पर इस तरह की शॉर्टिंग की समस्या होगी तो बोर्ड को रिपेयर या रिप्लेस करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है !
कंप्यूटर में लगे बोर्ड को रिपेयर करने के लिए “इलेक्ट्रॉनिक और चिपलेवेल जैसे चीज़ो की जानकारी होना बहोत जरूरी है ! बिना जानकारी के बोर्ड को रिपेयर करना धोकादायक साबित हो सकता है
Operating System
ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर का पार्ट है ! बल्कि हार्डवेयर पर काम करने के पहले आप को सॉफ्टवेयर को चेक करना चाहिए
जैसे की यदि आप के कंप्यूटर में Window 10 या 11 है तो यह विंडो करप्ट होने के कारन भी कंप्यूटर बार-बार रीस्टार्ट हो सकता है
अनवांटेड फाइल, वायरस, विंडोज अपडेट की समस्या और करप्ट विंडो के कारन कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम ख़राब होता है और वह बार बार रीस्टार्ट होना शुरू होता है
यदि सॉफ्टवेयर के कारन आप के कंप्यूटर में समस्या हो रही है तो आप अपने कंप्यूटर में नया विंडो इनस्टॉल करने की जरूरत होगी
कंप्यूटर में विंडो कैसे इनस्टॉल करे इस विषय पर हम जल्द से जल्द लेख इस वेबसाइट पर साझा करेंगे ! जिसे आप जरूर पढ़ना
FAQ :
सवाल : कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट क्यों हो रहा है
गलत तरीके से कॉन्फ़िगर, प्रोसेसर ओवरहीटिंग, पावर सुप्प्लिएर, रैम, वायरस या मैलवेयर संक्रमण, ड्राइवर की समस्या, विंडोज अपडेट की समस्या या हार्डवेयर की समस्या के कारन कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट हो रहा है
सवाल : पीसी क्रैश और रीस्टार्ट क्यों होता रहता है
यदि कंप्यूटर रीस्टार्ट होने के पहले विंडो क्रैश हो रहा है तो आप के विंडो में कोई समस्या है तो आप को अपने विंडो को रिपेयर या रीइंस्टॉल करना चाहिए
सवाल : कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है कैसे चालू करे
यदि हार्डवेयर समस्या के कारन कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है तो कंप्यूटर को रिपेयर कर के चालू किया जा सकता है ! परंतु केबल कनेक्शन के कारन कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है तो आप को कंप्यूटर के सभी केबल को चेक करना जरूरी है
सवाल : डेड कंप्यूटर कैसे रिपेयर करे
डेड कंप्यूटर को रिपेयर करने के लिए आप को चिपलेवेल का प्रशिक्षण लेना जरूरी है ! जिसमे मदर बोर्ड को रिपेयर करना सिखाया जाता है ! Dead कंप्यूटर का बोर्ड रिपेयर कर के कंप्यूटर को शुरू किया जा सकता है
Conclusion
आज के लेख में हम ने Computer बार-बार Restart हो रहा है उसे कैसे Repair करे जैसे विषय पर चर्चा की और समझा की बेसिक तकनीकी जानकारी के मदत से हम खुद हमारा कंप्यूटर रिपेयर कर सकते है !
कंप्यूटर आटोमेटिक बार बार रीस्टार्ट होना यह एक आम समस्या है और इस लेख में दिए जानकारी के मदत से आप इस समस्या से छुटकारा पा ! सकते है
यदि आप वर्तमान तथा भविष्य में फ्री में कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयर करना सीखना चाहते है तो आप को इस वेबसाइट को फॉलो करना चाहिए
क्यों की इस वेबसाइट पर आप को कंप्यूटर से जुडी जितनी सटीक जानकारी मिल सकती है वह अन्य किसी भी जगह नहीं मिलेगी ! इसीलिए इस वेबसाइट को अभी फॉलो करे और आपने दोस्तों के साथ शेयर करे
वही यदि Computer Repairing से जुड़े कोई भी सवाल आप के मन में है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है जिसका हम जरूर रिप्लाई देने ! इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप का तहे दिल से शुक्रिया